HB-W vs AS-W Dream11 विमेंस बिग बैश लीग Match Prediction, Team News, Playing 11
Published on: Jan 8, 2019 1:17 pm IST|Updated on: Jan 8, 2019 1:17 pm IST
HB-W vs AS-W Dream11 Team|होबार्ट हरिकेंस बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स
HB-W vs AS-W Dream11|Who Will Win Today Match
Adelaide January 08 at 8:40 AM
HB-W vs AS-W Match Preview
Women Big Bash League में इस सीजन सबसे निचले पायदान पर मौजूद Hobart Hurricanes और Adelaide Strikers एक दूसरे आमनें-सामनें होगी। दोनों टीमों का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशाजनक रहा है।
दोनों टीम इस सीजन दूसरी बार भिड़ेगी,पहली भिड़त में Adelaide Strikers ने सुपर ओवर में Hobart Hurricanes को मात दी थी। ऐसे में Hobart Hurricanes उस हार का हिसाब चुकता करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी।
जीत से बढ़ा है एडिलेड का आत्मविश्वास
Adelaide Strikers की टीम की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम ने अबतक खेलें 11 मैचों में महज 3 में जीत दर्ज की है। जबकि 7 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
टीम की बल्लेबाजी की बात की जाए तो Sophie Devine पिछले कुछ मैचों में शानदार फॉर्म में नजर आयी है। पिछले मैच में भी उन्होनें तूफानी पारी खेली थी। वही Tahila McGrath ने भी बढ़िया अर्धशतकीय पारी खेली थी।
हालांकि टीम की गेंदबाज पिछले मैच में 190 रनों का लक्ष्य का बचाव भी करने में नाकामयाब रही थी। Sarah Coyte को छोड़ कर टीम की अन्य गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए थें।
निराशाजनक रहा है होबार्ट का प्रदर्शन
Hobart Hurricanes की टीम के लिए यह सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। टीम ने इस सीजन खेलें अपने 12 मुकाबलों में महज 2 में जीत दर्ज की है। जबकि 10 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
पिछले मैच को छोड़ दे टीम के बल्लेबाज अबतक सीजन में कुछ खास नहीं कर सके है। आखिरी मुकाबलों में जरुर Smriti Mandhana ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली थी।
वही टीम की गेंदबाजी भी इस सीजन बेहद कमजोर नजर आयी है। टीम की स्टार ऑलराउंडर Heather Knights ने पिछले मैच में चार ओवर के स्पेल में 49 रन लुटाए थे। वही kately Fryett ने 15 से ऊपर की इकॉनमी से रन दिए थें।
HB-W vs AS-W Team News
दोनों ही टीमों की गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए थे। ऐसे में टीम अपने गेंदबाजी अटैक में बदलाव कर सकती है।
HB-W vs AS-W Playing 11
Adelaide Strikers Playing 11
विकेटकीपर : Tegan McPharlin
बल्लेबाज : Bridget Patterson, Suzie Bates (c), (Doubt :Tabatha Saville)
ऑलराउंडर : S Devine, Tahlia McGrath, Amanda Wellington
गेंदबाज : Alex Price, M Schutt, D Hazell, S Coyte (Doubt : S Betts)
Hobart Hurricanes Playing 11
विकेटकीपर : Georgia Redmayne
बल्लेबाज :Smriti Mandhana,Sasha Moloney (c), Erin Fazackerley, Corinne Hall
ऑलराउंडर : Heather Knight ( Doubt : M Hinkley)
गेंदबाज : B Hepburn, V Pyke, Alex Hartley (Doubt : K Fryett)
HB-W vs AS-W SQUAD
Hobart Hurricanes Squad – Smriti Mandhana, Erin Fazackerley, Heather Knight, Georgia Redmayne(w), Sasha Moloney(c), Corinne Hall, Brooke Hepburn, Rhiann O Donnell, Stefanie Daffara, Meg Phillips, Katelyn Fryett, Alex Hartley, Veronica Pyke
Adelaide Strikers Squad – Suzie Bates(c), Sophie Devine, Tabatha Saville, Bridget Patterson(w), Tahlia McGrath, Amanda Wellington, Samantha Betts, Megan Schutt, Sarah Coyte, Danielle Hazell, Alex Price, Katelyn Pope, Tegan McPharlin
यह भी पढ़े – IND vs AUS: अस्पताल में पिता थे भर्ती और कंगारुओं के छक्के छुड़ा रहा था ये स्टार बल्लेबाज
HB-W vs AS-W Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Georgia Redmayne सबसी अच्छी विकल्प होगी। Redmayne ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। ऐसे में वो इस मैच में काफी उपयोगी साबित हो सकती है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Smriti Mandhana, Bridget Patterson, Suize Bates , Erin Fazackerley सबसे अच्छी विकल्प होगी। Smriti Mandhana ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। वही Suize Bates अकेले दम पर मैच का रुख पलटने का दम रखती है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Sophie Devine, Tahila McGrath सबसे अच्छी विकल्प होगी। Sophie Devine ने पिछले मैच में शानदार पारी खेली थी। वही Tahila McGrath ने बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Sarah Coyte, Megan Schutt, Veronica Pyke, Brooke Hepburn सबसे अच्छी विकल्प होगी। Sarah Coyte ने पिछले मैच में तीन विकेट अपने नाम किए थे। वही Brooke Hepburn ने टूर्नामेंट में अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।