BAN vs WI Dream 11 दूसरा टेस्ट Match Preview, Team News, Playing 11

Published on: Nov 29, 2018 10:33 am IST|Updated on: Nov 29, 2018 10:52 am IST

BAN vs WI Dream 11 Team | बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज, दूसरा टेस्ट 

BAN vs WI Match Prediction | Who Will Win Today’s Match 

 

BAN vs WI Test Series 2018

Match Details

Venue: Shere Bangla National Stadium, Dhaka

Time Table: 30 Nov-4 Dec, 9:00 AM

 

BAN vs WI Match Preview

बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच कल से शुरू हो रहा है. मैच ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें, दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश ने 1-0 से की बढ़त बनाई हुई है. ऐसे में ये मैच मेहमान टीम वेस्टइंडीज के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है. भारत से करारी हार के बाद क्रैग ब्रेथवेट की टीम कभी नहीं चाहेगी कि टीम को एक और क्लीन स्वीप मिले.

मोमिनुल हक का शतक

पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 64 रनों से जीत मिली थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने मोमिनुल हक़ की शतकीय पारी के दम पर 324 रनों का स्कोर खड़ा किया. विंडीज की तरफ से शेनन गैब्रिएल और जोमेल वार्रिकान ने चार-चार विकेट झटके. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 246 रन ही बना सकी. बल्लेबाज शिमरन हेटमेयर और डावरिच ने 63-63 रनों का योगदान दिया.

 

नईम-इस्लाम का जलवा

उधर, बांग्ला टीम से युवा नईम हसन ने पांच विकेट झटके. जबकि कप्तान शाकिब अल हसन को तीन विकेट मिले. दूसरी पारी में बांग्लादेशी टीम 125 रनों पर ही सिमट गयी. स्पिनर बिशु के जलवा लम्बे समय बाद देखने को मिला. बिशु ने चार तो रोस्टन चेज ने तीन विकेट लिए. इसके बाद विंडीज की पूरी टीम को 139 रनों पर सिमटा कर बांग्लादेश ने 64 रनों की जीत दर्ज की. तैजुल इस्लाम को छह विकेट मिले. तो इस तरह बांग्लादेश ने पहले टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई.

 

BAN vs WI Team News

आईसीसी के नियम तोड़ने के कारण Shannon Gabriel को दूसरे टेस्ट मैच के लिए सस्पेंड किया गया है.

Shadman Islam टेस्ट डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. उन्हें चोटिल I Kayes की जगह लाया गया है.

 

BAN vs WI Pitch Report

ढाका की ये पिच स्पिनरों के लिए ज्यादा मददगार है. पहली और दूसरी पारी में यहाँ पर 300 तक रन बन सकते हैं. लेकिन. तीसरी और चौथी पारी में स्पिनर्स यहाँ बल्लेबाजों का जीना हराम कर देते हैं.

BAN vs WI Playing 11

Bangladesh 

विकेटकीपर : M Rahim

बल्लेबाज : Shadman Islam, Mominul Haque, Soumya Sarkar, M Mithun

ऑलराउंडर : Shakib Al Hasan, Mahmudullah

गेंदबाज : Mehidy Hasan, Nayeem Hasan, Taijul Islam, M Rahman

 

West Indies

विकेटकीपर : S Dowrich

बल्लेबाज : Kraigg Braithwaite, Kieran Powell, Shai Hope, Sunil Ambris, Shimron Hetmeyer

ऑलराउंडर : Roston Chase, (Doubt: Keemo Paul)

गेंदबाज : D Bishoo, Kemar Roach, J Warrican

 

BAN vs WI Dream 11 Fantasy Tips

Stay Tuned

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article