LAN vs NOT Dream11 Hindi Prediction, रॉयल लंदन वनडे कप , Team News, Playing 11
Published on: Apr 18, 2019 3:38 pm IST|Updated on: Apr 19, 2019 12:38 pm IST
LAN vs NOT Dream11|लंकाशायर बनाम नॉर्थहैम्पनशायर|LAN vs NOT Match Preview
England में खेले जा रहे Royal London One day cup के नॉर्थ ग्रुप के मुकाबले में Nottinghamshire की टीम का सामना Lancashire से होगा। दोनों ही टीमों ने टूर्नामेंट का आगाज हार के साथ किया है। Nottinghamshire को जहां पहले मैच में Durham के हाथों 72 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। वही, Lancashire की टीम को Worcestershire ने 125 रनों से रौंदा था। ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच में जीत के लिए अपना पूरा दमखम लगाएगी।
गेदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी नॉर्थहैम्पनशायर
Nottinghamshire की बात की जाए तो टीम का पहले मैच में प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था। टीम के गेंदबाजों ने पहले मैच में जमकर रन लुटाए थे। कप्तान Jason Holder, Sanderson जैसे सरीखे गेंबाज Durham के खिलाफ बेहद महंगे साबित हुए थें। ऐसे में टीम अपने गेदबाजों से इस मैच में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगी।
वही, बल्लेबाजी में टीम का टॉप ऑर्डर पहले मैच में ज्यादा कुछ खास नहीं कर सका था। हालांकि मिडिल ऑर्डर में कप्तान Wakley और Jason Holder ने जरुर शानदार पारी खेली थी। Holder ने जहां 86 रन बनाए तो Wakley ने 66 रनों की अहम पारी खेली थी। लेकिन इन दोनों को छोड़ कर टीम के अन्य बल्लेबाज रनों के लिए जूझते नजर आए थें।
लंकाशायर को पहली जीत की तलाश
Lancashire के लिए टूर्नामेंट का आगाज अच्छा नहीं रहा है। टीम को अपने पहले मैच में Worcesteshire की टीमों के हाथों 125 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
कागज पर काफी मजबूत नजर आई रही टीम की बल्लेबाजी पहले मैच में कुछ खास नहीं कर सकी थी। टीम की ओर से Keaton Jennings ने ही एकमात्र अर्धशतीय पारी खेली थी। जबकि Maxwell ने 35रनों की पारी खेली थी।
वही, Lancashire की गेदबाजी भी पहले मैच में बेअसर नजर आई थी। हालांकि Matt Parkinson ने पांच विकेट अपने नाम किए थें। लेकिन उनको टीम के अन्य गेंदबाजों का साथ बिलकुल नहीं मिला था।
Match Details
Venue – Trent Bridge, Nottingham
Date&Time – 19th April, 3:30 PM
LAN vs NOT Team News
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
LAN vs NOT Playing 11
Lancashire Playing 11
विकेटकीपर – Brooke David Guest
बल्लेबाज – Keaton Jennings, Haseeb Hameed, Rob Jones, Dane Vilas
ऑलराउंडर – Josh Bohannon, Glenn Maxwell, S Croft
गेंदबाज – Saqib Mahmood, James Anderson, Matthew Parkinson
Nottinghamshire Playing 11
विकेटकीपर- T Moores
बल्लेबाज – Ben Duckett, B Slater, J Clarke, C Nash
ऑलराउंडर – Stevan Mullaney, S Patel
गेंदबाज – J Pattinson, Luke Fletcher, J Ball, (Doubt : L Wood)
यह भी पढ़े – ICC World Cricket League Division Two Full squads
LAN vs NOT SQUAD
Lancashire Squad – Dane vilas(C), James Anderson, Josh Bohannon, Stevan Croft, Brooke Guest, Haseeb Hameed, Liam Hurt, Keaton Jennings, Rob Jones, Saqib Mahmood, Glenn Maxwell, Graham Onions, Matt Parkinson, Stephen Parry.
Nottinghamshire Squad – Jake Ball, Matthew Carter, Zak Chappell, Joe Clarke, Ben Duckett, Luke Fletcher, Jake Libby, Tom Moores, Steven Mullaney, Chris Nash, Samit Patel, James Pattinson, Ben Slater, Luke Wood
LAN vs NOT Dream11 Team
Lancashire के लिए इस मैच में Keaton Jennings, Dane Vilas, Glenn Maxwell, James Anderson अहम खिलाड़ी हो सकते है। Jennings ने पिछले मैच में 54 रनोें की पारी खेली थी। जबकि Maxwell ने 35 रन की पारी के साथ दो विकेट भी अपने नाम किए थें।
Nottinghamshire के लिेए इस मैच में Ben Duckett, S Patel, J Pattinson, S Mullaney अहम खिलाड़ी साबित हो सकते है। Ben Duckett के पास बड़ी पारी खेलने की काबिलियत है। जबकि J Pattinson गेंद से कारगर साबित हो सकते है।