ADS vs BRH Dream 11 Team बिग बैश लीग 2018-19 Match Prediction, Team News, Playing 11

Published on: Dec 18, 2018 1:16 pm IST|Updated on: Dec 18, 2018 1:24 pm IST

ADS vs BRH Dream 11 Team | एडिलेड स्ट्राइकर्स बनाम ब्रिसबेन हीट

ADS vs BRH Match Prediction | Who Will Win Today’s Match 

 

Big Bash League 2018-19

Match Details:

Venue: The Gabba, Brisbane

Time-Table: 19 Dec 2018, 1:45 PM IST

 

ADS vs BRH Match Preview

ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों क्रिकेट का फीवर लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. एक तरफ जहाँ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. वहीं, महिला बिग बैश लीग टूर्नामेंट भी दर्शकों को अपनी ओर खींचने में कामयाब हो रहा है.

फिर चढ़ेगा बिग बैश का फीवर

हालांकि, वीकेंड पर ज्यादा मैच खेले जाते हैं. अब कल से एक और टी20 लीग टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है. जी हाँ, महिला के बाद पुरूषों का भी बिग बैश लीग टूर्नामेंट शुरू हो रहा है. नये फ्लेवर और कलेवर के साथ बिग बैश लीग का ये आठवां सीजन होगा.

 

एडिलेड और ब्रिसबेन में होगा पहला मैच

पहला मैच गत चैंपियन एडिलेड स्ट्राइकर्स और ब्रिसबेन हीट के बीच खेला जाएगा. मैच का आयोजन ब्रिसबेन के ऐतिहासिक मैदान द गाबा में किया जाएगा. एडिलेड स्ट्राइकर्स की कप्तानी इस मैच में कॉलिन इनग्राम कर रहे हैं. तो वहीं, ब्रिसबेन हीट ने धुआंधार बल्लेबाज क्रिस लिन को कप्तानी सौंपी है.

 

क्रिस लिन करेंगे कप्तानी

इससे पहले ब्रेंडन मैकुलम कप्तानी कर रहे थे. लेकिन, पिछले सीजन टीम का प्रदर्शन काफी बुरा रहा था. अंक तालिका में ब्रिसबेन हीट की टीम सातवें स्थान पर रही थी. इस दौरान टीम को 10 मुकाबलों में सिर्फ चार में जीत मिली थी.

 

एडिलेड से जीत की उम्मीद

दूसरी ओर, एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम इस बार खिताब को बचाने के इरादे से टूर्नामेंट में उतरेगी. एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पिछले सीजन होबार्ट हरिकेंस को 25 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था.

इस मैच में टीम के स्टार बल्लेबाज जेक वेदरलैंड ने महज 70 गेंदों में 115 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी. जिसके कारण टीम अपना पहला टाइटल जीतने में कामयाब रही थी. उम्मीद करते हैं कि पहला मैच टक्कर का होगा.

 

ADS vs BRH Team News

Adelaide Strikers :

  1. एडिलेड के कप्तान Travis Head इस समय टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. तो उनकी जगह Colin Ingram को कप्तान बनाया गया है.
  2. विक्टोरिया के ऑलराउंडर Matt Short और Cameron Valente को टीम में शामिल किया गया है. एडिलेड के साथ ये इन दोनों खिलाड़ियों का पहला मैच होगा, अगर प्लेइंग इलेवन में शामिल होते हैं तो.
  3. तेज गेंदबाज P Siddle इस मैच में खेलते नजर आएँगे.

 

Brisbane Heat :

  1. Mujeeb Ur Rahman का ये पहला बिग बैश लीग मैच होगा.
  2. James Pattinson भी अपनी गेंदबाजी से तहलका मचाने के लिए तैयार हैं. इस समय वह बिलकुल फिट और फॉर्म में हैं.
  3. Chris Lynn इस सीजन ब्रिसबेन हीट की कप्तानी करेंगे.
  4. Max Bryant भी इस मैच में खेलते नजर आ सकते हैं.

 

ADS vs BRH Full Squad

Brisbane Heat Squad :

Brendon McCullum, James Pattinson, Chris Lynn (c), Ben Cutting, Joe Burns, Josh Lalor, Jimmy Peirson (wk), Mark Steketee, Alex Ross, Matt Renshaw, Marnus Labuschagne, Sam Heazlett, Mitchell Swepson, Brendan Doggett, Mujeeb Ur Rahman, Max Bryant, Matthew Kuhnemann, Jack Prestwidge

 

Adelaide Strikers Squad :

Peter Siddle, Ben Laughlin, Colin Ingram, Michael Neser, Jonathan Wells, Travis Head (c), Alex Carey (wk), Matthew Short, Cameron Valente, Billy Stanlake, Nick Winter, Jake Lehmann, Rashid Khan, Liam O Connor, Jake Weatherald , David Grant, Wes Agar, Michael Cormack

 

ADS vs BRH Playing 11

Brisbane Heat Squad :

विकेटकीपर : A Carey

बल्लेबाज : Colin Ingram (c), Jake Weatherald,Jon Wells, Jake Lehmann, 

ऑलराउंडर : Rashid Khan, Michale Neser 

गेंदबाज : Peter Siddle, Ben Laughlin,  L o’ Connor, Billy Stanlake

(Doubt: Cameron Valente, Matthew Short,)

 

Adelaide Strikers Squad :

विकेटकीपर : J Peirson

बल्लेबाज : Chris Lynn, B McCullum, S Heazlett, Joe Burns

ऑलराउंडर : Benn Cutting, Max Bryant

गेंदबाज : James Pattinson,  M Rahman, B doggett, Mark Stekette  (Doubt :M Swepson,Josh Lalor, )

 

ADS vs BRH Dream 11 Fantasy Tips

विकेटकीपर : A Carey बतौर विकेटकीपर बेस्ट होंगे. पिछले सीज इस बल्लेबाज ने 443 रन ठोके थे. और टूर्नामेंट के दूसरे लीडिंग रन स्कोरर भी थे.

बल्लेबाज : J Weatherland ने पिछले साल फाइनल में 115 रन बनाकर एडिलेड को चैंपियन बनाया था. उपरी क्रम के बल्लेबाज हैं. इसलिए, आप इन्हें कप्तान भी बना सकते हैं. B McCullum और C Lynn बिना शक इस फैंटसी टीम होंगे. दोनों से पहले मैच में धमाकेदार पारी की उम्मीद करेंगे. C Ingram चौथे बल्लेबाज के रूप में बेस्ट ऑप्शन हैं.

ऑलराउंडर : B cutting ने पिछले सीजन 190 रन बनाए थे. और कई मौकों पर उन्होंने टीम को अकेले जीत दिलाई थी. यही वजह है कि पिछले आईपीएल नीलामी में बेन कटिंग को लेकर चर्चाएं ज्यादा थी. M Neser दूसरे ऑलराउंडर होंगे. इस खिलाड़ी ने पिछले सीजन 13 विकेट चटकाए थे.

गेंदबाज : J Pattinson पूरी तरह से फिट और फॉर्म में हैं. जबकि जादुई स्पिनर M Rahman का ये पहला मैच होगा. तो इस मैच में उनसे बेस्ट गेंदबाजी की उम्मीद रहेगी.

एडिलेड के लिए Rashid khan ने पिछले सीजन सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे. इसलिए, हमने इस स्टार स्पिनर को एक टीम का कप्तान भी बनाया है. B Laughlin ने और P Siddle में से किसी एक गेंदबाज को चुन सकते हैं. दोनों ही बेहतरीन हैं.

AUS vs IND : रणजी में ‘हिट’ हार्दिक पांड्या ‘फिट’ होकर टीम इंडिया में हुए शामिल, खेलेंगे बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच!

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article