KAR vs MUL Dream 11 Hindi Prediction पीएसएल 2019 Match Preview, Team News, Playing 11

Published on: Feb 14, 2019 12:16 pm IST|Updated on: Feb 15, 2019 12:07 pm IST

KAR vs MUL Dream 11 Hindi Prediction  | कराची किंग्स बनाम मुल्तान सुल्तांस

KAR vs MUL Macth Prediction | Who Will Win Today’s Match

 

Pakistan Super League 2019

Venue : Dubai International Cricket Stadium

Date & Time : 15 Feb 2019, 5:00 PM

 

KAR vs MUL Match Preview

पाकिस्तान सुपर लीग में 15 फरवरी को मुल्तान सुल्तांस का टक्कर कराची किंग्स से होगा. ये मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ही खेला जाएगा. आपको बता दें, कराची किंग्स की कमान ऑलराउंडर इमाद वसीम के हाथों में है.

तो वहीं, मुल्तान सुल्तांस की कप्तानी शोएब मलिक कर रहे हैं. गौर हो, मलिक की कप्तानी में टीम पिछले सीजन ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गयी थी. हालांकि, टीम इस बार सब कुछ भुलाकर नये जोश और नई उम्मीद के साथ मैदान में उतरना चाहेगी.

शोएब मलिक के अलावा इस टीम में आंद्रे रसेल, निकोलस पूरन लौरी इवांस, शान मसूद और शाहिद अफरीदी जैसे बड़े सितारे मौजूद हैं. जो अपने दम पर टीम को जीत दिलाने का माद्दा रखते हैं.

 

जीत के साथ आगाज करना चाहेगी किंग्स टीम

दूसरी ओर, कराची किंग्स पीएसएल खिताब के प्रबल दावेदारों में से एक है. किंग्स की टीम ने हर सीजन बढ़िया प्रदर्शन किया है. लेकिन, अहम मैचों में टीम नैया डूबी है. इसी वजह से अब तक कराची किंग्स फाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाया है.

पिछले दो सीजन से ये टीम तीसरे नंबर पर टूर्नामेंट को फिनिश कर रही है. लेकिन, इस बार टीम खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी. आपको बता दें, कराची किंग्स में बाबर आजम, मोहम्मद आमिर, बेन डंक और कॉलिन इनग्राम जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं.

 

KAR vs MUL Team News

Multan Sultans:

Andre Russell को चोटिल Steve Smith की जगह टीम में लाया गया है.

Joe Denly की जगह James Vince टीम में आये हैं.

Qais Ahmed की जगह Chris Green को टीम में रिप्लेसमेंट के तौर पर लाया गया है.

Nicholas Pooran की जगह Johnson Charles को जगह मिली है. चूँकि, निकोलस पूरन को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है.

 

Karachi Kings :

Colin Munro फिलहाल घरेलू वनडे सीरीज में व्यस्त हैं. इसलिए, वह इस मैच में हिस्सा नहीं ले सकेंगे.

Ben Dunk भी बिग बैश लीग खेल रहे हैं. तो वह शुरुआती के मैचों में टीम के साथ जुड़ नहीं सकेंगे.

 

KAR vs MUL Full Squad

Karachi Kings :

Imad Wasim (C), Mohammad Rizwan, Babar Azam, Ravi Bopara, Usman Khan, Mohammad Amir, Colin Ingram, Colin Munro, Sikandar Raza, Awais Zia, Usama Mir, Aaron Summers, Sohail Khan, Iftikhar Ahmed, Ali Imran, Abrar Ahmed, Aamir Yamin, Jaahid Ali, Ben Dunk, Liam Livingstone

 

Multan Sultans

Shoaib Malik (C), Shan Masood, Umar Siddiq, Mohammad Junaid, Mohammad Irfan, Junaid Khan, Mohammad Abbas, Mohammad Irfan Khan,Shahid Afridi, James Vince, Nicholas Pooran, chris Green, Shakeel Ansar, Laurie Evans, Numan Ali, Dan Christian, Tome Moores, Ali Shafiq, Muhammad Ilyas, Andre Russell

 

KAR vs MUL Playing 11

Multan Sultans :

विकेटकीपर : Johnson Charles

बल्लेबाज : Shan Masood, L Evans, Shoaib Malik (c)

ऑलराउंडर : Andre Russell, S Afridi

गेंदबाज : Chris Green, M Abbas, Junaid Khan, M Irfan

 

Karachi Kings :

विकेटकीपर : M Rizwan

बल्लेबाज : Babar Azam, C Ingram, Iftikhar Ahmed/Jaahid Ali

ऑलराउंडर :  Ravi Bopara, Sikandar Raza, Imad Wasim (C)

गेंदबाज : Sohail Khan, Usama Mir, MD Amir, Usman Khan Shenwari

 

KAR vs MUL Dream 11 Hindi Fantasy Team

विकेटकीपर : M Rizwan बेहतरीन फॉर्म में हैं. मिडिल ऑर्डर के अच्छे बल्लेबाज हैं. इसलिए, रिजवान को लेना सही रहेगा.

बल्लेबाज : Babar Azam को आप अपनी टीम का कप्तान जरूर बनाएं. मौजूदा समय में बाबर आजम से बढ़िया बल्लेबाज पूरे पाकिस्तान में आपको नहीं मिलेगा. अमूमन, हर मैच में ये बल्लेबाज रन बनाता है. सबसे अच्छी बात ये है कि इस समय बाबर आजम टी20 रैंकिंग में भी दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं.

C Ingram का बिग बैश लीग में प्रदर्शन मिला-जुला रहा है. S Malik और J Charles को अपनी टीम में जरूर रखें. ये चार बल्लेबाज ऐसे हैं जो चल गये तो आपको काफी फैंटसी अंक मिल सकते हैं.

ऑलराउंडर : Ravi Bopara लगातार टी20 लीग खेल रहे हैं. हाल ही में उन्होंने बीपीएल में भी हिस्सा लिया था. I Wasim आपको विकेट निकालने के अलावा बल्ले से भी रन बनाकर दे सकते हैं. A Russell लगातार बल्ले और गेंद से कमाल कर रहे हैं. इसलिए, हो सके तो एक टीम में आप रसेल को उपकप्तान जरूर बनाएं.

गेंदबाज : M Amir, Usman khan गेंदबाजी लाइनअप में शुरुआती के दो गेंदबाज होंगे. जिन्हें आप चुन सकते हैं. वहीं, तीसरे गेंदबाज के रूप में Chris Green या फिर Sohail Khan को टीम में रख सकते हैं.

PSL 2019: इस वजह से सुनील नारायण नहीं ले पाएंगे शुरुआती मैचों में हिस्सा

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article