PK-A vs NZ-A DREAM 11 TEAM 1st अनऑफिशियल टेस्ट, MATCH PREDICTION, TEAM PREVIEW
Published on: Oct 29, 2018 12:06 pm IST|Updated on: Nov 5, 2018 12:34 pm IST
PK-A vs NZ-A 1st Unofficial Test| पाकिस्तान ए vs न्यूजीलैंड ए
When And Where?
वनडे सीरीज में धूल चटाने के बाद पाकिस्तान ए की टीम अब न्यूजीलैंड ए के साथ टेस्ट सीरीज में भिड़ेगी। दो मैचों की टेस्ट सीरीज कल से दुबई में शुरू होने जा रहा है. इससे पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गयी थी. जहाँ न्यूजीलैंड ए टीम ने 2-1 से सीरीज जीत दर्ज की थी. लेकिन, इसके बाद मेजबान पाकिस्तान ने शानदार कमबैक किया. वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड ए को 3-0 से क्लीन स्वीप किया.
बता दें, इस वनडे सीरीज में पाकिस्तान ए के कप्तान मोहम्मद रिजवान का बल्ला खूब चला. पहले मैच में शतक लगाने के बाद तीसरे वनडे में भी शतक लगाकर टीम को जीत दिला दी. पूरी सीरीज में न्यूजीलैंड टीम की सलामी जोड़ी फिसड्डी साबित हुई. ग्लेन फिलिप्स और जॉर्ज वर्कर फिर नहीं चले. हालांकि, कप्तान विल यंग ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 136 रनों की बेहतरीन पारी खेली.
निर्धारित 50 ओवरों में कीवी ए ने पाकिस्तान ए को 266 रनों का टारगेट दिया. मोहम्मद इरफ़ान जूनियर ने एक बार फिर कातिलाना गेंदबाजी की. इरफ़ान ने तीन विकेट निकाले. जबकि असगर ने चार विकेट झटके. जवाब में उतरी पाकिस्तान ए की तरफ से मोहम्मद साद ने 43 रन बनाए. जबकि इफ्तिखार अहमद 39 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं, कप्तानी पारी खेलते हुए मोहम्मद रिजवान ने 116 रन बनाकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाया.
PK-W VS AU-W DREAM 11 PREDICTION तीसरा T20 मैच TEAM NEWS, PLAYING 11
PK-A vs NZ-A TEAM NEWS :
मीर हामजा, काशिफ भट्टी और मोहम्मद असगर को घरेलू प्रदर्शन के आधार पर टीम में जगह दी गयी है.
PK-A vs NZ-A FULL SQUAD :
Pakistan A :
Usman Salahuddin, Rahat Ali, Mir Hamza, Saad Ali, Sami Aslam, Mohammad Rizwan (c & wk), Shan Masood, Saud Shakeel, Kashif Bhatti, Abid Ali, Taj Wali, Mohammad Asghar, Mohammad Saad, Waqas Ahmed
New Zealand A :
BJ Watling (wk), Neil Wagner, George Worker, Will Young, Todd Astle, Kyle Jamieson, Scott Kuggeleijn, Logan van Beek, Jeet Raval, Tom Bruce, Ajaz Patel, Tom Blundell, Blair Tickner, Rachin Ravindra
PK-A vs NZ-A Playing 11 :
Stay Tuned
PK-A vs NZ-A DREAM 11 TEAM :
विकेटकीपर : M Rizwan बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. अभी वनडे सीरीज में उन्होंने दो शतक लगाए हैं.
बल्लेबाज : Will Young पिछले कुछ मैचों में नहीं चले थे. लेकिन, तीसरे वनडे में शतक जड़कर उन्होंने अच्छे संकेत दिए हैं. इसके अलावा D Cleaver के लिए घरेलू सीजन अद्भुत रहा है. प्लंकेट शील्ड में भी उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए थे.
T Blundell युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं. ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए आते हैं. M Saad, S Ali ऊपरी क्रम के अच्छे बल्लेबाजों में से हैं.
ऑलराउंडर : T Astle अच्छे फॉर्म में हैं. इसलिए, उन्हें इस टीम में जगह दी है.
गेंदबाज : A Patel की फिरकी का जादू इस टेस्ट सीरीज में खूब देखने को मिल सकता है. M Hamza ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू भी किया था. जबकि M Asghar ने पिछले मैच में चार विकेट झटके हैं. N Wagner से भी विकेट की उम्मीद की जा सकती है.