CD VS NK DREAM 11 TEAM द फोर्ड ट्रॉफी, MATCH PREDICTION, MATCH PREVIEW

Published on: Oct 30, 2018 11:07 am IST|Updated on: Oct 30, 2018 3:16 pm IST

CD VS NK DREAM 11 TEAM|  सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स VS नॉदर्न नाइट्स

MATCH DETAILS :

Venue : Saxton Oval, Nelson

Date : 31st Oct, 2018

Time : 3:00 AM

 

मंगलवार को द फोर्ड ट्रॉफी टूर्नामेंट में CD vs NK की टीमें भिड़ेंगी. दोनों टीमों को इस समय जीत की सख्त जरूरत है. चूँकि, पिछले मैच में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स और नॉदर्न नाइट्स को हार का सामना करना पड़ा. सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स की टीम इस समय अंक तालिका में जहां पांचवें स्थान पर है. वहीं, दो मैचों में दो हार के साथ नॉदर्न नाइट्स सबसे निचले पायदान यानी छठें नंबर पर है. गौरतलब है कि पिछले मैच में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स का मुकाबला केंटरबरी के साथ हुआ था. जहाँ केंटरबरी ने पांच विकेट से सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स को मात दी.

 

पहले बल्लेबाजी करने उतरी सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स की शुरुआत ठीक नहीं रही. महज 25 रन पर ही टीम का पहला विकेट गिरा. इसके बाद आधी टीम 87 रनों के अंदर ही पवेलियन लौट चुकी थी. टीम का उच्च स्कोर ओपनर ग्रेग हे (29) रहा. वहीं. केंटरबरी की ओर से विल विलियम्स ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स मात्र 163 रनों पर ही सिमट गयी. इसके बाद टॉम लैथम ने नाबाद 73 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी.

 

नॉदर्न नाइट्स का थम नहीं रहा हार का सिलसिला

 

दूसरी ओर, नॉदर्न नाइट्स और ओटागो के बीच एक अन्य मैच खेला गया था. जहाँ, नॉदर्न नाइट्स की बल्लेबाजी हार का कारण बना. पूरी टीम महज 179 रनों पर ही ऑलरौत हो गयी. नॉदर्न नाइट्स की ओर से सबसे ज्यादा रन डेरिल मिचेल(76) ने बनाए. जबकि निचले ऑर्डर में ऑलराउंडर ब्रेट हैम्पटन के बल्ले से भी 33 रनों की पारी निकली. इसके बाद ओटागो की तरफ से सलामी बल्लेबाज हामिश रदरफोर्ड ने शानदार 102 रनों की बेहतरीन पारी खेली. तो वहीं, नील ब्रूम ने भी फिफ्टी लगाई.

 

एक तरफ जहाँ नॉदर्न नाइट्स लगातार दो मैच हार चुकी है. वहीं, सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स को भी एक मैच जीतकर हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में जीत दोनों टीमों के लिए बेहद जरुरी है. अगर, किसी भी टीम को फाइनल में जगह बनानी है तो. देखना होगा इस मैच में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स और नॉदर्न नाइट्स अपनी हार से सबक लेती है या नहीं?

 

 

रोहित शर्मा के दमदार शतक ने जीता दिग्गजों का दिल, सभी कर रहे हैं जम कर तारीफ

 

CD VS NK TEAM NEWS :

Kieran Noema-Barnett हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण टीम से बाहर हो गये हैं. उनकी जगह  Dean Foxcroft  को लाया गया है.

Trent Boult Daniel Flynn  भी इस मैच में हिस्सा नही ले पाएंगे. जबकि Neil Wagner को पाकिस्तान ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेलना है.

 

 

CD vs NK Playing 11 :

Central Districts Playing 11:

विकेटकीपर – Ma ava Ave

बल्लेबाज– Ben Smith, Greg Hay, Christian Leopard

ऑलराउंडर – Doug Bracewell, Dean Foxcroft, Willem Ludick

गेंदबाज– Ryan McCone, Bevan Small, Josh Clarkson, Felix Murray

 

Northern Knights Playing 11:

विकेटकीपर – PD Bocock

बल्लेबाज– Dean Brownlie, Anton Devcich, (Doubt: Nicholas Frederick Kelly, HR Cooper)

ऑलराउंडर – Daryl Mitchell, Brett Hampton

गेंदबाज– Brett Randell

 

CD VS NK FULL SQUAD :

 

Central Districts :

Doug Bracewell (c), Kieran Noema-Barnett, Ryan McCone, Ben Smith, Greg Hay, Bevan Small, Josh Clarkson, Christian Leopard, Navin Patel, Felix Murray, Willem Ludick, Ma ava Ave

 

Northern Knights : 

Daniel Flynn, Neil Wagner, Dean Brownlie (c), Trent Boult, Anton Devcich, Brett Randell, Daryl Mitchell, Brett Hampton, Nicholas Frederick Kelly, Zak Gibson, HR Cooper, PD Bocock

 

CD VS NK DREAM 11 FANTASY TEAM :

 

विकेटकीपर : M Ave ने पिछले मैच में थोड़े बहुत रन बनाए हैं. इसी के आधार पर हमने उनको टीम में जगह दी है.

बल्लेबाज : D Flynn, A Devich, B Smith, G Hay ये चारों बल्लेबाज उपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए आते हैं. साथ ही प्लंकेट शील्ड में इन्होने अच्छा खासा रन भी बनाए थे. हालांकि, इस टूर्नामेंट में लियोपार्ड, डेविच, स्मिथ और हे जलवा बिखेरने में प्रभावशाली नहीं रहे हैं. बावजूद इसके इन चारों खिलाड़ियों पर दाँव लगाया जा सकता है. वहीं, W Young ने पहले मैच में शानदार शतक लगाया था.

ऑलराउंडर : B Hampton, D Mitchell बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी मैच दर मैच कमाल करते आए हैं.

गेंदबाज : B Small, Ryan McCone, B randell को हमने पहले मैच के प्रदर्शन के आधार पर टीम में लिया है.

 

 

 

 

 

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article