DOL vs TIT Dream 11 Hindi Prediction सीएसए टी20 चैलेंज 2019 Team News, Playing 11
Published on: Apr 19, 2019 4:05 pm IST|Updated on: Apr 20, 2019 12:59 pm IST
DOL vs TIT Dream 11 Hindi Prediction | डॉलफिंस बनाम टाइटंस
DOL vs TIT Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
CSA T20 Challenge 2019
Venue: City Oval, Pietermaritzburg
Date & Time : 20 April 2019, 1:30 PM IST
DOL vs TIT Match Preview
शनिवार को सीएसए टी20 चैलेंज में डॉलफिंस और टाइटंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा. मुकाबला सिटी ओवल में खेला जाएगा. पिछली बार जब दोनों टीमों का मैच होना था. तो, बारिश ने खलल डाल दिया था. जिसकी वजह से मैच रद्द हो गया था.
डॉलफिंस की खस्ता हालत
आपको बता दें, डॉलफिंस इस समय अंक तालिका में पांचवें स्थान पर काबिज है. पांच मैचों में टीम को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है.
नाइट्स के खिलाफ डॉलफिंस ने चार विकेटों की जीत दर्ज की थी. इसके बाद लायंस से टीम हारी. दो मैच बारिश की वजह से रद्द ही हो गये. जबकि दो मैचों में टीम को हार झेलनी पड़ी.
टाइटंस को जीत की अदद तलाश
दूसरी ओर, टाइटंस का भी अंक तालिका में हाल कुछ ठीक नहीं है. पांच मैचों में टाइटंस को सिर्फ एक जीत मिली है. जबकि दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. दो मैच बारिश के कारण रद्द हुए हैं.
पिछला मुकाबला टाइटंस का लायंस के खिलाफ हुआ था. जहाँ, लायंस ने टाइटंस को 19 रनों से हरा दिया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 181 रन बनाए.
जवाब में टाइटंस की टीम 162 रन ही बना सकी. थयूनिस डी ब्रुयना ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए. बहरहाल, इस मैच में दोनों टीमें जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी.
DOL vs TIT Team News
दोनों ही टीमों ने इस मैच के लिए अपने स्कावड की घोषणा नहीं की है।
साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप के लिए किया टीम का ऐलान, इस युवा तेज गेंदबाज ने बनाई टीम में जगह
DOL vs TIT Squad
Dolphins :
Morne van Wyk, Vaughn van Jaarsveld, Robbie Frylinck, Calvin Savage , Prenelan Subrayen, Andile Phehlukwayo, Cody Chetty, Keshav Maharaj, Mthokozisi Shezi, Khaya Zondo, Sibonelo Makhanya, Daryn Dupavillon, Sarel Erwee, Senuran Muthusamy, Lwandiswa Zuma, Marques Ackerman, Okuhle Cele, Eathan Bosch, Smangaliso Nhlebela, Kerwin Mungroo
Titans :
Heino Kuhn, Henry Davids, Dean Elgar, Jonathan Vandiar, Farhaan Behardien, Andrea Agathangelou, Theunis de Bruyn, Diego Rosier, Corbin Bosch, Aiden Markram, Shaun von Berg, Tabraiz Shamsi, Junior Dala, Tshepo Moreki, Grant Thomson, Eldred Hawken, Tony de Zorzi, Wandile Makwetu, Rivaldo Moonsamy, Gregory Mahlokwana, Shimane Alfred Mothoa, Matthew Arnold, Rubin Hermann, Donavon Ferreira
(फिलहाल, दोनों टीमों के स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ है)
DOL vs TIT Playing 11
Dolphins :
विकेटकीपर -Morne van Wyk
बल्लेबाज -Sarel Erwee, Cody Chetty, Khaya Zondo (c), M Ackerman
ऑलराउंडर -Sibonelo Makhanya, A Phehlukwayo
गेंदबाज -K Maharaj, R Frylinck, P Subrayen, D Dupavillon
Titans :
विकेटकीपर: R Hermann
बल्लेबाज: H Davids, T de Zorzi, T De Bruyn, F Behardien
ऑलराउंडर :G Thomson, D Rosier, E Hawken
गेंदबाज : Junior Dala, Shaun Von Berg, G Mahlokwana
DOL vs TIT Dream 11 Fantasy Tips
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Morne van Wyk ने बेहतर विकल्प होंगे। Morne van Wyk ने टूर्नामेंट में कुछ अच्छी पारियां खेली है। ऐसे में इस मैच में वो अहम पारी खेल सकते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में H Davids, T de Zorzi, T De Bruyn,Sarel Erwee, Cody Chetty, Khaya Zondo सबसे अच्छे विकल्प होंगे। T De Bruyn इस सीजन बढिया फॉर्म में नजर आए है। जबकि H Davids ने भी बल्ले से अहम योगादन दिया है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर G Thomson, D Rosier सबसे अच्छे विकल्प होंगे। G Thomson अबतक टूर्नामेंट में बल्ले और गेंद दोनों से उपयोगी साबित हुए है। जबकि D Rosier ने कुछ कमाल की पारियां खेली है।
गेदबाज – गेदबाजी मेंJunior Dala, Shaun Von Berg,K Maharaj, , P Subrayen सबसे अच्छे विकल्प होंगे। K Maharaj ने पिछले मैचोें में बेहद किफायती गेंदबाजी की है। Junior Dala ने बढिया गेदबाजी का प्रदर्शन किया है।