RCB vs RR Dream 11 Hindi Prediction आईपीएल 2019 Team News Playing 11
Published on: Apr 29, 2019 6:35 pm IST|Updated on: Apr 30, 2019 5:01 pm IST
RCB vs RR Dream 11 Hindi Prediction | रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बनाम राजस्थान रॉयल्स
RCB vs RR Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Indian Premier League 2019
Venue: M Chinnaswamy Stadium, Bengaluru
Date & Time : 30 April 2019, 8:00 PM IST
RCB vs RR Match Preview
आईपीएल के 49वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला होगा. ये मैच आरसीबी टीम अपने होमग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलने वाली है. पिछली बार जब दोनों टीमें आमने-सामने हुई थी.
रॉयल्स से हारी थी आरसीबी टीम
तो, राजस्थान रॉयल्स ने विराट कोहली की टीम को 7 विकेट से हराया था. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 158 रन बनाए थे. टीम की ओर से पार्थिव पटेल ने सबसे ज्यादा 41 गेंदों पर 67 रनों की लाजवाब पारी खेली थी.
बटलर ने खेली थी तूफानी पारी
लेकिन, जोस बटलर ने आरसीबी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया, बटलर ने अकेले 59 रन ठोककर टीम को जीत दिला दी. स्टीव स्मिथ ने 38 रन और राहुल त्रिपाठी ने 23 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली थी. मैच के हीरो श्रेयस गोपाल रहे, जिन्होंने चार ओवर की गेंदबाजी में एक मेडन सहित 12 रन खर्च कर तीन विकेट चटकाए थे.
आरसीबी के पास लाज बचाने का मौका
बहरहाल, दिल्ली कैपिटल्स से हारकर आरसीबी प्लेऑफ़ की रेस से बाहर हो चुकी है. खोने के लिए इस टीम के पास कुछ नहीं है. अब तक आरसीबी को 12 मैचों में सिर्फ चार मैचों में जीत मिली है. जबकि आठ मुकाबले टीम ने हारे है.
निचले पायदान पर है कोहली की टीम
लिहाजा, आठ अंकों के साथ टीम सबसे निचले पायदान पर है. दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स ने 12 मुकाबलों में पांच जीत हासिल की है. 10 अंकों के साथ स्टीव स्मिथ की टीम ने प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है. दोनों टीमों को दो-दो अहम मैच खेलने हैं.
राजस्थान के लिए ‘करो या मरो’ मैच
अगर, ये मैच राजस्थान की टीम हारती है, तो टीम का सफर यहीं खत्म हो जाएगा. स्टीव स्मिथ भी आखिरी बार इस मैच में खेलेंगे. जबकि मार्कस स्टोइनिस भी आरसीबी के लिए अपना अंतिम मैच खेलते नजर आएँगे. चूँकि, दोनों खिलाड़ी विश्वकप की तैयारी के लिए ऑस्ट्रेलिया लौट जाएंगे.
RCB vs RR Team News
दोनों टीमें बेंच स्ट्रेंथ आजमा सकती है. कोहली के पास खोने के लिए कुछ बचा नहीं है.
वहीं, राजस्थान रॉयल्स की टीम हर हाल में जीत दर्ज करने के लिए उतरेगी. रॉयल्स में बदलाव की संभावना कम है.
RCB vs RR Squad
Royal Challengers Bangalore:
Parthiv Patel (wk), AB de Villiers, Tim Southee, Virat Kohli (c), Umesh Yadav, Moeen Ali, Yuzvendra Chahal, Colin de Grandhomme, Pawan Negi, Gurkeerat Singh Mann, Akshdeep Nath, Milind Kumar, Marcus Stoinis, Navdeep Saini, Shimron Hetmyer, Heinrich Klaasen, Himmat Singh, Mohammed Siraj, Washington Sundar, Shivam Dube, Kulwant Khejroliya, Devdutt Padikkal, Prayas Barman
2 मई के बाद कम हो जाएगा IPL का रोमांच, 17 धाकड़ खिलाड़ी लेंगे टूर्नामेंट से विदा, जानें वजह
Rajasthan Royals:
Ajinkya Rahane (c), Dhawal Kulkarni, Stuart Binny, Steven Smith, Varun Aaron, Jaydev Unadkat, Sanju Samson (wk), Manan Vohra, Prashant Chopra, Ashton Turner, Ish Sodhi, Krishnappa Gowtham, Rahul Tripathi, Shreyas Gopal, Liam Livingstone, Shashank Singh, Mahipal Lomror, Shubham Ranjane, Oshane Thomas, Riyan Parag, Aryaman Birla, Sudhesan Midhun
RCB vs RR Playing 11
RCB :
Parthiv Patel (wk), Virat Kohli (C), AB de Villiers, Heinrich Klaasen/Shimron Hetmyer, Gurkeerat Mann, Umesh Yadav, Navdeep Saini, Marcus Stoinis, Washington Sundar, Yuzvendra Chahal, Tim Southee/Mohammad Siraj
RR :
Steve Smith (C), Ajinkya Rahane, Liam Livingstone, Sanju Samson (wk), Ashton Turner, Riyan Parag, Stuart Binny, Shreyas Gopal, Jaydev Unadkat, Oshane Thomas, Varun Aaron
RCB vs RR Dream 11 Fantasy Tips
1) श्रेयस गोपाल ने आरसीबी के खिलाफ तीन मैचों में 9 विकेट हासिल किये हैं. इस दौरान उनकी गेंदबाजी औसत लगभग 5.5 की रही है. जबकि इकॉनमी रेट 5 से भी कम की रही है.
2) युजवेंद्र चहल ने अजिंक्य रहाणे को 26 गेंदों में 24 रन देकर तीन बार आउट किया है. वहीं, संजू सैमसन को 27 गेंदों में 23 रन खर्च एक मर्तबा आउट किया है.
3) श्रेयस गोपाल ने विराट कोहली को 8 गेंदें फेंकी है. इस दौरान दो बार गोपाल ने कोहली को आउट किया है. एबी डीविलियर्स को श्रेयस गोपाल ने 27 गेंदों में 3 बार आउट किया है.
4) कृष्णप्पा गौतम भी एक बार विराट कोहली को आउट कर चुके हैं. कोहली ने 27 गेंदों पर 21 रन बनाए हैं.
5) अजिंक्य रहाणे ने आरसीबी के खिलाफ 281 रन बनाए हैं. इस दौरान रहाणे की बल्लेबाजी औसत 50 से उपर की रही है.
6) एबी डीविलियर्स का रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार रहा है. 16 पारियों में उन्होंने 571 रन बनाए हैं.