DUR vs PR Dream11 मजांसी सुपर लीग Match Prediction, Team Preview
Published on: Dec 1, 2018 1:37 pm IST|Updated on: Dec 1, 2018 1:37 pm IST
DUR vs PR Dream11 Team|डरबन हीट बनाम पार्ल रॉक्स
DUR vs PR Dream11|Who Will Win Today Match
अपने पिछले मैच में शर्मनाक हार का सामना करने वाली Paarl Rocks की टीम टूर्नामेंट के 18वें मुकाबलें में Duraban Heats से भिड़ेंगी। दोनों ही टीम की स्थिती इस टूर्नामेंट में समान सी ही रही है। Paarl Rocks ने जहां अपने 5 मैचों में 2 में जीत दर्ज की है। वही Durban Heats की टीम इतने ही मैचों में महज एक जीत अपने नाम कर सकी है। ऐसे में इस मैच में जीत दोनों ही टीम के लिए बेहद जरुरी होगी।
Paarl Rocks की टीम की बात की जाए तो टीम Faf du Plessis के टीम से जुड़ने के बाद टीम ने लगातार दो मैचों में जीत दर्ज की थी। लेकिन टीम को अपने पिछले मैच में Nelson Mandela के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। टीम का बल्लेबाजी क्रम पिछले मैच में पूरी तरीके से चरमरा गया था। Paarl की पूरी टीम महज 120 रनों पर ढ़ेर हो गई थी। ऐसे में टीम Durban Heats के खिलाफ बल्लेबाजों से रंग में लौटने की उम्मीद करेंगी।
टीम की गेंदबाजी ने हालांकि पिछले कुछ मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। Fortuin , Dane Paterson ने मिल कर किफायती गेंदबाजी के साथ अहम मौको पर विकेट भी चटकाए है। वही Tabraiz Shamsi, David Weise जैसे गेंदबाजों ने भी किफायती गेंदबाजी की है।
वही Durban Heats की टीम इस सीजन बुरी तरह से फ्लॉप रही है। टीम को टूर्नामेंट में अबतक महज एक ही जीत नसीब हुई है। टीम को अपने पिछले मुकाबलें में Jozi Stars के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। टीम की बल्लेबाजी की बात की जाए तो Morne van WYk को छोड़ कर पिछले मैच में टीम के बल्लेबाज कुछ खास नही सकें थे। Hashim Amla, Klaasen ,Miller जैसे बल्लेबाज अपने नाम के अनुरुप प्रदर्शन नही कर सकें है।
The Durban Heat travel to the Boland next, as they take on @Paarl_Rocks in @MSL_T20.???
We will be looking to bounce back from our recent performances, and put it behind us. Be sure not to miss the action!?#PRvDH #MSLT20 #HeatUp ? pic.twitter.com/RzIGzBbk2y
— Durban Heat (@durban_heat) December 1, 2018
DUR vs PR Team News
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
DUR vs PR Playing 11
Durban Heats Playing 11
विकेटकीपर – Morne van WYk
बल्लेबाज -Hashim Amla, David Miller, Heinrich Klaasen, Khaya Zondo
ऑलराउंडर – Albie Morkel, Vernon Philander
गेंदबाज – Keshav Maharaj, kyle Abbott, Brandon Mavuta (Doubt : Tladi Bokako)
5️⃣0️⃣ up!?
Congratulations to @MorneVanWyk44 on reaching his maiden half-century in the @MSL_T20.?#JSvDH #MSLT20 #HeatUp ? pic.twitter.com/K9bwHaJOff
— Durban Heat (@durban_heat) November 30, 2018
Paarl Rocks Playing 11
विकेटकीपर – Mangaliso Mosehle
बल्लेबाज – Faf du Plessis, Aiden Markram, Henry Davids, (Doubt : Patrick Kruger)
ऑलराउंडर – David Weise
गेंदबाज – Tabraiz Shamsi, Bjorn Fortuin, Dane Paterson, (Doubt : Tshepo Moreki)
Good 50 from @AidzMarkram #PaarRocks #MSLT20 pic.twitter.com/PSq5rqvduY
— The Rocks (@Paarl_Rocks) November 30, 2018
DUR vs PR SQUAD
Durban Heats Squad – David Miller, Heinrich Klaasen (wk), Marchant de Lange, Morne van Wyk, Temba Bavuma, Kyle Abbott, Keshav Maharaj, Khaya Zondo, Tladi Bokako, Albie Morkel , Rashid Khan, Sarel Erwee, Brandon Mavuta, Hashim Amla, Vernon Philander.
Paarl Rocks – Tshepo Moreki, Aiden Markram, Dane Paterson, Vaughn van Jaarsveld, Henry Davids, Michael Klinger, David Wiese, Tabraiz Shamsi, Bjorn Fortuin, Patrick Kruger, Eathan Bosch, Kerwin Mungroo, Faf du Plessis (c), Mangaliso Mosehle (wk), Grant Thomson.
यह भी पढ़े –This Australian Player will outscore Kohli in test series, Says Ponting
DUR vs PR Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Morne van WYk सबसे बेहतर ऑप्शन होगें। Morne ने पिछलें मैच में बेहद शानदार पारी खेली थी। वही वो बल्लेबाजी क्रम में भी ऊपर आते है। ऐसे में वो काफी उपयोगी साबित हो सकते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Faf du Plessis, David Miller, Aiden Markram सबसे अच्छे विकल्प होगें। Faf du Plessis आते के साथ ही कुछ अच्छी पारियां खेली है। वही Markram ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर David Weise बेहतर विकल्प होगें। David Weise ने पिछले मैच में अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। वही वो बल्ले से भी अहम योगदान दे सकते है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Bjorn Fortuin, Dane Paterson, Keshav Maharaj सबसे अच्छे ऑप्शन नजर आते है। Fortuin ने इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। वही Keshav Maharaj ने काफी किफायती गेंदबाजी की है।