SDS vs HBH Dream11 बिग बैश लीग Match Prediction, Team News, Playing 11
Published on: Jan 3, 2019 12:06 pm IST|Updated on: Jan 3, 2019 12:06 pm IST
SDS vs HBH Dream11 Team|सिडनी सिक्सर्स बनाम होबार्ट हरिकेंस
SDS vs HBH Dream11|Who Will Win Today Match
Hobart January 04 at 1:45 PM
SDS vs HBH Match Preview
इस सीजन बेहद शानदार फॉर्म में चल रही Hobart Hurricanes की टीम टूर्नामेंट के 19वें मैच में Sydney Sixers से भिड़ेगी। Hobart की टीम ने इस सीजन अबतक खेलें अपने चार मैचों में शानदार जीत दर्ज की है। वही Sydney की टीम भी अपने पिछले दो मैचों में शानदार जीत से आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही है।
अपराजय रहीं है होबार्ट
Hobart Hurricanes की टीम की बात की जाए तो टीम इस सीजन बेहद शानदार फॉर्म में नजर आयी है। टीम ने अबतक खेलें अपने चारों मैचों में शानदार जीत दर्ज की है। टीम का टॉप ऑर्डर चारों मैचों में बेहद शानदार खेला है।
Short और Matthew Wade ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी है। खासतौर पर Wade ने काफी आक्रमक रुप में बल्लेबाजी की है। वही टीम की मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी को कप्तान Goerge Bailey, Alex Doolan, McDernott ने बखूबी तरीके से संभाली है।
वही टीम की गेंदबाजों ने भी टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की है। Jofra Archer हर सीजन की तरह इस सीजन भी बेहद कारगर साबित हुए है।वही युवा गेंदबाज Riley Meredith ने अपनी गेंदबाजी काफी प्रभावित किया है।
सिडनी सिक्सर्स भी शानदार फॉर्म में
Sydney Sixers की टीम ने अपने पिछले दोनों मुकाबलें में जीत दर्ज की है। टीम ने आखिरी मैच में Brisbane Heat को 5 विकेट से मात दी थी। पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेल Moises Henriques ने फॉर्म में वापसी की है। वही Jordan Silk ने पिछले मुकाबलें में भी निचले क्रम में आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी।
वही टीम की गेंदबाजी पर नजर डालें तो Ben Dwarshuis, Tom Currran, Steeve O’keefe ने लगातार अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। खासतौर पर Tom Curran ने भी इस सीजन शानदार लय में नजर आए है।
SDS vs HBH Team News
दोनों टीमों ने इस मैच के लिए अपने अंतिम 13 खिलाडियों की घोषणा कर दी है।
?️times unchanged!
We'll head in to our clash with the Sixers tomorrow night with the same squad of 13: https://t.co/4VGUDF6MIM.#TasmaniasTeam #BBL08 pic.twitter.com/vTaUP1lnPL
— Hobart Hurricanes (@HurricanesBBL) January 3, 2019
SDS vs HBH Playing 11
Sydney Sixers Playing 11
विकेटकीपर : Josh Philippe
बल्लेबाज :Jordan Silk, Daniel Hughes, Jack Edwards, Moises Henriques
ऑलराउंडर :Joe Denly, Steve O’Keefe
गेंदबाज : Tom Curran, Ben Dwarshuis, Sean Abbott, Ben Manenti
? We've named an unchanged squad for tomorrow's @BBL clash with @HurricanesBBL at Blundstone Arena!
Details here > https://t.co/vzc0hXzwNF#smashemsixers #BBL08 pic.twitter.com/O11j0zuk2Z
— Sydney Sixers (@SixersBBL) January 3, 2019
Hobart Hurricanes Playing 11
विकेटकीपर – Matthew Wade
बल्लेबाज – D’Archy Short, George Bailey, Ben McDernott, Alex Doolan
ऑलराउंडर – James Faulkner, Johan Botha, Simon Milenko)
गेंदबाज – Jofra Archer ,Clive Rose , Riley Meredith
SDS vs HBH SQUAD
Sydney Sixers Squad – Sean Abbott, Justin Avendano, Tom Curran, Joe Denly, Ben Dwarshuis, Jack Edwards, Moises Henriques, Dan Hughes , Ben Manenti, Steve O’Keefe, Josh Philippe, Jordan Silk, Greg West.
Hobart Hurricanes Squad – Matthew Wade(c), Jofra Archer, George Bailey, Johan Botha, Alex Doolan, Jake Doran, James Faulkner, Ben McDernott, Riley Meredith, Simon Milenko, David Moddy, Clive Rose, D’Archy Short.
यह भी पढ़े – Nepal Spinner ends Big Bash Stint,to represent sixers in BPL
SDS vs HBH Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Matthew Wade सबसे अच्छे विकल्प होगें। Wade इस सीजन बेहद शानदार फॉर्म में नजर आए है। Wade ने चार मैचों में दो तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली है। वही वो बल्लेबाजी क्रम में भी ऊपर आते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में D’Archy Short, Ben McDernott, Moises Henriques सबसे अच्छे विकल्प होगें। Short इस सीजन भी बेहद शानदार फॉर्म में नजर आए है। वही Henriques ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर James Faulkner, Johan Botha, Tom Curran सबसे अच्छी चॉइंस होगें। Tom Curran ने इस सीजन अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है। पिछले मैच में भी उन्होनें तीन विकेट अपने नाम किए थे। वही Faulkner बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दे सकतें है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Jofra Archer, Riley Meredith, Ben Dwarshuis सबसे अच्छे विकल्प रहेंगे। Jofra Archer ने इस सीजन भी लगातार अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। वही युवा गेंदबाज Riley Dwarshuis अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है।