IN-Y vs SA-Y Dream11 Hindi Prediction, पहला यूथ टेस्ट, Team News, Playing 11
Published on: Feb 19, 2019 11:21 am IST|Updated on: Feb 19, 2019 4:46 pm IST
IN-Y vs SA-Y Dream11 Team|भारत अंडर19 बनाम साउथ अफ्रीका अंडर19
IN-Y vs SA-Y Dream11|Who Will Win Today Match
Thiruvananthapuram February 20 at 9:00 AM
IN-Y vs SA-Y Match Preview
India-U19 और South Africa -U19 के बीच दो टेस्ट मैचों की श्रंखला का पहला मैच बुधवार से Thiruvanthapuram में खेला जाएगा। दोनों ही टीम इस मैच में जीत दर्ज कर सीरीज में बढ़त लेना चाहेंगी। दोनों ही टीमें कागज पर काफी संतुलित नजर आ रही है। ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच को जीतने के लिए अपना पूरा दमखम लगाएंगें।
मजबूत नजर आती है भारतीय टीम
India-U19 की बात की जाए तो Suraj Ahuja की कप्तानी में खेल रही टीम काफी संतुलित नजर आती है। टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो Y Jaiswal, V Nayanar,Kandpal जैसे बल्लेबाजों की मौजूदगी में टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत नजर आती है। वही, Avneesh Sudha के रुप में टीम के पास एक शानदार ऑलराउंडर भी मौजूद है।
वही, टीम की गेंदबाजी की बात की जाए तो Rajvardhan Hangargekar, Rohit Dattatrya जैसे गेंदबाजों की मौजूदगी में टीम की गेंदबाजी भी काफी संतुलित नजर आती है। वही, Rex Singh, Kamboj जैसे गेंदबाज भी अपने दिन होने पर किसी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर सकते है।
जीत से दौरे की शुरुआत करना चाहेंगी साउथ अफ्रीका
वही, दूसरी तरफ South Africa की टीम दौरे की शुरुआत जीत से करना चाहेंगी। Matthew Montgomery की कप्तानी में खेल रही अफ्रीकी टीम के लिए हालांकि भारतीय टीम से उनकी घरेलू परिस्थितियों में पार पाना आसान नहीं होगा।
टीम की बल्लेबाजी पर गौर करें तो Matthew Montogomery, Terblanche, Jonathan Bird जैसे बल्लेबाजों की मौजूदगी में टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत नजर आती है। वही, Marco Jansen, Nonelela Yikha जैसे शानदार ऑलराउंडर भी टीम के पास मजबूत है। जो बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दे सकते है।
वही, गेंदबाजी में टीम के पास Gerald Coetzee, Siya Plaatjie जैसे शानदार गेंदबाज टीम के पास मौजूद है। जो गेंद से काफी कारगर साबित हो सकते है।
IN-Y vs SA-Y Team News
Gerald Coetzee चोट के चलते इस सीरीज से बाहर हो गए है। उनकी जगह Jarred Jardine को टीम में शामिल किया गया है।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
IN-Y vs SA-Y Playing 11
India Under 19 Playing 11
विकेटकीपर – Suraj Ahuja
बल्लेबाज – Yashasvi Jaiswal, Varun Nayanar, Vaibhav Kandpal, Divyaansh Saxena
ऑलराउंडर – Avneesh Sudha, Hrithik Shokeen
गेंदबाज – Rohit Dattatraya, Anshul Kamboj, Rex Singh, (Doubt :Rajvardhan Hangareker)
South Africa Under 19 Playing 11
विकेटकीपर – Luke Beaufort
बल्लेबाज – Matthew Montgomery, Ruan Terblanche, Jonthan Bird, (Doubt : Thamsanqa Khumalo)
ऑलराउंडर – Marco Jansen, Nonelela Yikha, Bryce Parsons, Achille Cloete
गेंदबाज – Siya Plaatjie, Kgaudise Molefe, (Doubt : Jarred Jardine)
IN-Y vs SA-Y SQUAD
India Under 19 Squad – Yashasvi Jaiswal, Rex Singh, Sabir Khan, Vatsal Govind, Avineesh Sudha, Suraj Ahuja(c), Divyansh Saxena, Varun Nayanar, Vaibhav Kandpal, Shaurya Saran, Hrithik Shokeen, Manav Suthar, Manishi Anshul Kamboj, Rajvardhan Hangargekar, Rohit Dattatraya.
South Africa Under 19 Squad – Andile Mokgakane, Kgaudise Molefe, Thamsanqa Khumalo, Marco Jansen, Matthew Montgomery(c), Luke Beaufort, Jonthan Bird, Achile Cloete, Bonga Makhakha, Lifa Nitanzi, Bryce Parsons, Siya Plaatjie, Ruan Terblanche, Nonelela Yikha, Jareed Jardine.
IN-Y vs SA-Y Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Suraj Ahuja सबसे अच्छे विकल्प होगें। Ahuja इस मैच में अहम योगदान दे सकते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Matthew Montgomery, Yashasvi Jaiswal, Varun Nayannar, Ruan Terblanche सबसे अच्छे विकल्प होगें। Jaiswal के पास बड़ी पारी खेलने की काबिलियत है। वही, Matthew Montgomery भी अहम योगदान दे सकते है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Marco Jansen, Nonelela Yikha, Avneesh Sudha सबसे अच्छे विकल्प होगें। Marco Jansen बल्ले और गेंद दोनो से अहम योगदान दे सकते है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Rohit Dattatraya, Rex Singh, Siya Plaaatjie, Kgaudise Molefe सबसे अच्छे विकल्प होगें। यह गेंदबाज इस मैच में अहम योगदान दे सकते है।