AT vs ETS Dream 11 Hindi Prediction टी20 मुंबई लीग 2019 Team News, Playing 11
Published on: May 15, 2019 6:40 pm IST|Updated on: May 16, 2019 5:18 pm IST
AT vs ETS Dream 11 Hindi Prediction | आकाश टाइगर्स बनाम ईगल थाने स्ट्राइकर्स
AT vs ETS Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
T20 Mumbai League 2019
Venue: Wankhede Stadium, Mumbai
Date & Time : May 16, 7:30 PM IST
AT vs ETS Match Preview
डिफेंडिंग चैंपियन ट्रायम्फ नाइट्स को पहले मैच हराकर टी20 मुंबई लीग में नई टीम आकाश टाइगर्स ने शानदार शुरूआत की है. धवल कुलकर्णी की अगुवाई में आकाश टाइगर्स को पहले मुकाबले में 5 विकेट से जीत मिली.
आकाश टाइगर्स की शानदार शुरूआत
इस मैच में टीम के गेंदबाजों ने लाजवाब प्रदर्शन किया. ट्रायम्फ नाइट्स के टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों को क्रीज पर आकाश टाइगर्स के गेंदबाजों ने थमने नहीं दिया.
कप्तान धवल कुलकर्णी ने तीसरे ओवर में ही शिखर ठाकुर को आउट कर सफलता दिलाई. इसके बाद अर्जुन तेंदुलकर ने करन शाह को आउट कर टीम को दूसरी सफलता दिलाई.
सूर्यकुमार की तूफानी बल्लेबाजी
आकाश टाइगर्स के लिए विपक्षी कप्तान सूर्यकुमार यादव राह का रोड़ा बने. यादव ने 56 गेंदों में सात छक्कों और चार चौके की मदद से 90 रन ठोक डाले. लेकिन, दूसरी छोर पर किसी भी बल्लेबाज ने साथ नहीं दिया.
ट्रायम्फ नाइट्स ने 6 विकेट खोकर 147 रन बनाए. जवाब में पांच विकेट खोकर आकाश टाइगर्स ने लक्ष्य को हासिल कर लिया.
सलामी बल्लेबाज कौस्तुभ पवार ने 34 और आकर्षित गोमेल ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. खैर, अब अपने दूसरे मुकाबले में आकाश टाइगर्स का सामना ईगल थाने स्ट्राइकर्स से होगा.
AT vs ETS Team News
पिछले मैच में Shardul Thakur नहीं खेले थे. किस वजह से वह बाहर हुए थे. ये अपडेट्स मिला नहीं. इस मैच में शार्दुल की वापसी होती है. तो उन्हें फैंटसी टीम में जरूर रखें.
AT vs ETS Squad
Eagle Thane Strikers :
Aditya Tare, Balwinder Sandhu, Shardul Thakur, Sarfaraz Khan, Ankush Jaiswal, Mayur Sanap, Rakesh Prabhu, Kaushik Chikhalikar, Siddhant Singh, Aishwary Surve, Ajinkya Beloshe, Alpesh Ramjani, Jaideep Pardeshi, Kruthik Hanagavadi, Sachin Wagh, Sagar Mishra, Shrikant Limbole, Asif Shaikh, Prashant Bhoir
जोंटी रोड्स का आया बड़ा बयान, कहा- भारत ही नहीं, ये टीमें भी हैं खिताबी रेस में
Aakash Tigers :
Dhawal Kulkarni, Kaustubh Pawar, Bhavin Thakkar, D Subramanian, Siddharth Akre, Minad Manjrekar, Shams Mulani, Arjun Tendulkar, Aakarshit Gomel, Ajay Pandey, Suryansh Shedge, Yogesh Pawar, Nehal Katakdhond, Akash Anand, Mehboob Shaikh, Anjdeep Lad, Sylvester Dsouza
AT vs ETS Playing 11
Eagle Thane Strikers :
Aditya Tare (c & wk), Kaushik Chikhalikar, Aishwary Surve, Sarfaraz Khan, Alpesh Ramjani, Ankush Jaiswal, Kruthik Hanagavadi, Sachin Wagh, Sagar Mishra, Asif Shaikh, Balwinder Sandhu
Aakash Tigers MWS :
Dhawal Kulkarni (c), Kaustubh Pawar, D Subramanian (wk), Siddharth Akre, Minad Manjrekar, Shams Mulani, Arjun Tendulkar, Aakarshit Gomel, Yogesh Pawar, Nehal Katakdhond, Anjdeep Lad
AT vs ETS Dream 11 Fantasy Tips
A Gomel ने पिछले मुकाबले में 41 रनों की पारी खेली है. जबकि पिछले सीजन गोमेल ने सुपरसोनिक्स के लिए खेलते हुए कुल 205 रन ठोके थे. गोमेल को कप्तान या उपकप्तान नियुक्त कर सकते हैं.
Arjun tendulkar तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के अलावा अपने कोटे के चार ओवर भी करने वाले हैं. मुंबई टी20 लीग के डेब्यू मैच में अर्जुन ने एक विकेट हासिल किये थे. जबकि बल्ले से उन्होंने 23 रनों का योगदान दिया था. फैंटसी टीम के लिए अर्जुन बढ़िया विकल्प है.
Dhawal KulKarni मुंबई क्रिकेट के सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं. शुरूआती ओवरों में विकेट निकाल ले जाते हैं. इसलिए, धवल को आप जरूर टीम में रखें.
Anjdeep Lad ने पिछले मैच में लाजवाब गेंदबाजी की थी. 2 ओवर में 12 रन खर्च कर 2 विकेट हासिल किये थे.
A Tare ने कप्तानी पारी खेलते हुए पिछले मुकाबले में 71 रन बनाए थे. आदित्य तारे को आप उपकप्तान बना सकते हैं. मुंबई के लिए काफी क्रिकेट इन्होंने खेला है. और अनुभव की कोई कमी नहीं है.
kaushik Chikhalikar ने पैंथर्स के खिलाफ 41 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली थी. सलामी बल्लेबाज हैं और आपको फैंटसी अंक दिला सकते हैं.