BAN vs WI Dream 11 Team तीसरा टी-20 Match Prediction, Team News, Playing 11
Published on: Dec 21, 2018 3:08 pm IST|Updated on: Dec 21, 2018 5:41 pm IST
BAN vs WI Dream 11 Team | बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज, तीसरा टी-20 मैच
BAN vs WI Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
BAN vs WI T-20 Series
Match Details:
Venue : Shere Bangla National Stadium, Dhaka
Time-Table: 22 Dec 2018, 4:30 PM IST
BAN vs WI Match Preview
बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा और आखिरी टी20 मैच कल खेला जाएगा. सीरीज के लिहाज से ये मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम है. क्योंकि विंडीज और बांग्लादेश दोनों टीमों ने एक-एक मुकाबले जीते हैं. लिहाजा, ये श्रृंखला इस समय 1-1 से बराबरी पर है.
विंडीज के पास आखिरी मौका
इसके अलावा ये वेस्टइंडीज का बांग्लादेशी दौरे का आखिरी मैच भी है. विंडीज की टीम अब तक दो टेस्ट, तीन वनडे और दो टी20 मैच खेल चुकी है.
और बीते दोनों सीरीज में वेस्टइंडीज को हार ही मिली है. ऐसे में कार्लोस ब्रेथवेट की टीम हर हाल में चाहेगी कि कम से कम एक सीरीज जीतकर वापस वतन लौटा जाए.
लिटन दास का तेज पचासा
गौर हो, दूसरे टी20 मैच में बांग्लादेश ने विंडीज पर 36 रनों की शानदार जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम के स्टार बल्लेबाज लिटन दास ने 34 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली. तो खराब फॉर्म से जूझ रहे सोम्या सरकार ने 22 गेंदों में 32 रन ठोक डाले.
शकीब अल हसन का ऑलराउंड प्रदर्शन
कप्तान शकीब अल हसन ने भी 26 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 42 रन बनाए. निचले ऑर्डर में महमुदुल्लाह ने 21 गेंदों में लगभग 204 की स्ट्राइक रेट से 43 रन बना डाले. इस तरह बांग्लादेश ने 20 ओवरों में 211 रनों का स्कोर खड़ा किया.
विंडीज के बल्लेबाज हुए फुस्स
जवाब में विंडीज की टीम सभी विकेट खोकर 175 रन ही बना सकी. टीम की तरफ से शाई होप ने 19 गेंदों में 36 और रोमेन पॉवेल ने 34 गेंदों में 50 रन ठोके.
निचले ऑर्डर में कीमो पॉल का बल्ला चला. लेकिन, वह टीम को जीत दिला नहीं सके. पॉल ने 16 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली. उधर, बांग्लादेश की तरफ से शकीब ने 20 रन देकर पांच विकेट झटके. जबकि रहमान को भी दो विकेट मिला.
BAN vs WI Team News
Stay Tuned
BAN vs WI Full Squad
Bangladesh
Shakib Al Hasan(c), Tamim Iqbal, Soumya Sarkar, Liton Das, Mushfiqur Rahim, Mahmudullah, Rubel Hossain, Mehidy Hasan, Nazmul Islam, Mohammad Mithun, Mohammad Saifuddin, Abu Hider Rony, Ariful Haque, Mustafizur Rahman
West Indies:
Carlos Brathwaite(c),Shimron Hetmyer, Fabian Allen, Kesrick Williams, Keemo Paul, Khary Pierre, Evin Lewis, Nicholas Pooran, Rovman Powell, Denesh Ramdin, Shai Hope, Sherfane Rutherford, Sheldon Cottrell, Oshane Thomas, Darren Bravo,
BAN vs WI Playing 11
Bangladesh
विकेटकीपर : MushFiqur Rahim
बल्लेबाज : Tamim iqbal, Ariful Haque, Liton Das, Soumya Sarkar, (Doubt : M Mithun)
ऑलराउंडर : Shakib Al Hasan, Mahmudullah, M Saifuddin
गेंदबाज : Mehidy Hasan, Abu Hider Rony, M Rahman ( Doubt : Rubel Hossain, Nazmul Islam)
Windies
विकेटकीपर : Shai Hope
बल्लेबाज : Evin Lewis, S Hetmyer, Nicholas Pooran, R Powell ( Doubt :Darren Bravo)
ऑलराउंडर : C Brathwaite, Fabian Allen, Keemo Paul
गेंदबाज : Oshane Thomas, Sheldon Cottrell
BAN vs WI Dream 11 Fantasy Tips
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Shai Hope बेहतर विकल्प नजर होगें। Hope ने सीरीज के दोनों ही मुकाबलों में शानदार पारी खेली है। वही वो बल्लेबाजी क्रम में भी ऊपर आते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Nicholas Pooran, Litton Das, Tamim Iqbal, Shemron Hetmyer, Mahmudullah बेहतर विकल् होगें। Litton Das ने पिछले मैच में तेज तर्रार अर्धशतकीय पारी खेली थी। वही Pooran ने भी कुछ कमाल के शाॉट्स लगाए है। Tamim Iqbal, Hetmyer इस फॉर्मेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Shakib Al Hasan, Carlos Braithwate, Rovman Powell सबसे अच्छे ऑप्शन होगें। Shakib ने पिछले मैच में शानदार ऑलराउंड खेल का प्रदर्शन किया था। वही Powell ने भी बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली थी।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Sheldon Cottrell, Kemo Paul, Mehidy Hasan, Mustafizur Rahman अच्छी चॉइंस होगें। Cottrell ने दोनों ही मुकाबलों में विकेट निकाले है। वही Mehidy Hasan ने किफायती गेंदबाजी के साथ अहम मौकों पर विकेट भी चटकाए है।
पांड्या ब्रदर्स के बाद आईपीएल में ‘सिंह ब्रदर्स’ मचाएंगे धूम, नीलामी में हुई करोड़ों की बरसात