PK-W vs SA-W Dream11 Hindi Prediction, पांचवां टी20 मैच, Team News, Playing 11
Published on: May 23, 2019 11:03 am IST|Updated on: May 23, 2019 11:59 am IST
PK-W vs SA-W Dream11|पाकिस्तान विमेंस बनाम साउथ अफ्रीका विमेंस|PK-W vs SA-W Match Preview
2-2 की बराबरी पर खड़ी टी20 सीरीज के अंतिम और निर्णायक मुकाबले में Pakistan Women की टीम का आमना सामना South Africa Women से होगा। चौथे टी20 मैच में South Africa ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस जीत के साथ टीम ने 5 मैचों की टी20 सीरीज को 2-2 से बराबर कर दिया है। ऐसे में आखिरी टी20 मुकाबला बेहद दिलचस्प होने की उम्मीद है।
निर्णायक मुकाबले में बढिया प्रदर्शन करना चाहेंगी पाकिस्तान
Pakistan Women की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीरीज में दमदार रहा है। हालांकि आखिरी टी20 मैच में टीम को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
टीम की बल्लबाजी पर नजर डालें तो Nida Dar ने चौथे मैच में महज 37 गेंदों में 75 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। जबकि Aliya Riaz ने 17 गेंद में 35 रन बनाए थे। हालांकि टीम की गेंदबाजी पिछले मैच में बेअसर नजर आई थी। Fatima Sana ने 27 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया था।
जीत से बढ़ा है अफ्रीकी टीम का मनोबल
South Africa Women की टीम ने चौथे टी20 मैच में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। Lizelle Lee ने महज 31 गेंदों में 60 रनों की तूफानी पारी खेलकर अकेले दम पर टीम को जीत दिलाई है। वही, Chloe Tryon ने 12 गेंद में 21 रन की शानदार पारी खेली थी।
गेंदबाजी में Shabnim Ismail ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए महज 22 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे। जबकि Moseline Daniels ने किफायती गेंदबाजी करते हुए महज 28 रन देकर 1 विकेट चटकाया था।
Match Details
Venue – Willowmoorre Park, Benoni
Date&Time – 23rd May 2019, 4:30 PM
PK-W vs SA-W Head to Head
दोनों ही टीमें टी20 इंटरनैशनल में कुल 10 बार भिड़ चुकी है। जिसमें 5 बार जीत Pakistan को मिली है। तो 5 में जीत South Africa ने दर्ज की है। यानि दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेंगी।
आपको बता की इस टी20 सीरीज में जिस टीम ने रनों का पीछा किया है उसी टीम को जीत मिली है। ऐसे मेें टॉस काफी अहम रोल अदा करेगा।
PK-W vs SA-W Team News
Javeria Khan ने पिछले 2 मैचों में कुल 6 रन बनाए है। ऐसे में उनकी जगह टीम Javeria Rauf को मौका दे सकती है। जो पहले टी20 में खेलती नजर आई थी।
Rameen Shamim ने चौथे टी20 मैच में 3.1 ओवर में कुल 36 रन लुटाए थे। उनकी जगह टीम Nashra Sandhu को मौका दे सकती है। जो आखिरी टी20 में टीम का हिस्सा नहीं थी।
Nondumiso Shangase ने पिछले मैच में एक ओवर किया था। जिसमे उन्होने 20 रन दिए थे। ऐसे में वो इस मैच में बाहर बैठी सकती है। उनकी जगह Masabata Klaas या, Marizanne Kapp को मौका मिल सकता है।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
PK-W vs SA-W Playing 11
Pakistan Women Playing 11
Sana Mir, , Bismah Maroof (c), Nahida Khan, Nida Dar, Sidra Ameen, Javeria Rauf, Sidra Nawaz (wk), Aliya Riaz, Aiman Anwer, , Kainat Imtiaz, Omaima Sohail, Rameen Shamim, Fatima Sana, (Doubt : Javeria Khan,Nashra Sandhu)
South Africa Women Plalying 11
Mignon du Preez, Shabnim Ismail, Chloe Tryon, Sune Luus (c), Moseline Daniels, Lizelle Lee, Sinalo Jafta (wk), Nadine de Klerk, Tazmin Brits, Tumi Sekhukhune, (Doubt: Nondumiso Shangase)
PK-W vs SA-W SQUAD
Pakistan Women Squad – Sana Mir, Javeria Khan, Bismah Maroof (c), Nahida Khan, Nida Dar, Sidra Ameen, Javeria Rauf, Sidra Nawaz (wk), Aliya Riaz, Aiman Anwer, Nashra Sandhu, Kainat Imtiaz, Omaima Sohail, Rameen Shamim, Fatima Sana
South Africa Women Squad – Mignon du Preez, Marizanne Kapp, Shabnim Ismail, Chloe Tryon, Sune Luus (c), Lizelle Lee (wk), Andrie Steyn, Masabata Klaas, Laura Wolvaardt, Sinalo Jafta, Raisibe Ntozakhe, Nadine de Klerk, Zintle Mali, Tumi Sekhukhune, Nondumiso Shangase
यह भी पढ़े – CWC 2019: ये है वो छह बल्लेबाज जिन्होने जड़ा है विश्व कप के फाइनल में शतक
PK-W vs SA-W Dream11 Team
Bismah Maroof ने इस टी20 सीरीज में कुल 4 मैचों में 154 रन बनाए है। जबकि इस दौरे पर वो 7 मैचों में 201 रन बनाए है।
Lizelle Lee ने अबतक 4 मैचों में कुल 118 रन बनाए है। पिछले मैच में उन्होने 31 गेंदों में 60 रन बनाए थे। खास बात यह है की जिस मैच में Lee ने अर्धशतक जड़ा है, उसी मैच में टीम को इस टी20 सीरीज में जीत मिली है। ऐसे में वो इस मैच में एक्स फैक्टर साबित हो सकती है।
Fatima Sana ने चौथे टी20 मैच में महज 27 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे।
Nida Dar ने पिछले मैच में महज 37 गेंदों में 75 रन की तूफानी पारी खेली थी। जबकि गेंदबाजी में महज 21 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था। वो इस सीरीज में अबतक 4 मैचों में कुल 164 रन कूट चुके है, वही गेंदबाजी में भी उनके नाम 4 विकेट है।
Shabnim Ismail ने इस सीरीज में अबतक 4 विकेट चटका ए है। हालांकि वो काफी किफायती रही है। चौथे टी20 में उन्होने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे।
Note: आपको बता की इस टी20 सीरीज में जिस टीम ने रनों का पीछा किया है उसी टीम को जीत मिली है। ऐसे मेें टॉस काफी अहम रोल अदा करेगा।
देखें टीम इंडिया की प्रेस कॉफेंस पर क्यो हुआ बवाल हमारी खास Spoof Video में…