RCB vs KKR Dream11 Hindi Prediction, आईपीएल 2019, Team News, Playing 11
Published on: Apr 4, 2019 3:14 pm IST|Updated on: Apr 4, 2019 3:14 pm IST
RCB vs KKR Dream11 Team|रॉयल चैंलेंजर बैंगलोर बनाम कोलकता नाइट राइडर्स|RCB vs KKR Match Preview
IPL के 17वें मुकाबलें में Royal Challengers Bangalore की टीम का सामना Kolkata Knight Riders से होगा। Royal Challengers Bangalore की टीम ने अबतक खेले अपने चारों मैच गंवाए है। ऐसे में टीम को इस मैच में अपनी पहली जीत की तलाश होगी।
वही, Kolkata Knight Riders को अपने आखिरी मैच में Delhi Capitals के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम जीत की पटरी पर वापिस लौटना चाहेंगी।
बैंगलोर पहली जीत की तलाश में
Royal Challengers Bangalore की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम ने अबतक खेले अपने चार मैचो में हार का सामना किया है। ऐसे में टीम को इस मैच में सीजन की पहली जीत की तलाश होगी।
Bangalore की बल्लेबाजी इस सीजन बेहद कमजोर नजर आयी है। Virat Kohli, Ab Devilliers , Hetmyer जैसे बल्लेबाज अपने नाम के अनुरुप प्रदर्शन करने में नाकाम रहे है।
वही, टीम की गेदबाजी भी इस सीजन बेहद कमजोर नजर आयी है। Umesh Yadav, Yuzvendra Chahal जैसे अंतरराष्टीय स्तर के गेंदबाज इस सीजन कुछ खास नहीं कर सके है। ऐसे में टीम अपने गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगी।
जीत की पटरी पर वापिस लौटना चाहेंगी कोलकता
Kolkata Knight Riders की टीम को अपने आखिरी मैच में Delhi Capitals के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। सुपर ओवर में पहुंच मुकाबलें में टीम जीत से महज 3 रन दूर रह गई थी। ऐसे में इस मैच में टीम जीत की पटरी पर वापिस लौटना चाहेगी।
टीम की बल्लेबाजी पर गौर किया जाए तो आखिरी मैच में टीम का टॉप ऑर्डर कुछ खास नहीं कर सका था। हालांकि कप्तान Dinesh Karthik और Andre Ruseell ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था। वही, गेंदबाजी में Kuldeep Yadav ने मैच के आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी की थी।
Match Details
Venue – M Chinnaswamy Stadium, Bengaluru
Date&Time – 5th April, 8:00 PM
RCB vs KKR Team News
Nathan Coulter Nile इस मैच में खेल सकते है। वो Moen Ali या Hetmyer की जगह टीम में शामिल हो सकते है।
Harry Gurney Lockie Ferguson की जगह इस मैच मे खेल सकते है।
Kolkata की ओर से Sunil Narine आखिरी मैच में चोटिल होने के चलते नहीं खेले थे।लेकिन वो अब अभ्यास सत्र में गेंदबाजी करते हुए नजर आए है।
Guess who's back ?
He skipped the nets for a day after copping that blow to his shoulder, but it didn't take long for @Russell12A to get back to his regular drills ?#KKRHaiTaiyaar #DreRuss #KorboLorboJeetbo pic.twitter.com/2xBbm4s9QP
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 3, 2019
पिच कंडिशन
Chinnaswamy की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल नजर आती है। हालांकि स्पिन गेंदबाजों को पिच से थोडी मदद जरुर मिलती है।
RCB vs KKR Head to Head
दोनोें ही टीमें आईपीएल मे 23 दफा एक दूसरे के आमने सामने हुई है। जिसमें पलड़ा Kolkata Knight Riders का भारी रहा है। Kolkata ने 14 बार जीत हासिल की है। जबकि 9 बार Royal Challengers Bangalore को जीत मिली है।
RCB vs KKR Playing 11
Royal Challengers Bangalore Playing 11
विकेटकीपर – Parthiv Patel
बल्लेबाज – Virat Kohli, AB Devillers, (Doubt : Shimron Hetmyer )
ऑलराउंडर – Moen Ali, Akshdeep Nath, Marcus Stoinis,
गेंदबाज – Umesh Yadav, Nathan Coulter Nile, Yuzvendra Chahal, Mohammad Siraj
Kolkata Knight Riders Playing 11
विकेटकीपर: Dinesh Karthik
बल्लेबाज: C Lynn, R Uthappa, Nitish Rana, Shubhman Gill
ऑलराउंडर: Sunil Narine, A Russell
गेंदबाज: Kuldeep Yadav, P Krishna, P Chawla, Harry Gurney
RCB vs KKR SQUAD
Royal Challengers Squad – Virat Kohli(c), Shimron Hetmyer, Devdutt Padikkal, Himmat Singh, Milind Kumar, Gurkeeret Singh Mann, Marcus Stoinis, Colin de Grandhomme, Moeen Ali, Washington Sundar, AKshdeep Nath, Pawan Negi, Shivam Dube, Prayas Barman, AB Devilliers, Parthiv Patel, Heinrich Klaasen, Yuzvendra Chahal, Umesh Yadav, Navdeep Saini, Kulwant Khejroliya, Tim Southee, Mohammad Siraj, Nathan Coulter-Nile.
Kolkata Knight Riders Squad – Dinesh Karthik (c), Piyush Chawla, Robin Uthappa, Joe Denly, Sunil Narine, Shrikant Mundhe, Harry Gurney, Andre Russell, Chris Lynn, Carlos Brathwaite, Kuldeep Yadav, Sandeep Warrier, Nitish Rana, Nikhil Naik, KC Cariappa, Prasidh Krishna, Lockie Ferguson, Rinku Singh, Shubman Gill, Yarra Prithviraj
यह भी पढ़े – RCB vs KKR Dotball Prediction | IPL Preview | Team News & Fantasy Team
RCB vs KKR Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Parthiv Patel सबसे अच्छे विकल्प होगें। Parthiv ने पिछले मैच में शानदार 67 रनों की पारी खेली थी। वही, वो बल्लेबाजी क्रम में भी Dinesh Karthik के मुकाबले में काफी ऊपर आते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Robin Uthappa, Nitish Rana, Virat Kohli, Ab Devilliers सबसे अच्छे विकल्प होगें। Nitish Rana ने इस सीजन बढिया बल्लेबाजी की है। Nitish तीन मैचों में से दो में अर्धशतकीय पारी खेल चुके है। वही, Ab Devilliers किसी भी मैच को अकेले दम पर पलटने का माद्दा रखते है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Marcus Stoinis, Andre Russell सबसे अच्छे विकल्प होगें। Russell ने इस सीजन बल्ले और गेंद दोनों से दमदार प्रदर्शन किया है। जबकि Stoinis भी आखिरी मैच में लय में नजर आए थें।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Kuldeep Yadav, Prasidh Krishna, Yuzvendra Chahal, Piyush Chawla सबसे अच्छे विकल्प होगें। Kuldeep Yadav ने पिछले मैच मे आखिरी के ओवरों में बढिया गेंदबाजी की थी। साथ ही उन्होने दो विकेट भी अपने नाम किए थें। जबकि Chahal के पास विकेट लेने की काबिलियत है।