IN-A vs EN-A Dream11 दूसरा अनौपचारिक वनडे Match Prediction, Team News, Playing 11
Published on: Jan 24, 2019 11:06 am IST|Updated on: Jan 24, 2019 5:06 pm IST
IN-A vs EN-A Dream11 Team|भारत-ए बनाम इंग्लैंड लांयस
IN-A vs EN-A Dream11|Who Will Win Today Match
Thiruvananthapuram January 25 at 9:00 AM
IN-A vs EN-A Match Preview
पहले मैच में शानदार जीत के बाद आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही India-A की टीम सीरीज के दूसरे एकदिवसीय मुकाबलें में England Lions से भिडेंगी। टीम India का प्रदर्शन पहले मैच में जबर्दस्त रहा था ऐसे में टीम इस मैच को जीत कर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनानी चाहेंगी। वही, England Lions की टीम इस मैच को जीत कर सीरीज को बराबरी पर लाने का प्रयास करेंगी।
जीत से भारत के हौसलें बुलंद
India-A की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन पहले मैच में बेहद शानदार रहा था। टीम ने खेल के हर विभाग में England की टीम को चारों खाने चीत किया था। ऐसे में टीम इस फॉर्म को इस मैच में भी जारी रखना चाहेंगी।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो पहले मैच में टीम के हर लगभग हर बल्लेबाज ने जीत में अहम योगदान दिया था। कप्तान Rahane और Ishan Kishan का पहले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी।
हालांकि टीम की गेंदबाजी पहले एकदिवसीय मैच में बेअर रही थी। Mayank Markande को छोड़ दे तो बाकी गेंदबाज कुछ खास नहीं कर पाए थें। Markande ने जरुर बल्लेबाजों पर दबाव बना दो विकेट अपने नाम किए थें।
सीरीज बराबरी पर इंग्लैंड की निगाहें
वही, England Lions की टीम ने पहले एकदिवसीय मैच में अच्छा खेल जरुर दिखाया लेकिन टीम जीत की कागार पर आ कर मैच गंवा बैठी। कप्तान Sam Billings ने पहले वनडे मैच में शानदार शतक लगाया था। वही, विकेटकीपर बल्लेबाज Alex Davies ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी।
England की गेंदबाजी पहले मैच में बेदम नजर आई थी। टीम ने आखिरी ओवर में खराब गेंदबाजी कर मैच को भारत के पक्ष में मोड़ दिया था। Danny Briggs ही एकमात्र असरदार गेंदबाज दिखाई दिए थें।
IN-A vs EN-A Team News
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
IN-A vs EN-A Playing 11
England -A Playing 11
विकेटकीपर : A Davies
बल्लेबाज : Sam Billings, Ollie Pope, Ben Duckett, Sam Hain, Will Jacks
ऑलराउंडर : L Gregory, D Bess
गेंदबाज : D Briggs, James Porter, (Doubt : Zak Chappell)
India A :
विकेटकीपर : Ishan Kishan
बल्लेबाज : Anmolpreet Singh, Ajinkya Rahane (c), Shreyas Iyer, Hanuma Vihari
ऑलराउंडर : Axar Patel, Krunal Pandya
गेंदबाज : Siddarth Kaul, Deepak Chahar, Mayank Markande, (Doubt : Navdeep Saini, Shradul Thakur)
IN-A vs EN-A SQUAD
India -A Squad – Ajinkya Rahane(c), Anmolpreet Singh, Ruturaj Gaikwad, Shreyas Iyer, Hanuma Vihari, Ankit Bawne, Ishan Kishan, Krunal Pandya, Axar Patel, Mayank Markande, Jayant Yadav, Siddarth Kaul, Shardul Thakur, Deepak Chahar, Navdeep Saini
England-A Squad – Dominic Bess, Sam Billings, Danny Briggs, Matthew Carter, Zak Chappell, Alex Davies, Ben Duckett, Lewis Gregory, Sam Hain, Saqib Mahmood, Jamie Overton, Ollie Pope, James Porter, Will Jacks, Steven Mullaney
IN-A vs EN-A Dream11 Team
विकेटीकपर – विकेटकीपर के तौर पर Ishan Kishan सबसे अच्छी चॉइस रहेंगें। Kishan ने पिछले मैच में बेहद शानदार पारी खेली थी। वही, वो पिछले कुछ सीरीज से कमाल की फॉर्म में भी रहे है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Ajinkya Rahane, Sam Billings, Shreyas Iyer, Ben Duckett इस मैच के लिए सबसे अच्छे ऑप्शन होगें। Ajinkya Rahane ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। वही, Sam Billings ने शानदार शतकीय पारी खेली थी।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Krunal Pandya, Axar Patel, Lewis Gregory सबसे अच्छे विकल्प रहेगें। Krunal Pandya ने पिछले मैच में बल्ले और गेंद से अहम योगदान दिया था। वही, Lewis Gregory ने पहले एकदिवसीय मैच में अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Siddarth Kaul, Mayank Markande, Danny Briggs, Deepak Chahar सबसे अच्छे ऑप्शन रहेंगें। Mayank ने पिछले मैच में किफायती गेंदबाजी के साथ अहम विकेट भी चटकाए थें। वही, Danny Briggs ने भी पहले मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी।