INW-B vs INW-G Dream 11 Team विमेंस चैलेंजर ट्रॉफी 2019 Match Preview, Team News, Playing 11

Published on: Jan 3, 2019 4:20 pm IST|Updated on: Jan 3, 2019 11:59 pm IST

INW-B vs INW-G Dream 11 Team | इंडिया विमेंस ब्लू बनाम इंडिया विमेंस ग्रीन

INW-B vs INW-G Match Prediction | Who Will Win Today’s Match 

 

Women’s Challenger Trophy 2019

Match Details:

Venue : D V R Praneetha Ground, Andhra Pradesh

Date & Time : 4 Jan 2018, 9:00 AM IST

 

INW-B vs INW-G Match Preview

विमेंस चैलेंजर ट्रॉफी में कल इंडिया ब्लू की टीम एक बार फिर टूर्नामेंट में जीत के इरादे से उतरेगी. डीवीआर प्रणीता ग्राउंड में इंडिया ब्लू का मुकाबला इंडिया ग्रीन से होगा. इससे पहले इंडिया ब्लू का मुकाबला इंडिया रेड से हुआ था. जहाँ पूनम राउत की अगुवाई वाले टीम ने जैसे-तैसे इंडिया रेड को हराया.

 

इंडिया ब्लू को मिली जीत

हालांकि, ये घरेलू क्रिकेट में अब तक का सबसे रोमांचक मैच भी कह सकते हैं. चूँकि, इंडिया रेड के 129 रनों के जवाब में इंडिया ब्लू ने 29 रन पर ही आठ विकेट गंवा दिए थे. यहाँ से मनाली दक्षिणी और टीपी कंवर ने मोर्चा संभालते हुए नौवें विकेट के लिए 58 रनों की जुझारू पार्टनरशिप की.

 

दक्षिणी-एक्का ने छीनी रेड से जीत

आउट होने से पहले कंवर ने 41 गेंदों पर 19 रनों की पारी खेली. इसके बाद रीमालक्ष्मी ने दक्षिणी का बखूबी साथ दिया. और दोनों ने टीम को एक विकेट से जीत दिला दी. बता दें, मनाली दक्षिणी ने 49 रन बनाए. जबकि आर एक्का ने 29 रन बनाए.

गेंदबाजी में एक्का और टीपी कंवर ने दो-दो विकेट झटके. अब इंडिया ब्लू मोना मेश्राम की अगुवाई वाली इंडिया ग्रीन से भिड़ने वाली है. अगर, ये मैच ब्लू जीतने में सफल रहती है. तो टीम सीधा फाइनल में पहुँच जाएगी.

 

INW-B vs INW-G Team News

Stay Tuned

 

INW-B vs INW-G Full Squad

India Women Blue Squad:

Punam Raut (c), Sushma Verma (wk), Mansi Joshi, Priya Punia, Tanusree Sarkar, Reemalaxmi Ekka, Aditi Sharma, Bharati Fulmali, Tamanna Nigam, Manali Dakshini, TP Kanwer, Minnu Mani, G Trisha

 

India Women Green Squad:

Mona Meshram (c), Shubhlakshmi Sharma, Sneh Rana, Dayalan Hemalatha, Arundhati Reddy, Sushree Pradhan, Shefali Sahu, Tejal Hasabnis, Anita Lodhi, Renuka Singh, SB Keerthana, Sweta Verma (wk), Devyani Prasad

 

INW-B vs INW-G Playing 11

India Women Blue Squad:

विकेटकीपर : Sushma Verma

बल्लेबाज : Punam Raut(c), Priya Punia, Bharati Fulmali

ऑलराउंडर : TP Kanwer, Aditi Sharma, Tanusree Sarkar

गेंदबाज : Reemalaxmi Ekka, Mansi Joshi, Manali Dakshini, G Trisha

 

India Women Green Squad:

विकेटकीपर : Sweta Verma

बल्लेबाज : Mona Meshram (c), Dayalan Hemalatha, Tejal Hasabnis/Anita Lodhi

ऑलराउंडर : Sushree Pradhan, Shefali Sahu,

गेंदबाज : Arundhati Reddy, Devyani Prasad, Sneh Rana, SB Keerthana,

 

INW-B vs INW-G Dream 11 Fantasy Tips

विकेटकीपर : Sushma Verma ही बेहतरीन विकल्प हैं. अनुभवी हैं और इंडिया खेल चुकी हैं.

बल्लेबाज : Punam Raut मैच में कुछ कमाल नहीं कर पाई. बावजूद इसके पूनम जैसी धाकड़ बल्लेबाज को कोई भी टीम रखना चाहेगी। Mona Meshram और Daylan Hemlata बेस्ट इन द बिजनेस हैं. आप Priya Punia को जरूर टीम में रखें। बल्लेबाजी में एक नई उम्मीद हैं प्रिया।

ऑलराउंडर : Sushree Pradhan के साथ TP Kanwer को जरूर शामिल करें। पहले मैच में TP Kanwer ने 49 रन बनाकर ब्लू को जीत दिलाई है. T Sarkar को ले सकते हैं.

गेंदबाज : Mansi Joshi, A Reddy और R Ekka इन तीनों से बेस्ट ऑप्शन फिलहाल आपके पास कुछ नहीं हो सकता।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article