CAN-W vs USA-W Dream11 Hindi Prediction, दूसरा टी20, Team News, Playing 11

Published on: May 18, 2019 11:42 am IST|Updated on: May 18, 2019 11:42 am IST

CAN-W vs USA-W Dream11|कनाडा विमेंस बनाम यूएस विमेंस|CAN-W vs USA-W Match Preview

 

तीन मैचों की टी20 सीरीज के  पहले मैच में शानदार जीत दर्ज करने के बाद USA Women की टीम टी20 सीरीज के दूसरे मैच में Canada Women से भिड़ेंगी। सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में USA ने Canada को 10 विकेट से रौंदा था। ऐसे में इस मैच में जीत दर्ज कर टीम सीरीज में अजेय बढ़त बनानी चाहेंगी। वही, Canada को सीरीज में खुद को जीवित रखने के लिए हर हाल में इस मुकाबले को जीतना होगा।

 

शानदार जीत से बढ़ा है यूएस का मनोबल

USA की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन पहले मैच में बेहद शानदार रहा था। टीम की गेंदबाजों ने जहां पहले बेहद कसी हुई गेंदबाजी करते हुए Canada को महज 66 रन पर रोका था। वही, बल्लेबाजी में Rendier ने महज 35 गेंदों में 47 रनों की धुंअधार पारी खेली थी।

गेंदबाजी में Lisa Ramjit ने अपने 4 ओवरों में महज 5 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे। जबकि Beckford ने महज 9 रन देकर एक विकेट चटकाए था।

 

वापसी करना चाहेंगी कनाडा

वही, दूसरी तरफ पहले मैच में पूरी तरह से बैकफुट पर नजर आई Canada की टीम इस मैच में वापसी करने के लिए पूरा दमखम लगाएगी। बारिश से प्रभावित पहले टी20 मैच में टीम के बल्लेबाज 20 ओवर में महज 66 रन ही बना सकी थी। Mirchandani ने सबसे अधिक 24 रन बनाए थे,लेकिन इस दौरान उन्होने कुल 52 गेंद खेली थी।

वही, Canada की गेंदबाज पूरे मैच में एक भी विकेट नहीं चटका सकी थी। जिसके चलते USA की टीम ने लक्ष्य को महज 10 ओवर में बेहद आसानी से हासिल कर लिया था। ऐसे में इस मुकाबले में टीम बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी।

 

Match Details

Venue – Central Broward Regional Park Stadium Turf Ground, Lauderhill

Date&Time – 18th May 2019, 8:30 PM

 

CAN-W vs USA-W Team News

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

 CAN-W vs USA-W Playing 11

 

Canada Women Playing 11

विकेटकीपर – Maliha Baig

बल्लेबाज – M Khokhar, A Perera, K Mirchandani, C Martin, H Azmat

ऑलराउंडर – Mahewish Khan, Saniyah Zia, Habeeba Bader

गेंदबाज -Kainat Qazi, Hala Azmat

 

USA Women Playing 11

विकेटकीपर – S Sriharsha

बल्लेबाज -, L Ramjut, N Gruny, O Wallerson, , S Bhaskar

ऑलराउंडर – E Rendler,S Chandrasekar, N Gruny

गेंदबाज – S Ramautar, S Farooq, C Beckford

 

CAN-W vs USA-W SQUAD

Canada Women Squad – Mahwish Khan (captain), Hala Azmat, Habeeba Bader, Maliha Baig, Mahrukh Imtiaz, Miryam Khokhar, Chuntell Martin, Kamna Mirchandani, Monali Patel, Achini Perera, Kainat Qazi, Hiba Shamshad, Amanjit Virk, Saniyah Zia

USA Women Squad – Sindhu Sriharsha (captain), Candacy Atkins, Claudine Beckford, Shebani Bhaskar, Sara Farooq, Nadia Gruny, Uzma Iftikhar, Sugetha Kalyanaraman, Mahika Kandanala, Geetika Kodali, Samantha Ramautar, Lisa Ramjit, Erica Rendler, Onika Wallerson

 

यह भी पढ़े –  CAN-W vs USA-W Dream11 Prediction | 2nd T20 International Match Preview | Fantasy Team, Team News

CAN-W vs USA-W Dream11 Team

 

USA:

USA के लिए इस मैच में Erica Rendler,S Chandhrasekar,L Ramjit, C Beckford अहम खिलाड़ी होगी। Rendler ने पहले मैच में शानदार 35 गेंदों में 47 रन बनाए थे। जबकि Chandhrasekar ने भी बल्ले से योगदान दिया था। जबकि Ramjit ने 4 ओवर में महज 5 रन देकर 2 विकेट झटके थे।

 

Canada:

Canada के लिए इस मैच में Kamna Mirchandani, Achini Perera, Mahwish Khan अहम खिलाड़ी हो सकती है। Mirchandani ने पिछले टी20 में टीम की तरफ से सबसे अधिक 24 रन बनाए थे। जबकि Mahwish Khan बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दे सकती है।

 

 

 

लुत्फ उठाए हमारी इस शानदार Spoof Video का…

https://www.youtube.com/watch?v=mICvw4v44VQ&t=10s

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article