PAK vs ENG Dream11 Hindi Prediction, तीसरा वनडे, Team News,Playing 11

Published on: May 12, 2019 11:45 pm IST|Updated on: May 12, 2019 5:24 pm IST

PAK vs ENG Dream11|पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड|PAK vs ENG Match Preview

 

दूसरे एकदिवसीय मैच में शानदार जीत दर्ज करने के बाद England की टीम सीरीज के तीसरे वनडे मुकाबले में Pakistan से भिड़ेंगी। रोमांच से भरे दूसरे वनडे मुकाबले में England ने 12 रनों से जीत हासिल की थी। हालांकि हाई स्कोरिंग मैच में Pakistan ने भी दमदार प्रदर्शन किया था, लेकिन टीम मैच को अपने नाम नहीं कर सकी थी। ऐसे में इस मैच में टीम जोरदार वापसी करना चाहेंगी। वही, England इस मैच को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाना चाहेगी।

 

जीत की लय को बरकरार रखना चाहेंगी इंग्लैंड

England की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन पिछले मैच में बेहद शानदार रहा था। खासतौर पर टीम के बल्लेबाज जबर्दस्त फॉर्म में दिखाई दिए थे। Jason Roy और Jonny Bairstow ने पहले विकेट के लिए 115 रन जोड़े थे। जबकि Jos Buttler ने महज 55 गेंदों में 110 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। वही, कप्तान Morgan ने 48 गेंदों में 71 रन बनाए थे।

हालांकि टीम की गेंदबाजी पिछले मैच में बेहद फीकी नजर आई थी। टीम की ओर से David Willey सबसे कामायाब गेंदबाज रहे थे। जिन्होने अपने 10 ओवर में 57 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे। जबकि Plunkett ने भी 2 विकेट झटके थे।

 

गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगी पाकिस्तान

Pakistan को दूसरे वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन टीम ने मानसिक तौर पर जीत जरुर दर्ज की होगी। 373 जैसे पहाड़ से लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने 50 ओवरों में कुल 361 रन बनाए थे। टीम क ओर से Fakhar Zaman ने 106 गेंदों में 138 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। जबकि Babar Azam और Asif Ali ने 51-51 रनों का योगदान दिया था।

Pakistan के गेंदबाजी अटैक की England के बल्लेबाजों ने जमकर पिटाई की थी। टीम के गेंदबाजों ने 50 ओवरों में कुल 373 रन लुटाए थे। Hasan Ali और Yasir Shah ही टीम की तरफ से एक-एक विकेट चटका सके थे।

 

Match Details

Venue – County Ground, Bristol

Date&Time – 14th May 2019, 5:30 PM

 

PAK vs ENG Team News

दोनों ही टीमों के गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई थी। ऐसे में गेंदबाजी विभाग में टीम बदलाव कर सकती है।

Jofra Archer इस मैच में Adhil Rashid की जगह टीम में शामिल किए जा सकते है।

Mohammad Hafeez चोट से उबरे है या नहीं इस बात को लेकर स्थिती स्पष्ट नहीं हो सकी है। ऐसे में उनके इस मैच में खेलने को लेकर सवाल है।

Faheem Ashraf बैट और बॉल दोनों से कुछ खास नहीं कर सके थे। ऐसे में उनकी जगह Mohammad Hasnain को मौका दिया जा सकता है।

Shoaib Malik इस मैच में टीम में वापसी कर सकते है।

 

PAK vs ENG Playing 11

 

Pakistan Playing 11

विकेटकीपर: S Ahmed

बल्लेबाज: Imam Ul Haq, F Zaman, B Azam, A Ali,  H Sohail/S Malik,

ऑलराउंडर: Imad Wasim, (Doubt :Faheem Ashraf)

गेंदबाज: S Shah Afridi, , H Ali, M Amir/M Hasnain

 

 England Playing 11

विकेटकीपर : J Buttler

बल्लेबाज : Jason Roy, J Bairstow, Joe Root, E Morgan

ऑलराउंडर : B Stokes, Moen Ali, David Willey

गेंदबाज : J Archer, C Woakes, L Plunkett

 

 PAK vs ENG SQUAD

England Squad –  Jonny Bairstow, James Vince, Joe Root, Eoin Morgan (c), Ben Stokes, Jos Buttler (wk), Joe Denly, Chris Woakes, Liam Plunkett, Adil Rashid, Jofra Archer, Jason Roy, Moeen Ali, Mark Wood, Chris Jordan, David Willey, Tom Curran

Pakistan Squad –  Imam-ul-Haq, Fakhar Zaman, Babar Azam, Haris Sohail, Asif Ali, Sarfaraz Ahmed (c & wk), Imad Wasim, Faheem Ashraf, Hasan Ali, Mohammad Amir, Shaheen Afridi, Mohammad Hafeez, Junaid Khan, Yasir Shah, Abid Ali, Mohammad Hasnain

 

यह भी पढ़े – खिताबी जंग में आमने सामने होगी मुंबई और चेन्नई,आंकड़ो के जरिए जानें कौन सी टीम जमा सकती है चौथी बार ट्रॉफी पर कब्जा

PAK vs ENG Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Jos Buttler सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Buttler ने अपने पिछली 5 वनडे पारियों में कुल 321 रन बनाए है। जबकि पिछले मैच में उन्होने मात्र 55 गेंदों में 110 रनों का पारी खेली थी।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Joe Root, Jason Roy, Jonny Bairstow, Babar Azam, Fakhar Zaman, Eoin Morgan सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Jason Roy ने पिछले 5 एकदिवसीय मैचों में कुल 261 रन बनाए है। जिसमे एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। Babar Azam ने आखिरी पांच मैचों में 201 रन कूटे है। Fakhar Zaman ने पिछले मैच में 138 रनों की पारी खेली थी। वही, पिछले तीन पारियों में उनका स्कोर 138,3,70 रहा है।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Chris Woakes, I Wasim सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Wasim ने पिछले 5 वनडे मैचों में कुल 121 रन बनाए है, साथ ही 3 विकेट भी चटकाए है। पैक्टिस मैच में Wasim ने शानदार शतक जड़ा था।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में David Willey, Liam Plunkett, S Afridi, सबसे अच्छे विकल्प होंगे। David Willey ने पिछले मैच में 2 विकेट अपने नाम किए थे। जबकि Plunkett ने पिछले 5 वनडे मैचों में कुल 8 विकेट चटकाए है।

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=nUgAv1VcRjg

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article