HBH vs MLS Dream11 बिग बैश लीग Match Prediction, Team News, Playing 11

Published on: Jan 13, 2019 12:55 pm IST|Updated on: Jan 13, 2019 1:15 pm IST

HBH vs MLS Dream11 Team|होबार्ट हरिकेंस बनाम मेलबर्न स्टार्स

HBH vs MLS Dream11|Who Will Win Today Match

Melbourne January 14 at 1:45 PM

 

 

HBH vs MLS Match Preview

शानदार फॉर्म में चल रही Hobart Hurricanes की टीम टूर्नामेंट के 31वें मैच में Melbourne Stars से भिड़ेंगी। Hobart Hurricanes ने इस सीजन खेलें अपने 6 मैचों में से 5 में जीत दर्ज कर पॉइंटस टेबल में टॉप पर काबिज है। वही Melbourne Stars की टीम अपने स्टार प्लेयरों के जाने से काफी फीकी नजर आ रही है।

 

शानदार फॉर्म में होबार्ट हरिकेंस 

Hobart Hurricanes की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है। टीम ने इस सीजन खेलें अपने छह मैचों में से पांच में जीत दर्ज की है। जबकि मात्र एक मुकाबलें में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

टीम की सबसे बड़ी ताकत टीम का टॉप ऑर्डर रहा है। जहां D’Archy Short और Matthew Wade ने जमकर रन बनाए है। वही Alex Doolan, McDernott , Goege Bailey ने मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी को बखूबी तरीके से निभाया है।

वही गेंदबाजी में Jofra Archer, James Faulkner ने टीम को शुरुआती विकेट दिलाए है। Johan Botha, Meredith ने भी पिछलों मैचों में अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।

 

स्टार प्लेयरों के बिना फीकी दिखी है मेबलर्न स्टार्स

Melbourne Stars को अपने पिछले मैच में Adelaide Strikers के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। टीम के स्टार प्लेयरों के जाने से टीम पिछले मैच में टीम का प्रदर्शन बेहद फीका नजर आया था।

टीम की बल्लेबाजी इस सीजन काफी कमजोर नजर आयी है। हालांकि Ben Dunk ने पिछले मैचों में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था।

हालांकि टीम की गेंदबाजी बल्लेबाजी के मुकाबलें कुछ हद तक बेहतर खेली  है। Dwayne Bravo के पिछले मैच को छोड़ दे तो  इस सीजन अच्छी गेदबाजी का प्रदर्शन किया है। Liam Plunkett  ने पिछले मैच में चार विकेट अपने नाम किए थें।

 

HBH vs MLS Team News

दोनों टीमों ने इस मैच के लिए अपने 13 खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। 

Hobart Hurricanes ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

Tom O’Connell को Michael Beer की जगह टीम में शामिल किया गया है। 

 

HBH vs MLS Playing 11

 

Hobart Hurricanes Playing 11

विकेटकीपर – Matthew Wade

बल्लेबाज – D’Archy Short, George Bailey, Ben McDernott, Alex Doolan

ऑलराउंडर – James Faulkner, Johan Botha, Simon Milenko

गेंदबाज – Jofra Archer ,Clive Rose , Riley Meredith

 

Melbourne Stars Playing 11

विकेटकीपर : Seb Gotch

बल्लेबाज :  N Maddinson (c), E Gulbis, N Larkin, Ben Dunk

ऑलराउंडर : D Bravo, J Merlo

गेंदबाज : L Plunkett, J Bird (Doubt : S Boland, Liam Bowe)

 

 

HBH vs MLS SQUAD

Hobart Hurricanes Squad  – Matthew Wade(c), Jofra Archer, George Bailey, Johan Botha, Alex Doolan, Jake Doran, James Faulkner, Ben McDernott, Riley Meredith, Simon Milenko, David Moddy, Clive Rose, D’Archy Short.

Melbourne Stars Squad – Nic Maddinson (C), Michael Beer, Jackson Bird, Scott Boland, Liam Bowe, Dwayne Bravo, Ben Dunk, Seb Gotch, Evan Gulbis, Nick Larkin, Jonathan Merlo, Lance Morris, Liam Plunkett

यह भी पढ़े – CV vs CoV Dream11 Match Prediction

HBH vs MLS Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Matthew Wade सबसे बेहतर विकल्प होगें। Wade ने इस सीजन शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। वही वो बल्लेबाजी क्रम में भी ऊपर आते है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में D’Archy Short, Ben McDernott, George Bailey, N Maddison सबसे अच्छे विकल्प होगें। D’Archy Short इस सीजन कमाल की फॉर्म में नजर आए है। वही McDernott ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी।

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Johan Botha, James Faulkner सबसे अच्छे विकल्प होगें। Faulkner ने पिछले मैचों में अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। साथ ही वो बल्ले से भी अहम योगदान दे सकते है।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में Liam Plunkett, Jofra Archer, Clive Rose सबसे अच्छे विकल्प होगें। Liam Plunkett ने पिछले मैच में चार विकेट अपने नाम किए थे। वही Jofra Archer ने लगातार अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article