PKT vs MAR Dream 11 Team टी-10 क्रिकेट लीग Match Preview,Team News,Playing 11

Published on: Nov 27, 2018 8:30 pm IST|Updated on: Dec 4, 2018 11:04 am IST

PKT vs MAR Dream 11 Team | पख्तूंस बनाम मराठा अरेबियंस, टी-10 क्रिकेट लीग 2018-19

PKT vs MAR Match Prediction| Who Will Win Today’s Match 

 

T-10 Cricket League 2018

PKT vs MAR Match Details

Venue: Sharjah Cricket Stadium

Time: 10:15 PM

Date: 28 Nov 2018

PKT vs MAR Match Preview

क्वालीफायर मुकाबले में कल मराठा अरेबियंस और पख्तूंस के बीच मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों ने एक-एक मैच क्वालीफाईंग राउंड के खेल लिए हैं. और मजेदार बात ये है कि मराठा अरेबियंस और पख्तूंस टीम जीत दर्ज में सफल रही है. पिछले मैच में मराठा अरेबियंस का सामना राजपूत से हुआ था. जहाँ टीम ने दस विकेट से जीत दर्ज की.

मराठा की शानदार जीत 

पहले बल्लेबाजी करते हुए राजपूत की टीम महज 63 रन ही बना सकी. मराठा टीम की ओर से रिचर्ड ग्लीसन ने कसी हुई गेंदबाजी की. दो ओवर में सिर्फ 9 रन खर्च दो विकेट निकाले. आर वेन डर मर्व और ब्रावो को भी एक विकेट हासिल हुआ. जवाब में मराठा अरेबियंस ने बिना विकेट खोये लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम की सलामी जोड़ी हजरातुल्लाझ जजई ने 29 तो एलेक्स हेल्स ने 18 गेंदों में 27 रन बनाकर मैच का काम तमाम किया.

 

पख्तूंस भी है फॉर्म में

दूसरी ओर, पख्तूंस को भी दरकिनार नहीं किया जा सकता है. शाहिद अफरीदी की अगुवाई में टीम शानदार फॉर्म में चल रही है. लेकिन, पिछले मैच में पख्तूंस ने बंगाल टाइगर्स को पटखनी दी थी. शेरफेन रदरफोर्ड के 24 रनों की बदौलत बंगाल टाइगर्स टीम 93 रन ही बना सकी.

 

जवाब में पख्तूंस के आंद्रे फ्लेचर ने 18 गेंदों में 47 रन ठोक डाले. इस दौरान उन्होंने तीन चौके और पांच छक्के लगाए. आठवें ओवर में पख्तूंस ने क्वालीफाईंग राउंड का पहला मैच जीता. चूँकि, मराठा अरेबियंस को भी पिछले मैच में जीत मिली है. तो जाहिर है कि ये मुकाबला जोरदार होने वाला है.

 

PKT vs MAR Team News

फिलहाल, किसी खिलाड़ी की इंजरी की खबर नहीं है. दोनों टीमों ने अपने पिछले मुकाबले जीते हैं. ऐसे प्लेइंग इलेवन में बदलाव होने की संभावना भी कम है.

PKT vs MAR Full Squad

Pakhtoons Squad:

Shahid Afridi (c), RP Singh, Sohail Khan, Andre Fletcher, Chadwick Walton (wk), Shapoor Zadran, Shafiqullah Shafiq, David Willey, Liam Dawson, Mohammad Irfan, Colin Ingram, Gulbadin Naib, Cameron Delport, Sharafuddin Ashraf, Muhammad Kaleem, Taj Wali

 

Maratha Arabians Squad:

Kamran Akmal (wk), Brendan Taylor, Dwayne Bravo (c), S Badrinath, Roelof van der Merwe, Adam Lyth, James Vince, Alex Hales, James Faulkner, Najibullah Zadran, Richard Gleeson, Rashid Khan, Hazratullah Zazai, Zahoor Khan, Amir Hayat

 

PKT vs MAR Playing 11

Pakhtoons

विकेटकीपर :  Shafiqullah Shafiq (wk)

बल्लेबाज : Andre Fletcher, Colin Ingram, Cameron Delport, Muhammad Kaleem

ऑलराउंडर : Shahid Afridi (c),  Liam Dawson,  Sharafuddin Ashraf,

गेंदबाज : Sohail Khan, RP Singh, M Irfan

 

Maratha Arabians

विकेटकीपर : Brendan Taylor/K Akmal

बल्लेबाज : S Badrinath, Alex Hales, Hazratullah Zazai

ऑलराउंडर : Dwayne Bravo, James Faulkner , Rashid Khan

गेंदबाज : Richard Gleeson, Zahoor Khan , R Van Der Merve, N Zadran

 

 

PKT vs MAR Dream 11 Fantasy Tips

विकेटकीपर : S Shafiq पिछले मैच में खेले थे. इसलिए, हमने उन्हें टीम में जगह दी है.

बल्लेबाज : A Fletcher लगातार अच्छी पारियां खेल रहे हैं. और इस टूर्नामेंट के लीडिंग रन स्कोरर भी हैं. लिहाजा, हमने फ्लेचर को कप्तान बनाने की भी सलाह दी है. मराठा अरेबियंस की तरफ से A Hales और H Zazai मैच विनर खिलाड़ी हैं. और अमूमन हर मैचों में रन बना रहे हैं. बाकी C Ingram और C Delport एक अच्छे विकल्प हो सकते हैं.

ऑलराउंडर : D Bravo, Rashid Khan, S Afridiन तीनों खिलाड़ी से बेहतर और कोई ऑप्शन फिलहाल इस टीम में नजर नहीं आ रहा है.

गेंदबाज : R Gleeson मैच दर मैच बढ़िया गेंदबाजी कर रहे हैं. पिछले मैच में 9 रन देकर दो विकेट हासिल किये थे. RP Singh को पिछले मैच में दो विकेट मिले थे. और महज 14 रन ही खर्च किये थे. M Irfan तीसरे गेंदबाज के रूप में सही खरे उतरते हैं.

 

 

DUR VS PR DREAM11 मजांसी सुपर लीग MATCH PREDICTION, TEAM PREVIEW

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article