SYS vs COV Dream11 बांग्लादेश प्रीमियर लीग Match Prediction, Team News, Playing 11
Published on: Jan 14, 2019 5:37 pm IST|Updated on: Jan 14, 2019 5:37 pm IST
SYS vs COV Dream11 Team|सिल्हेट सिक्सर्स बनाम कोमिला विक्टोरियंस
SYS vs COV Dream11|Who Will Win Today Match
Sylhet January 15 at 6:00 PM
SYS vs COV Match Preview
Bangladesh Premier League के 16वें मुकाबलें में Comilla Victorians की टीम का सामना Sylhet Sixers से होगा। Comilla Victorians की टीम का प्रदर्शन इस सीजन मिलाजुला रहा है।
टीम ने अबतक खेले चार मैचों में दो में जीत दर्ज की है, जबकि इतने ही मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वही, Sylhet Sixers की टीम अपने तीन मैचों में महज एक में जीत दर्ज कर सकी है।
गेंदबाजी है कोमिला की समस्या
Comilla Victorians की बात की जाए तो टीम ने पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। लेकिन गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के चलते टीम को Chittagong Vikings के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
अपने पहले मैच खेल रहे Thisara Perera ने पहले ही मैच में तूफानी पारी खेली थी। Perera ने महज 26 गेंदों में ताबड़तोड़ 74 रन बनाए थे। वही, Ewin Lewis ने भी संयम भरी पारी खेल टीम की पारी को संभाला था।
हालांकि टीम की गेंदबाजी पिछले मैच में बेहद बेदम नजर आयी थी। Mohammad Saifuddin ने अपने चार ओवर में 45 रन लुटाए थे। हालांकि Shahid Afridi ने एक बार फिर किफायती गेंदबाजी के साथ Shahzad का विकेट अपने नाम किया था।
वॉर्नर से सिल्हेट को आस
Sylhet Sixers की टीम इस सीजन अबतक संघर्ष करती हुई नजर आयी है। टीम ने इस सीजन खेलें अपने तीन मैचों में महज एक में जीत दर्ज की है। जबकि दो मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। टीम को अपने पिछले मुकाबले में Dhaka के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
दमदार बल्लेबाजों से सजी Sylhet की बल्लेबाजी महज एक ही मैच में रंग में दिखी है। David Warner अभी तक अपनी लय में नजर नहीं आए है। हालांकि Nicholas Pooran ने जरुर टीम के लिए लगातार रन बनाए है।
SYS vs COV Team News
Afif Hossain, Nasir Hossain, Alok Kapali इस सीजन कुछ खास नहीं कर सकें है। ऐसे में इस मैच में टीम इनकी जगह किसी और को मौका दे सकती है।
Litton Dass इस सीजन अबतक कुछ खास नहीं कर सकें है।
Evin Lewis पिछले मैच में चोटिल हो गए थे। उनके इस मैच में खेलने को लेकर स्थिती स्पष्ट नहीं हो सकी है।
https://www.instagram.com/p/BsnAiFah9TW/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
SYS vs COV Playing 11
Sylhet Sixers Playing 11
विकेटकीपर : Liton Das
बल्लेबाज : David Warner (c), Sabbir Rahman, Nicholas Pooran
ऑलराउंडर : Afif Hossain, Alok Kapali, (Doubt : Alok Kapali, Nasir Hossain)
गेंदबाज : S Lamichhane, T Ahmed, Sohail Tanvir, Al Amin Hossain (Doubt : Mohammad Irfan)
Comilla Victorians Playing 11
विकेटकीपर : Anamul Haque
बल्लेबाज : Tamim Iqbal, Imrul Kayes, (Doubt : Evin Lewis, Ziaur Rahman)
ऑलराउंडर : Shahid Afridi, Liam Dawson, Thisara Perera
गेंदबाज : A Hider Rony, M Saifuddin, Mahedi Hasan
SYS vs COV SQUAD
Sylhet Sixers Squad – Alok Kapali, Sohail Tanvir, Andre Fletcher, David Warner, Mohammad Irfan, Nasir Hossain, Gulbadin Naib, Sabbir Rahman, Nabil Samad, Al-Amin Hossain, Liton Das, Taskin Ahmed, Nicholas Pooran, Fabian Allen, Jaker Ali, Mehedi Hasan Rana, Sandeep Lamichhane, Ebadat Hossain, Afif Hossain, Patrick Brown, Towhid Hridoy
Comilla Victorians Squad – Shoaib Malik, Shamsur Rahman, Evin Lewis, Aamer Yamin, Ziaur Rahman, Abu Hider Rony, Shahid Afridi, Tamim Iqbal, Mohammad Shahid, Imrul Kayes, Steven Smith, Liam Dawson, Anamul Haque, Mohammad Saifuddin, Sanjit Saha, Thisara Perera, Mahedi Hasan, Mosharraf Hossain, Waqar Salamkheil
यह भी पढ़े – AUS all-rounder fit for second ODI vs India
SYS vs COV Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Litton Dass बेहतर विकल्प होगें। Litton बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आते है। साथ ही वो बड़े शॉट्स लगाने का माद्दा भी रखतें है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में David Warner, Nicholas Pooran, ,Evin Lewis सबसे अच्छे विकल्प होगें. Nicholas Pooran ने इस सीजन बेहद शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। वही, Warner ने भी एक अर्धशतकीय पारी खेली है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Shahid Afridi, Liam Dawson सबसे अच्छे विकल्प होगें। Shahid Afrdi ने पिछले दोनों ही मैचों में बेहद किफायती गेदबाजी के साथ विकट चटकाए है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Taskin Ahmed, Sandeep Lamichhane, Mahedi Hasan सबसे अच्छी चॉइंस होगें। Taskin ने पिछले मैच में तीन विकेट अपने नाम किए थे। वही Sandeep Lamichhane ने भी अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।