KKR vs CSK Dream 11 Hindi Prediction आईपीएल 2019 Match Preview, Team News, Playing 11
Published on: Apr 13, 2019 1:07 pm IST|Updated on: Apr 14, 2019 10:19 am IST
KKR vs CSK Dream 11 Hindi Prediction | कोलकाता नाईट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
KKR vs CSK Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Indian Premier League 2019
Venue : Eden Gardens
Date & Time : 14 April 2019, 4:00 PM IST
KKR vs CSK Match Preview
IPL 2019 में रविवार को CSK vs KKR की टीमें एक बार फिर भिड़ेंगी. इस बार मैच कोलकाता में ईडन गार्डेन में खेला जाएगा. केकेआर टीम अपने होमग्राउंड में धोनी की टीम से बदला लेने उतरेगी. दोनों टीमें शानदार प्रदर्शन कर रही है.
This Lion, one of a kind! #Thala, to begin the day with! #WhistlePodu #Yellove?? pic.twitter.com/9HT9Impssr
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 13, 2019
अंक तालिका में जहाँ 12 अंकों के साथ टॉप पर काबिज है. वहीं, कोलकाता नाईट राइडर्स ने 7 मुकाबलों में चार मैच अपने नाम किये हैं. जबकि तीन मुकाबलों में टीम का हार का सामना करना पड़ा है. आठ अंकों के साथ केकेआर टेबल में दूसरे स्थान पर है.
खैर, इससे पहले जब दोनों टीमों के बीच मैच खेला गया था. तो, एकतरफा मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने घरेलू मैदान पर केकेआर को हराया था.
Not our night in Chennai. ?#CSKvKKR #VIVOIPL #KKRHaiTaiyaar pic.twitter.com/e9NVdXHW90
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 9, 2019
पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 109 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में तीन विकेट खोकर चेन्नई ने जीत हासिल कर ली थी. इस मुकाबले में आंद्रे रसेल ने जरूर एक पचासा लगाया था.
दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस से हारने के बाद एक बार फिर चेन्नई फॉर्म में लौट गयी है. लगातार तीन मैच जीत चुकी है. वहीं, केकेआर को पिछले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. पहले चेन्नई ने हराया.
Not the way we wanted to start our stretch of home games ?#KKRvDC #VIVOIPL #KKRHaiTaiyaar pic.twitter.com/qWawpsTQqg
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 12, 2019
इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता को उसी के घर में सात विकेट से रौंदा. बहरहाल, देखने वाली बात ये होगी कि धोनी की टीम जीत का चौका लगाती है या फिर केकेआर हार की हैट्रिक?
KKR vs CSK Team News
Chris Lynn, S Narine पिछले मैच में इंजरी के कारण खेल नहीं सके थे. फिलहाल, उनके फिट होने को लेकर कोई अपडेट्स नहीं है. अगर, आती है तो हम आपको जरूर बताएंगे.
Dj Bravo अब भी इंजरी से जूझ रहे हैं. लिहाजा, इस मैच से बाहर ही रहेंगे.
A Russell इंजरी के कारण पिछले मैच में अवॉर्ड लेने नहीं आए. जबकि चेन्नई के खिलाफ पिछले मुकाबले में उनके हाथ में तकलीफ थी. दर्द में वह बैटिंग कर रहे थे.
Andre Russell is a doubtful starter after aggravating his wrist injury #CSK #KKR #IndianPremierLeague2019 https://t.co/XPczg9ZQiN
— The Hindu – Sports (@TheHinduSports) April 13, 2019
KKR vs CSK Pitch Report
ईडन गार्डेन की ये पिच बिलकुल वानखेड़े की तरह है. रन बनेंगे, काफी बन सकते हैं. लेकिन, टॉस जीतने वाली टीम को सबसे ज्यादा फायदा होने वाली है. अब तक हुए सभी मुकाबलों में हमने देखा है कि 170 प्लस रन बने हैं. और चेज करने वाली टीमों ने बाजी मारी है. इसलिए, टॉस अहम फैक्टर होने वाला है.
UAE vs ZIM Dream 11 Hindi Prediction तीसरा वनडे Match Preview, Team News, Playing 11
KKR vs CSK Squad
Kolkata Knight Riders Squad:
Dinesh Karthik (c), Piyush Chawla, Robin Uthappa, Joe Denly, Sunil Narine, Shrikant Mundhe, Harry Gurney, Andre Russell, Chris Lynn, Carlos Brathwaite, Kuldeep Yadav, Sandeep Warrier, Nitish Rana, Nikhil Naik, Matthew Kelly, KC Cariappa, Prasidh Krishna, Lockie Ferguson, Rinku Singh, Shubman Gill, Yarra Prithviraj
Chennai Super Kings Squad:
Harbhajan Singh, Shane Watson, Dwayne Bravo, MS Dhoni (c), Suresh Raina, Ravindra Jadeja, Murali Vijay, Karn Sharma, Kedar Jadhav, Ambati Rayudu, Imran Tahir, Faf du Plessis, Deepak Chahar, Sam Billings, Mohit Sharma, Shardul Thakur, Dhruv Shorey, Scott Kuggeleijn, Monu Kumar, Mitchell Santner, Chaitanya Bishnoi, N Jagadeesan, Ruturaj Gaikwad, KM Asif
KKR vs CSK Playing 11
KKR :
विकेटकीपर: Dinesh Karthik
बल्लेबाज: S Gill, J Denly, R Uthappa,
ऑलराउंडर: N Rana, C Brathwaite (Doubt: A Russell)
गेंदबाज : P Chawla, K Yadav, P Krishna, L Ferguson/ H Gurney/ M Kelly
(Note: अगर C Lynn, S Narine फिट होते हैं तो खेल सकते हैं. फिर J Denly को बाहर जाना पड़ सकता है. )
CSK :
विकेटकीपर: MS Dhoni
बल्लेबाज: S Watson, Faf Du Plessis, A Rayudu, Suresh Raina, ( May Be : Sam Billings)
ऑलराउंडर : K Jadhav, R Jadeja (Doubt : M Santner)
गेंदबाज : S Thakur, Deepak Chahar, Imran Tahir (Doubt : Scott Kuggeleijin)
KKR vs CSK Dream 11 Fantasy Tips
विकेटकीपर : अगर चेन्नई टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेती है. तो आप MS Dhoni को टीम में शामिल करें.
रन चेज करने में MS Dhoni से बेहतर कोई नहीं खेलता. पिछले मैच में भी फिफ्टी लगाकर धोनी ने मैच जिताया था. यदि, KKR बाद में बैटिंग करता है, तो फिर आप DK को टीम में लें.
बल्लेबाज : Faf Du Plessis निरंतर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. A Rayudu भी फॉर्म में लौट आए हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 57 रन बनाए थे.
वहीं, S Gill ने दिल्ली के खिलाफ पारी की शुरुआत करते हुए 39 गेंदों में 65 रन बनाए थे. कम क्रेडिट पॉइंट्स में गिल आपके लिए शानदार विकल्प हो सकते हैं. N Rana कुछ मैचों से नहीं चल रहे हैं.
फिर भी, नितीश को हमने टीम में जगह दी है. चूँकि, शुरुआती के दो मैचों में ईडन गार्डन पर ही उन्होंने पचासा लगाया था. R Uthappa को अनुभव और होमग्राउंड पर मैच हो रहे हैं. इसलिए, टीम में तरजीह दी है.
ऑलराउंडर : R Jadeja और C Brathwaite को टीम में लिया है.
गेंदबाज : P Krishna, S Thakur और D Chahar के रूप में तीन पेसर को आप शामिल कर सकते हैं. स्पिनरों के लिए ईडन कि पिच मददगार साबित नहीं हुई है. वहीं, चाहर लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. 10 विकेट निकाल चुके हैं.
(अगर, Sunil Narine और A Russell इस मैच में खेलते हैं. तो इन दोनों खिलाड़ी को टीम में लेना न भूलें.)