PAK vs LEI Dream11 Hindi Prediction, प्रैक्टिस मैच, Team News, Playing 11
Published on: Apr 30, 2019 5:13 pm IST|Updated on: May 1, 2019 12:39 pm IST
PAK vs LEI Dream11|पाकिस्तान बनाम लीसेस्टरशायर|PAK vs LEI Match Preview
पहले दो प्रैक्टिस मैच में शानदार जीत दर्ज करने के बाद Pakistan की टीम तीसरे और आखिरी मैच में Leicestershire से भिड़ेंगी। Pakistan की टीम ने दूसरे प्रैक्टिस मैच में Northamptonshire को 8 विकेट से रौंदा था। ऐसे में इस मैच में भी टीम दमदार प्रदर्शन करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। वही, Ackermann की कप्तानी में खेल रही Leicestershire अपना दमखम दिखाना चाहेंगी।
दमदार रहा है पाकिस्तान का प्रदर्शन
Pakistan की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन पहले दोनों ही प्रैक्टिस मैच मे बेहद शानदार रहा है। टीम ने पहले मैच में जहां Kent को मात दी थी। जबकि दूसरे मैच में Leicestershire को 8 विकेट से धूल चटाई थी।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर डाले तो Fakhar Zaman ने आखिरी मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी। जबकि Imam ul Haq और Babar Azam ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। ऐसे में इस मैच में भी टीम अपने बल्लेबाजों से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद करेंगी।
हालांकि टीम के गेंदबाज दूसरे प्रैक्टिस मैच में कुछ खास नहीं कर सके थे। टीम के गेंदबाजों ने रनों पर लगाम लगाई थी। लेकिन वो विकेट के लिए तरसते नजर आ रहे थे। Junaid Khan ने अपने 10 ओवरों में कुल 79 रन लुटाए थे।
लीसेस्टरशायर दिखाना चाहेंगे अपना दमखम
Leicestershire के युवा खिलाड़ियों इस मैच में अपना दमखम दिखाना चाहेंगे। Lewis Hil, Mark Cosgrove, George Munsey जैसे बल्लेबाजों की मौजूदगी में टीम का बल्लेबाजी क्रम काफी संतुलित नजर आता है।
जबकि कप्तान Ackermann के रुप में टीम के पास दमदार ऑलराउंडर भी मौजूद है। Ackermann इस समय बल्ले से बेहद शानदार लय में नजर आए है। वही, गेंदबाजी में टीम के पास Dieter Klein, Aaron Lilley के रुप में टीम के पास अच्छे गेंदबाज है।
Match Details
Venue – Grace Road, Leicester
Date&Time – 1st May, 11:00 PM
PAK vs LEI Team News
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
? | Take a read of the match preview ahead of the visit of @TheRealPCB tomorrow! Squad news included, with a surprise addition…
➡️ https://t.co/XgmogDI8ir#LeiPak
? #foxesfamily pic.twitter.com/DTsSGAt0OG— Leicestershire CCC ? (@leicsccc) April 30, 2019
PAK vs LEI Playing 11
Pakistan Playing 11
विकेटकीपर – Sarfaraz Ahmed
बल्लेबाज -, Haris Sohail, Fakhar Zaman, Babar Azam, Imam-ul-Haq
ऑलराउंडर – Imad Wasim,
गेंदबाज -Yasir Shah, Hasan Ali,Mohammad Hasnain, Shaheen Afridi, Mohammad Amir/Junaid Khan
Leicestershire Playing 11
विकेटकीपर – L Hill
बल्लेबाज – M Cosgrove, G Munsey, H Dearden, H Swindells
ऑलराउंडर – C Ackermann, , Aadil Ali
गेंदबाज -D Klien, A Lilley, C Parkinson
PAK vs LEI SQUAD
Pakistan Squad – Sarfraz Ahmed(c), Abid Ali, Babar Azam, Faheem Ashraf, Fakhar Zaman,Haris Sohail, Hassan Ali, Imad Wasim, Imam-ul-Haq, Junaid Khan,Mohammad Hafeez, Mohammad Hasnain,Yasir Shah, Shaheen Shah Afridi, Shoaib Malik, Asif Ali, Mohammad Amir.
Leicestershire Squad – Ackermann (capt), Ali, Butchart, Cosgrove, Davis, Dearden, Hill (wk), Klein, Lilley, Mike, Munsey, Parkinson, Swindells.
यह भी पढ़े – CSK vs DC IPL 2019 preview: Delhi, Chennai battle for top two finish
PAK vs LEI Dream11 Team
विकेटकीपर – विेकेटकीपर के तौर पर Sarfaraz Ahmed सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Sarfaraz ने पिछले मैच मे नाबाद 30 रनों की पारी खेली थी। ऐसे में वो इस मैच में भी बल्ले से अहम योगादन दे सकते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Babar Azam, Fakhar Zaman, Imam ul Haq, M Cosgrove, H Dearden सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Fakhar Zaman ने पिछले मैच में शानदार 101 रनो ंकी पारी खेली थी। जबकि Babar Azam ने भी दूसरे अभ्यास मैच में अर्धशतक जड़ा था।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर C Ackermann, Imad Wasim सबसे बेहतर विकल्प होंगे। Imad Wasim ने दोनों ही मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था। जबकि C Ackermann इस समय बेहद शानदार लय में मौजूद है।
गेंदबाज – गेंदबाजी मेें D Kilen, A Lilley, Hasan Ali, Mohammad Hasnain सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Hasnain ने पिछले मैच में किफायती गेंदबाजी की थी। जबकि Hasan Ali ने अहम मौकों पर विकेट चटकाए है।