MI vs KXIP Dream 11 Hindi Prediction आईपीएल 2019 Match Preview, Team News, Playing 11
Published on: Apr 9, 2019 4:04 pm IST|Updated on: Apr 10, 2019 7:46 pm IST
MI vs KXIP Dream 11 Hindi Prediction | मुंबई बनाम किंग्स इलेवन पंजाब
MI vs KXIP Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Indian Premier League 2019
Venue : Wankhede Stadium, Mumbai
Date & Time : 10 April 2019, 8:00 PM IST
MI vs KXIP Match Preview
आईपीएल सीजन 2019 में दूसरी बार मुंबई इंडियंस की टीम किंग्स इलेवन पंजाब से भिड़ने जा रही है. पंजाब और मुंबई क एबीच ये मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले दोनों टीमें मोहाली में भिड़ी थी. जहाँ, मुंबई को पंजाब ने आठ विकेटों से हरा दिया था.
KXIP vs MI के बीच फिर भिड़ंत
इस मैच में मुंबई इंडियंस ने सात विकेट खोकर 176 रन बनाए थे. टीम की ओर से क्विंटन डी कॉक ने 39 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद केएल राहुल के नाबाद 71 रनों की पारी की बदौलत मेजबान टीम ने मैच अपने नाम कर लिया.
'The Fantastic Four' who turned the game for us. ????
But who impressed you the most? Let us know in the comments below. ?? #SaddaPunjab #SaddaSquad #KXIPvMI #KXIP #VIVOIPL pic.twitter.com/PrP18N1x15
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) March 31, 2019
खैर, इस बार मैच मुंबई अपने होमग्राउंड में खेलने वाला है. लिहाजा, पलड़ा मुंबई का इस मैच में भारी रहने वाला है. वहीं, मुंबई की टीम अपनी हार बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरेंगी. तीन बार आईपीएल खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस की जीत का कारवां निकल पड़ा है.
136 to defend…Who will you call?
#OneFamily #CricketMeriJaan #MumbaiIndians #SRHvMI pic.twitter.com/fl8lXoT4vm— Mumbai Indians (@mipaltan) April 6, 2019
टीम लगातार दो मैच जीत चुकी है. पिछला मैच तो ऐतिहासिक था. जहाँ, अल्जारी जोसेफ ने सनराइजर्स हैदराबाद के छह खिलाड़ियों को आउट कर डेब्यू मैच में कीर्तिमान स्थापित किया था.
लई भारी, Alzarri ?#OneFamily #CricketMeriJaan #MumbaiIndians pic.twitter.com/YTzI8D1uBT
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 7, 2019
मुंबई के 136 रनों का पीछा करने उतरी हैदराबाद टीम महज 96 रनों पर ही ऑलआउट हो गयी थी. खैर, देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में किस टीम का विजयी रथ रूकता है?
MI vs KXIP Team News
Lasith Malinga इस मैच के लिए टीम से जु़ड गए है।
Rohit sharma पैक्टिस के दौरान चोटिल हुए है। उनका इस मैच में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।
MI vs KXIP Pitch Report
वानखेड़े में बैटिंग करना आसान होगा. हाई-स्कोरिंग गेम हो सकता है. लेकिन, दूसरी पारी में ओस गेंदबाजी करने वाली टीम की उम्मीदों पर पानी फेर सकता है.
CSK vs KKR: केकेआर और चेन्नई के मैच में ये तीन खिलाड़ी निभा सकते है अहम रोल
MI vs KXIP Squad
Mumbai Indians :
Yuvraj Singh, Lasith Malinga, Rohit Sharma (c), Kieron Pollard, Aditya Tare, Mitchell McClenaghan, Jason Behrendorff, Suryakumar Yadav, Ben Cutting, Jayant Yadav, Quinton de Kock, Evin Lewis, Barinder Sran, Siddhesh Lad, Jasprit Bumrah, Pankaj Jaiswal, Hardik Pandya, Ishan Kishan, Anmolpreet Singh, Alzarri Joseph, Krunal Pandya, Rahul Chahar, Anukul Roy, Mayank Markande, Rasikh Salam
Kings XI Punjab :
Chris Gayle, Moises Henriques, Ravichandran Ashwin (c), Mayank Agarwal, Mandeep Singh, David Miller, Mohammed Shami, Karun Nair, Lokesh Rahul, Murugan Ashwin, Ankit Rajpoot, Nicholas Pooran, Sarfaraz Khan, Hardus Viljoen, Andrew Tye, Sam Curran, Mujeeb Ur Rahman, Agnivesh Ayachi, Darshan Nalkande, Varun Chakravarthy, Arshdeep Singh, Simran Singh, Harpreet Brar
MI vs KXIP Playing 11
Mumbai Indians :
विकेटकीपर : Quinton de Kock
बल्लेबाज : Suryakumar Yadav, Yuvraj Singh, Ishan Kishan, (Doubt : Rohit Sharma)
ऑलराउंडर : Hardik Pandya, Krunal Pandya, K Pollard
गेंदबाज : Jasprit Bumrah,Jason Behrendroff,Rahul Chahar, A Joseph
Kings XI Punjab (Playing XI): Rahul (WK), Gayle, Nair, Sarfaraz, Miller, Mandeep, Ashwin (C), Curran, Viljoen, Shami, Rajpoot.#OneFamily #CricketMeriJaan #MumbaiIndians #MIvKXIP
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 10, 2019
Kings XI Punjab
विकेटकीपर : Kl Rahul
बल्लेबाज : Mayank Agarwal, Chris Gayle, S Khan, D Miller, Mandeep Singh
ऑलराउंडर : R Ashwin, Sam Curran
गेंदबाज : M Ashwin, , M Shami, Mujeeb ur Rahman, Ankit Rajpoot
MI vs KXIP Dream 11 Fantasy Tips
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Kl Rahul बेहतर विकल्प होगें। Rahul ने पिछले मैच मे शानदार 71 रनों की नाबाद पारी खेली थी। केएल राहुल ने 9 पारियों में मुंबई के खिलाफ 386 रन बनाए हैं.
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Suryakumar Yadav, Chris Gayle, Mayank Aggarwal, Sarfarz Khan सबसे अच्छे विकल्प होगें। Mayank ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। जबकि Suryakumar Yadav इस सीजन अच्छी लय मे नजर आए है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर R Ashwin, Hardik Pandya, K Pollard सबसे अच्छे विकल्प होगें। Pollard ने पिछले मैच में मुंबई के लिए अहम पारी खेली थी। जबकि Ashwin ने लगातार अच्छी गेदबाजी का प्रदर्शन किया है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Ankit Rajpoot, Mohammad Shami, A Joseph, J Behrendroff सबसे अच्छे विकल्प होगें. A Joseph ने अपने आईपीएल के पहले मैच में 6 विकेट लिए थे. जबकि Mohammad Shami ने मुंबई के खिलाफ पिछले मैच में 2 विकेट हासिल किये थे.
A Rajpoot रोहित को 4 पारियों में दो बार आउट कर चुके हैं. बुमराह ने पिछली बार पंजाब के खिलाफ वानखेड़े में 15 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे.
नोट : S Lad को मुंबई इंडियंस का डेब्यू कैप मिला है. वह रोहित शर्मा की जगह खेलेंगे.
नोट : Mayank Agarwal को अपनी टीम में न लें…वह चोटिल हैं और आज मुंबई के खिलाफ मैच नहीं खेल रहे. Karun Nair को उनकी जगह मौका मिला है.