CTB vs PR Dream11 मजांसी सुपर लीग Match Prediction, Team Preview
Published on: Dec 7, 2018 11:55 am IST|Updated on: Dec 7, 2018 11:55 am IST
CTB vs PR Dream11 Team|केपटाउन ब्लिट्ज बनाम पॉर्ल रॉक्स
CTB vs PR Dream11| Who Will Win Today Match
पॉइंटस टेबल में टॉप पर चल रही Cape Town Blitz की टीम का सामना Faf du Plessis की अगुवाई में खेल रही Paarl Rocks से होगा। Cape Town की टीम का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में बेहद शानदार रहा है। वही Paarl Rocks की टीम इस सीजन में कुछ खास नही कर पाई है। दोनों ही टीमों को अपने पिछले मुकाबलें में हार का सामना करना पड़ा था।
Cape Town Blitz की टीम की बात करें तो ने इस समय पॉइंटस टेबल में टॉप पर काबिज है। टीम के बल्लेबाजों ने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। Quinton de Kock, Janeman Malan दोनों ही बेहद कमाल की फॉर्म में नजर आए है। वही कप्तान Behardien, Asif Ali ने टीम के मिडिल ऑर्डर को बखूबी संभाला है। वही Dawid Malan और Mohammad Nawaz के आने से टीम को मजबूती मिली है।
वही गेंदबाजी विभाग में Dale Steyn, युवा गेंदबाज Siboto, Burger ने अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। Dale Steyn ने खासतौर पर लगातार किफायती गेंदबाजी के साथ विकेट चटकाए है। वही Phehlukwayo ने टीम के लिए ऑलराउंड़ खेल दिखाया है।
वही दूसरी तरफ Paarl Rocks की टीम के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी साफ तौर पर नजर आयी है। टीम को अपने पिछले मुकाबलें में टूर्नामेंट की सबसे कमजोर टीम Tshawane Spartans के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। टीम की बल्लेबाजी पिछलें मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रही थी। Aiden Markram, Delport, Jaarsveld जैसे वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज अबतक कुछ खास नही कर सकें है। हालांकि कप्तान Faf du Plessis ने बल्ले से दमदार प्रदर्शन किया है।
टीम की गेंदबाजी पूरे टूर्नामेंट में शानदार नजर आई है। Fortuin, Dane Paterson, Tabraiz Shamsi ने लगातार बढ़िया गेंदबाजी की है। Fortuin ने पूरे टूर्नामेंट में अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है।
It's GAME DAY!!! ?
PPC Newlands is the place to be this evening.
We have made more R10 tickets available, so get down to PPC Newlands ticket office to secure your spot NOW! #BlitzBrigade #CTBlitz ⚡⚡⚡ #MSLT20 pic.twitter.com/bn64iS7h0d
— WP Blitz (@WP_Blitz) December 7, 2018
CTB vs PR Team News
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
CTB vs PR Playing 11
Cape Town Playing 11
विकेटकीपर : Kyle Verreynne
बल्लेबाज : Quinton de Kock, Dawid Malan, Janeman Malan, Farhaan Behardien, (Doubt : Asif Ali)
ऑलराउंडर : Andile Phehlukwayo, (Doubt :Mohammad Nawaz, George Linde)
गेंदबाज : Dale Steyn, Nandre Burger (Doubt : Malusi Siboto)
Paarl Rocks Playing 11
विकेटकीपर – Mangaliso Mosehle
बल्लेबाज – Faf du Plessis, Aiden Markram, Cameron Delport, (Doubt :Vaughan van Jaarsveld)
ऑलराउंडर -Dwayne Bravo, David Wiese
गेंदबाज -Bjorn Fortuin, Dane Paterson, Tshepo Moreki, Tabraiz Shamsi
After watching this ⬇️ there's no excuse not to be at PPC Newlands for the #CapeDerby#CTBlitz ⚡️⚡️⚡️ #BlitzBrigade #MSLT20 #CTBvPR pic.twitter.com/DZyTTFdZ8i
— WP Blitz (@WP_Blitz) December 6, 2018
CTB vs PR SQUAD
Cape Town Blitz Squad- Dale Steyn, Samuel Badree, Dawid Malan, Farhaan Behardien (c), Mohammad Nawaz, Quinton de Kock (wk), Dane Piedt, Asif Ali, Jason Smith, Andile Phehlukwayo, Malusi Siboto, Sibonelo Makhanya, Hussain Talat, George Linde, Ferisco Adams, Kyle Verreynne, Anrich Nortje, Janneman Malan, Nandre Burger
Paarl Rocks – Tshepo Moreki, Aiden Markram, Dane Paterson, Vaughn van Jaarsveld, Henry Davids, Michael Klinger, David Wiese, Tabraiz Shamsi, Bjorn Fortuin, Patrick Kruger, Eathan Bosch, Kerwin Mungroo, Faf du Plessis (c), Mangaliso Mosehle (wk), Grant Thomson.
It is great to have @DJBravo47 back for @Paarl_Rocks What a champion!#MSLT20 pic.twitter.com/PZnlzbuMii
— The Rocks (@Paarl_Rocks) December 6, 2018
CTB vs PR Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Kyle Verreynne सबसे बेहतर विकल्प रहेंगे। Verreynne ने टूर्नामेंट में कुछ अच्छी पारियां भी खेली है। ऐसे में वो अच्छे ऑप्शन होगें।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Quinton de Kock, Faf du Plessis, Aiden Markram, Janeman Malan सबसे अच्छे ऑप्शन होगें। Quinton de Kock ने पिछले कुछ मैचों में कमाल की पारियां खेली है। वही Faf du Plessis भी टूर्नामेंट में बल्ले से रंग में नजर आए है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर Dwayne Bravo, Andile Phehlukwayo अच्छी चॉइस होगें। दोनों ही खिलाड़ी बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दे सकते है। Phehlukwayo ने कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर के दिखाया है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Dale Steyn, Bjorn Fortuin, Dane Paterson, Tabraiz Shamsi सबसे अच्छे विकल्प होगें। Dale Steyn ने निरंतरता के साथ अच्छी गेंदबाजी कर विकेट चटकाए है। वही Bjorn Fortuin ने पूरे टूर्नामेंट में कमाल की गेंदबाजी की है।