IN-A vs IN-C DREAM11 Team देवधर ट्रॉफी Match Prediction, Team Preview
Published on: Oct 24, 2018 12:05 pm IST|Updated on: Oct 24, 2018 12:05 pm IST
IN-A vs IN-C Dream11 Team| इंडिया-ए बनाम इंडिया-सी
IN-A vs IN-C Dream11 Match Prediction | Who Will Win Today Match
देवधर ट्रॉफी| इंडिया-ए बनाम इंडिया-सी|
25 अक्टूबर 2018, सुबह 9 बजे से
विश्व कप 2019 के संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में जगह बनाने के लिए जारी Deodhar Trophy की जंग में India-A और India-C की टीमें एक दूसरे के सामनें होगी। India-A की टीम को पिछलें मैच में India-B की हाथों 43 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा था।
Prithvi Shaw, Karun Nair, Dinesh Karthik ,R Ashwin जैसे प्लेयरों से सजी India-A की टीम ने पिछले मुकाबलें में अपने प्रदर्शन से निराश किया था। टीम 262 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 218 रनों पर ढ़ेर हो गई थी। टीम के चार बल्लेबाज ढ़हाई के आंकड़े तक पहुंचने में नाकाम रहे थे।
टीम की बल्लेबाजी की बात करें तो टीम में Prithvi shaw, Karun Nair , कप्तान Dinesh Karthik जैसे बल्लेबाज मौजूद है। Karthik ने पिछलें मुकाबलें में शानदार पारी खेली थी। टीम में R Ashwin , Krunal Pandya जैसे धाकड़ ऑलराउंडर भी मौजूद है, जो की किसी भी मैच का रुख पलटने का माद्दा रखतें है।
India -A की गेंदबाजी ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। टीम के पास गेंदबाजी में Dhawal Kulkarni , Mohammed Siraj, Siddarth Kaul जैसे तेज गेंदबाज मौजूद है। वही टीम के स्पिन डिपार्टमेंट की कमान R Ashwin और Krunal Pandya संभाल रहे है।
वही India-C की बात करें तो टीम में काफी अनुभवी प्लेयर शामिल है। टीम के पास बल्लेबाजी में कप्तान Ajinkaye Rahane, Surya Kumar Yadav, Suresh Raina , Shubham Gill जैसें वर्ल्ड क्लास प्लेयर बल्लेबाज मौजूद है। ऑलराउंडर की लिस्ट में टीम के पास Vijay Shankar, Washington Sundar जैसें बेहतरीन विकल्प मौजूद है। हालांकि टीम की गेंदबाजी कुछ हद तक कमजोर नजर आती है। Navdeep Saini को छोड़ कर टीम में और कोई नामी गेंदबाज नजर नही आता है।
पिच कंडिशन
Feroz Shah Kotla का ग्राउंड छोटा होने के कारण बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान हो जाता है। पिच से स्पिन गेंदबाजों को मदद देखने को मिल सकती है।
IN-A vs IN-C DReam11 Team News
India-A की टीम की बल्लेबाजी पिछलें मैच में फ्लॉप रही थी, ऐसे में टीम Nitish Rana को मौका दे सकती है।
IN-A vs IN-C SQUAD
India A: Dinesh Karthik (C & WK), Prithvi Shaw, Anmolpreet Singh, Abhimanyu Easwaran, Ankit Bawne, Nitish Rana, Karun Nair, Krunal Pandya, Ravichandran Ashwin, Shreyas Gopal, Shams Mulani, Mohammed Siraj, Dhawal Kulkarni, Siddarth Kaul.
India C: Ajinkya Rahane (C), Abhinav Mukund, Shubman Gill, Ravikumar Samarth, Suresh Raina, Suryakumar Yadav, Ishan Kishan (WK), Vijay Shankar, Washington Sundar, Rahul Chahar, Papu Roy, Navdeep Saini, Rajneesh Gurbani, Umar Nazir.
IN-A vs IN-C Playing 11
India-A Playing 11
विकेटकीपर – Dinesh Karthik
बल्लेबाज – Prithvi Shaw, Karun Nair, Anmolpreet Singh, Nitish Rana
ऑलराउंडर – Krunal Pandya , R Ashwin
गेंदबाज – Dhawal Kulkarni, Mohammed Siraj , Siddarth Kaul , Shreyas Gopal
India- C Playing 11
विकेटकीपर – Ishan Kishan
बल्लेबाज – Ajinkaya Rahane, Shubham Gill, Surya Kumar Yadav , Suresh Raina, R Samarth
ऑलराउंडर – Vijay Shankar, Washington Sundar
गेंदबाज – Navdeep Saini, Pappu Roy, RN Gurbani
IN-A vs IN-C Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Ishan Kishan ज्यादा अच्छे विकल्प नजर आते है। Ishan ने दिलीप ट्रॉफी में काफी रन बनाए थे और वो शानदार फॉर्म में चल रहे है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Ajinkaye Rahane, Suresh Raina , Prithvi Shaw, Karun Nair अच्छे ऑप्शन रहेगें। इन खिलाड़िय़ों के पास अंतरराष्टीय क्रिकेट का अनुभव मौजूद है। वही Prithvi Shaw ने बीते दिनों में शानदार शतक के साथ डेब्यू किया था।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर की लिस्ट में R Ashwin , Krunal Pandya , Washington Sundar सबसे अच्छे विकल्प के तौर पर नजर आते है। Ashwin ने पिछलें मुकाबलें में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया था।
गेंदबाज – गेंदबाजी में बात करें तो Dhawal Kulkarni, Navdeep Saini , Mohammed Shiraj, RN Gurbani अच्छे विकल्प के होगें। Navdeep और Kulkarni ने पिछलें कुछ मैचों में कमाल का प्रदर्शन किया है।