AFG vs SCO Dream11, Hindi Prediction, दूसरा वनडे, Team News, Playing 11
Published on: May 9, 2019 5:20 pm IST|Updated on: May 9, 2019 12:33 pm IST
AFG vs SCO Dream11|अफगानिस्तान बनाम स्कॉटलैंड|AFG vs SCO Match Preview
सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते धूल जाने के बाद दूसरे और अंतिम एकदिवसीय मुकाबले में Scotland की टीम का आमना सामना Afghanistan से होगा। दोनों ही टीमों की कोशिश इस मैच को जीत कर अब सीरीज को अपने नाम करने पर होगी। Afghanistan की टीम का हालिया फॉर्म काफी शानदार रही है। जबकि Scotland ने Oman के खिलाफ सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया था।
संतुलित नजर आ रही है अफगानिस्तान
Afghanistan की बात की जाए तो टीम नए कप्तान Gulbadin Naib की कप्तानी में पहली सीरीज खेल रही है। हालांकि टीम के दो स्टार प्लेयर Rashid Khan और Mohammad Nabi इस सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं है। जिनकी कमी टीम को खल सकती है।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर डाले तो Rahmat Shah, Asghar Afghan, H Zazai के रुप में टीम के पास दमदार बल्लेबाज मौजूद है। Asghar Afghan का हालिया फॉर्म बेहद शानदार रहा है। जबकि Zazai ने पिछले कुछ समय में बल्ले से खूब कमाल किया है।
हालांकि Afghanistan की गेंदबाजी में जरुर इस सीरीज में अनुभव की कमी नजर आ रही है। Aftab Alam, N Zadran, Dawlat Zadran जैसे युवा गेंदबाजों के पास खुद को साबित करने का यह बेहतरीन मौका होगा।
घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाना चाहेंगी स्कॉटलैंड
Scotland की टीम अपने घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठा इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेंगी। टीम के बैंटिग लाइनअप पर गौर किया जाए तो C MacLeod, K Coetzer, G Munsey जैसे शानदार बल्लेबाज टीम के पास मौजूद है।
जबकि M Leask, R Berrington के रुप में टीम के पास दो दमदार ऑलराउंडर है, जो बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान देने में सक्षम है।
Match Details
Venue – Grange Cricket Club, Edinburgh
Date&Time – May 10 2019, 3:30 PM
AFG vs SCO Team News
Mohammad Nabi और Rashid Khan इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं है। वो आईपीएल में हिस्सा ले रहे है।
Mujeeb ur Rahman को आईपीएल के दौरान कंधे में चोट लगी थी। उनके खेलने को लेकर स्थिती स्पष्ट नहीं हो सकी है।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
AFG vs SCO Playing 11
Afghanistan Playing 11
विकेटकीपर – M Shahzad
बल्लेबाज – R Shah, H Zazai, A Afghan, S Shenwari, Najibullah -Zadran
ऑलराउंडर – G Naib
गेंदबाज – N Zadran, A Alam, Dawlat Zadran,
Scotland Playing 11
विकेटकीपर – M Cross
बल्लेबाज – C MacLeod, K Coetzer, G Munsey, M Jones
ऑलराउंडर – M Leask, R Beerington
गेंदबाज – A Evans, M Watt, T Sole, B Wheal
AFG vs SCO SQUAD
Afghanistan Squad – Gulbadin Naib(c), Asghar Afghan, Aftab Alam, Noor Alam, Noor Ali, Hamid Hassan,Mujeeb ur Rahman, Rahmat Shah, Hasmatullah Shahidi, Mohammad Shahzad, Samiullah Shenwari, Dawlat Zadran, Najibullah Zadran, Hazratullah Zazai.
Scotland Squad – Kyle Coetzer (captain), Richie Berrington, Matthew Cross, Alasdair Evans, Michael Jones, Michael Leask, Calum MacLeod, Gavin Main, George Munsey, Safyaan Sharif, Tom Sole, Craig Wallace, Mark Watt, Brad Wheal
यह भी पढ़े – CWC 2019: वर्ल्ड कप में भारी ना पड़ जाए आईपीएल की थकान, इन भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस पर है बड़ा सवाल
AFG vs SCO Dream11 Team
Afghanistan:
Afghanistan के लिए इस मैच में Rahmat Shah, Asghar Afghan, H Zazai, M Shahzad अहम खिलाड़ी हो सकते है। Asghar Afghan ने हाल में टीम के लिए काफी मैच विनिंग पारियां खेली है। जबकि Mohammad Shahzad शुरुआती ओवरों में ताबड़़ोतोड़ बल्लेबाजी कर स्कॉटलैंड की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा सकते है।
Scotland:
Scotland कै लिए C MacLeod, K Coetzer, G Munsey, M Leask, M Watt इस मैच में अहम खिलाड़ी साबित हो सकते है। MacLeod का हालिया फॉर्म बेहद शानदार रहा है। जबकि M Leask बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दे सकते है। Mark Watt ने Oman के खिलाफ सीरीज में बढिया गेंदबाजी की थी।
गब्बर ने बताया हैदराबाद की हार का कारण देखें हमारी Spoof Video में…
https://www.youtube.com/watch?v=AdJ4PzvM8yk