MR-W vs BH-W Dream 11 Team विमेंस बिग बैश लीग 2018-19 Match Prediction, Team News, Playing 11
Published on: Dec 15, 2018 12:58 pm IST|Updated on: Dec 15, 2018 5:42 pm IST
MR-W vs BH-W Dream 11 Team | मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम ब्रिसबेन हीट
MR-W vs BH-W Match Prediction | Who Will win Today’s Match
Women’s Big Bash League 2018-19
Match Details:
Venue: Geelong Cricket Ground, Geelong
TIme-Table : 16 Dec 2018, 8:40 AM IST
MR-W vs BH-W Match Preview
एक हफ्ते के आराम के बाद बिग बैश लीग में एक बार फिर मेलबर्न रेनेगेड्स और ब्रिसबेन हीट का मुकाबला होने वाला है. ये मैच जीलोंग क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों ने अब तक तीन-तीन मैच खेले हैं. लेकिन, ब्रिसबेन हीट का प्रदर्शन सबसे बुरा रहा. टीम को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है.
Let’s hope for more of this up at Geelong this Sunday! Remember we have a squad game at 10am before the @WBBL @RenegadesWBBL take over at 2:10pm against @HeatBBL ? #GETONRED https://t.co/Kv7F5v20NP
— Melbourne Renegades (@RenegadesBBL) December 13, 2018
कुछ ऐसा ही हाल मेलबर्न रेनेगेड्स का भी है. लेकिन, नेट रनरेट के आधार पर मेलबर्न की टीम ब्रिसबेन से कहीं बेहतर है. चूँकि, एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ पिछला मैच मेलबर्न रेनेगेड्स का रद्द हुआ था. लिहाजा, टीम तीन अंको के साथ छठें नंबर पर काबिज है.
ब्रिसबेन हीट को लय में आने की जरूरत
दूसरी ओर, ब्रिसबेन हीट ने टूर्नामेंट में हार के साथ आगाज किया था. इसके बाद टीम को पर्थ स्कोर्चर्स के खिलाफ जीत मिली. लेकिन, टीम जीत के लय को बरकरार नहीं रख सकी. अगले ही मैच में सिडनी थंडर ने ब्रिसबेन हीट को 28 रनों से पराजित किया.
हालांकि, ब्रिसबेन हीट से किर्बी शोर्ट अच्छी बल्लेबाजी कर रही है. तीन मैचों में उनके नाम 109 रन है. जबकि बेथ मूनी ने इतने ही मैचों में 92 रन ठोके हैं. गेंदबाजी में ब्रिसबेन की सेमी जॉनसन और जोनासेन फॉर्म में हैं. दोनों गेंदबाजों ने पांच-पांच विकेट झटके हैं.
MR-W vs BH-W Team News
ब्रिसबेन हीट में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
https://twitter.com/HeatWBBL/status/1073425406756192257
मेलबर्न की तरफ से Claire Koski इस मैच से बाहर है.
मेग लेनिंग की बहन Anna Lanning इस मैच में अपना डेब्यू कर सकती हैं.
MR-W vs BH-W Squad
Melbourne Renegades:
Jess Cameron, Danielle Wyatt, Lea Tahuhu, Amy Satterthwaite, Emma Inglis, Anna Lanning, Sophie Molineux, Georgia Wareham, Claire Koski, Maitlan Brown, Molly Strano, Jessica Duffin, Tayla Vlaeminck, Erica Kershaw, Courtney Webb
Brisbane Heat :
Sune Luus, Jess Jonassen, Delissa Kimmince, Beth Mooney, Grace Harris, Laura Wolvaardt, Jemma Barsby, Kirby Short, Sammy-Jo Johnson, Haidee Birkett, Laura Harris, Georgia Prestwidge, Josephine Dooley, Charli Knott
MR-W vs BH-W Playing 11
Brisbane Heat
विकेटकीपर : Beth Mooney
बल्लेबाज : Laura Wolvaardt, Kirby Short (c), Laura Harris, Sune Luus,
ऑलराउंडर : Grace Harris,Jess Jonassen, Sammy-Jo Johnson,
गेंदबाज : Jemma Barsby, Delissa Kimmince, Haidee Birkett
Melbourne Renegades:
विकेटकीपर : Emma Inglis
बल्लेबाज : Amy Satterthwaite, Jess Duffin, Danni Wyatt, Courtney Webb (Doubt: Erica Kershaw )
ऑलराउंडर :Georgia Wareham, Sophie Molineux
गेंदबाज : Tayla Vlaeminck, Molly Strano, Lea Tahuhu ( Doubt: M Brown)
MR-W vs BH-W Dream 11 Fantasy Tips
विकेटकीपर : B Mooney को विकेटकीपर के तौर पर जरूर टीम में रखें. मौजूदा समय में इन दोनों टीमों में बेथ मूनी से ज्यादा अनुभव और बेस्ट कोई भी बल्लेबाज नहीं हैं. तीन मैचों में 92 रन ठोक चुकी हैं.
बल्लेबाज : Kirby Short शानदार फॉर्म में हैं. तीन मैचों में उनके नाम 109 रन दर्ज है. इस दौरान उन्होंने एक बार फिफ्टी भी लगाई है. D Wyatt को एक टीम का मैंने कप्तान भी बनाया है. इंग्लैंड की इस स्टार बल्लेबाज में मैच जिताने की काबिलियत है. L Wolvaardt और Jess Duffin में से किसी एक को चुनें.
ऑलराउंडर : S jo Johnson और Jonassen फॉर्म में हैं. दोनों ऑलराउंडर ने पांच -पांच विकेट निकाले हैं. G Harris और S Molinuex में से एक को चुन सकते हैं. दोनों ही शानदार खिलाड़ी हैं. लेकिन, वो अब तक प्रदर्शन में नहीं दिखा है. तीन ऑलराउंडर से खिलाना सही रहेगा.
गेंदबाज : T Vlaeminck गेंदबाज के तौर पर पहली पसंद होंगी. अपने डेब्यू मैच में ही इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने चार विकेट झटके थे. हालांकि, इसके बाद उन्हें विकेट लेने में संघर्ष करना पड़ रहा है. D Kimmince तीन विकेट ले चुकी हैं.
ऑस्ट्रेलिया की पेस अटैक की एक इक्का के तौर पर जानी जाती हैं किमिंस. L Tahuhu ब्रिसबेन की मुख्य गेंदबाज हैं. जबकि J Barsby को विकल्प के तौर पर रख सकते हैं. तीन विकेट भी ले चुकी हैं.
टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम का ऐलान, लसिथ मलिंगा के हाथों में सौंपी कमान