PS vs MLS Dream11 बिग बैश लीग Match Prediction, Team News, Playing 11
Published on: Jan 8, 2019 3:23 pm IST|Updated on: Jan 8, 2019 3:23 pm IST
PS vs MLS Dream11 Team|पर्थ स्कोर्चर्स बनाम मेलबर्न स्टार्स
PS vs MLS Dream11|Who Will Win Today Match
Melbourne January 08 at 1:45 PM
PS vs MLS Match Preview
Big Bash League इस सीजन में सबसे निचले पायदान पर चल रही Perth Scorchers की टीम अपने अगले मुकाबलें में शानदार फॉर्म में चल रही Melbourne Stars से भिड़ेगी। Perth की टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। जबकि Melbourne Stars ने पिछले दोनों मैचों को जीत कर टूर्नामेंट में वापसी का डंका बजाया है।
मेलबर्न की शानदार वापसी
Melbourne Stars की बात की जाए तो टीम ने सीजन की शुरुआत बेशक खराब की थी। लेकिन पिछले कुछ मैचों में टीम ने दमदार वापसी की है। खासतौर पर आखिरी दोनों मैचों में टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है।
टीम के गेंदबाजों ने पिछले मैच में जबर्दस्त प्रदर्शन किया था। खासतौर पर Adam Zampa, Marcus Stoinis , Dwayne Bravo ने लगातार बेहद शानदार लय में नजर आए है।
वही Melbourne का टॉप ऑर्डर भी पिछले मैचों में शानदार फॉर्म में दिखाई दिया है। Larkin और Glen Maxwell ने पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया था। वही Marcus Stoinis को ओपनर के तौर पर इस्तेमाल करना का फैसला टीम के लिए बिलकुल सही साबित हुआ है।
बेहद निराशाजनक रहा है पर्थ का प्रदर्शन
Perth Scorchers की टीम के लिए इस सीजन कुछ भी सही नहीं घटा है। टीम ने इस सीजन खेलें अपने 6 मैचों में से मात्र एक में जीत दर्ज की है। जबकि 5 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। Michael Klinger इस सीजन बुरी तरह से फ्लॉप रहे है। वही बैन के बाद वापसी करने वाले Cameron Bancroft अबतक कुछ खास नहीं कर सकें है।
हालांकि टीम के गेदबाजों ने जरुर शानदार प्रदर्शन किया है। Jason Behrendorff, Nathan Coulter-Nile ने इस सीजन बेहद शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। खासतौर पर Behrendroff ने इस सीजन अपनी छाप छोड़ी है।
PS vs MLS Team News
Jason Behrendorff, Mitchell Marsh, Jhye Richardson अंतरराष्टीय मैचों के चलते इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होगें। उनकी जगह Aaron Hardie, Usman Qadir, Sam Whiteman को टीम में शामिल किया गया है।
Nic Maddison की Melbourne Stars में वापसी हुई है। वह Melbourne Stars की कप्तानी करते हुए नजर आएंगें।
Glenn Maxwell ,Adam Zampa, Marcus Stoinis अंतरराष्टीय मैचों के चलते इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होगें।
SQUAD | We've made three changes to our squad with Nic Maddinson set to make his debut for #TeamGreen!
See more: https://t.co/KVYTBqEVjy pic.twitter.com/yG3ueAh9dc
— Melbourne Stars (@StarsBBL) January 8, 2019
PS vs MLS Playing 11
Perth Scorchers Playing 11
विकेटकीपर – Cameron Bancroft
बल्लेबाज – Michael Klinger, Hilton Cartwright, Ashton Turner(Doubt : Sam Whiteman)
ऑलराउंडर – David Willey, Ashton Agar, William Bosisto
गेंदबाज – N Coulter-Nile, Andrew Tye ,(Doubt : Usman Qadir)
We have made 3 changes to our squad ahead of tomorrow's clash with @StarsBBL ? Skipper Marsh, Behrendorff and Richo out ↔️ Ussie, Whiteman and rookie Hardie in ? More https://t.co/GFuDHBaql0 #MADETOUGH pic.twitter.com/9YuAtkBeig
— Perth Scorchers (@ScorchersBBL) January 8, 2019
Melbourne Stars Playing 11
विकेटकीपर : Seb Gotch
बल्लेबाज : Nic Maddison, Nick Larkin, Ben Dunk
,ऑलराउंडर : , Evan Gulbis, Dwayne Bravo, (Doubt: Jonathan Merlo)
गेंदबाज : Scott Boland, Liam Plunkett, Michael Beer, Tom O’Connell
PS vs MLS SQUAD
Perth Scorchers Squad – Ashton Turner(c), Ashton Agar, Cameron Bancroft, Will Bosisto, Hilton Cartwright, Nathan Coulter-Nile, Aaron Hardie, Matt Kelly, Michael Klinger, Usman Qadir, Andrew Tye, Sam Whiteman, David Willey.
Melbourne Stars Squad – Michael Beer, Jackson Bird, Scott Boland, Liam Bowe, Dwayne Bravo, Ben Dunk, Seb Gotch, Evan Gulbis, Nick Maddinson, Jonathan Merlo, Tom O’Connell, Liam Plunkett.
PS vs MLS Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Cameron Bancroft बेहतर विकल्प होगें। Bancroft बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आते है। वही पिछले मैच में उन्होने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए थें।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Nic Maddison, Ben Dunk, Nick Larkin, Michael Klinger, Ashton Turner सबसे अच्छे विकल्प होगें। Ben Dunk ने पिछले कुछ मैचों में अच्छी पारियां खेली है। वही Nick Larkin ने पिछले मैच में शानदार पारी खेली थी।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Dwayne Bravo, Ashton Agar सबसे अच्छे विकल्प होगें। Bravo ने गेंद और बल्ले दोनों से अहम योगदान दिया है। वही Agar ने लगातार अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Nathan Coulter Nile, Andrew Tye, Liam Plunkett, Scott Boland सबसे अच्छे विकल्प होगें। Coulter Nile ने अबतक टूर्नामेंट में लगातार शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। वही Scott Boland ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है।