NZ vs WI Dream 11 Hindi Prediction वार्मअप मैच Team News, Playing 11

Published on: May 27, 2019 6:45 pm IST|Updated on: May 28, 2019 6:38 pm IST

NZ vs WI Dream 11 Hindi Prediction | न्यूजीलैंड बनाम विंडीज 

NZ vs WI Match Prediction | Who Will Win Today’s Match

 

ICC World Cup Warm-Up Match

Venue: County Ground, Bristol

Date & Time : 28 May 2019, 3:00 PM IST

NZ vs WI Match Preview

अपने दूसरे वार्मअप मैच में न्यूजीलैंड की टीम विंडीज से भिड़ेगी. मैच ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड में खेला जाएगा. बता दें, न्यूजीलैंड ने अपने पहले वार्मअप मैच में भारत को छह विकेट से हराया था. ट्रेंट बोल्ट की खतरनाक गेंदबाजी के सामने भारतीय शेर ढेर हो गये.

बोल्ट ने चार विकेट चटकाए थे जबकि ऑलराउंडर जेम्स नीशम ने तीन विकेट अपने नाम किये थे. भारत को 179 रनों पर समेट कर न्यूजीलैंड ने छह विकेट से मैच जीत लिया. टीम की ओर से केन विलियम्सन और रॉस टेलर ने अर्धशतकीय पारी खेली.

दूसरी ओर, विंडीज का पहला वार्मअप मैच साउथ अफ्रीका के साथ था. जो बारिश की वजह से धुल गया. सिर्फ 12.4 ओवर का ही खेल हो सका. जिसमें साउथ अफ्रीका ने बिना विकेट खोए 95 रन बनाए.

खैर, विंडीज और न्यूजीलैंड के मैच के बारे में बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 64 वनडे मुकाबले खेले गये हैं. जिसमें न्यूजीलैंड को 27 में जीत मिली है. विंडीज ने 30 मैचों में बाजी मारी है. जबकि सात मैचों का परिणाम नहीं निकला है.

NZ vs WI Team News

T Latham इंजरी के कारण वार्मअप मैच से बाहर हैं. 

Trent Boult की जगह Matt Henry को मौका दिया जा सकता है. 

Shannon Gabriel पिछले मैच में हैमस्ट्रिंग की वजह से मैदान से बाहर गये थे. उनका खेलना संदिग्ध है. 

NZ vs WI Squad

New Zealand :

Kane Williamson (c), Tom Blundell (wk), Trent Boult, Colin de Grandhomme, Lockie Ferguson, Martin Guptill, Matt Henry, Tom Latham (wk), Colin Munro, Jimmy Neesham, Henry Nicholls, Mitchell Santner, Ish Sodhi, Tim Southee (VC), Ross Taylor

 

विश्वकप इतिहास के इन 9 दिलचस्प रिकॉर्ड्स के बारे में आप शायद ही जानते होंगे

 

Windies :

Jason Holder (c), Evin Lewis, Darren Bravo, Chris Gayle, Andre Russell, Carlos Brathwaite, Nicholas Pooran, Oshane Thomas, Shai Hope (wk), Shimron Hetmyer, Fabien Allen, Sheldon Cottrell, Shannon Gabriel, Kemar Roach, Ashley Nurse

NZ vs WI Playing 11

New Zealand :

M Guptill, C Munro, H Nicolls, K Williamson, R Taylor, T Blundell, CDG, J Neesham, M Santner, T Boult/ M Henry, T Southee, L Ferguson, I Sodhi

 

Windies :

C Gayle, E Lewis, Shai Hope, D Bravo, S Hetmyer, N Pooran, A Russell, J Holder, C Brathwaite, A Nurse, K Roach, S Cottrell, O Thomas, F Allen

NZ vs WI Dream 11 Fantasy Team 

Shai Hope को टीम का कप्तान बना सकते हैं. लगातार रन बनाते हैं. अभी पिछली त्रिकोणीय सीरीज में शाई होप ने दो शतक लगाए थे और दो अर्धशतक.

N Pooran का आईपीएल शानदार रहा है. हालाँकि, इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्हें ज्यादा मौके मिले नहीं है. लेकिन, निकोलस पूरन ने आईपीएल में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से प्रभावित किया था.

M Guptill इस साल 10 वनडे मैचों में तीन शतक की मदद से 464 रन ठोक चुके हैं. गुप्तिल बड़े टूर्नामेंट के बल्लेबाज हैं. इन्हें टीम में जरूर रखें.

R Taylor न्यूजीलैंड के रन मशीन हैं. इस बल्लेबाज का कोई तोड़ नहीं है. निरंतर टीम के लिए रन बनाते हैं. इस साल 11 वनडे मैचों में लगभग 75 की औसत से 593 रन बना चुके हैं. जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक भी शामिल है.

James Neesham ने पिछले मुकाबले में तीन विकेट चटकाए थे. निचले ऑर्डर में हार्ड हिटिंग के लिए नीशम जाने जाते हैं.

 

देखें वीडियो : 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article