ENG vs SA Dream 11 Hindi Prediction वर्ल्ड कप 2019 Team News, Playing 11

Published on: May 29, 2019 12:30 pm IST|Updated on: May 30, 2019 12:32 pm IST

ENG vs SA Dream 11 Hindi Prediction | साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, वर्ल्ड कप 2019

ENG vs SA Match Prediction  | Who Will Win Today’s Match

 

ICC World Cup 2019

Venue: Kennington Oval, London

Date & Venue : 30 May 2019, 3:30 PM IST

 

ENG vs SA Match Preview

30 मई से क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ यानी विश्वकप शुरू होने जा रहा है. पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड का सामना साउथ अफ्रीका से होगा. लंदन के केनिंगटन ओवल में ये मैच खेला जाएगा. इयोन मॉर्गन की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम विश्वकप का प्रबल दावेदार है.

उम्मीद जताई जा रही है कि ‘क्रिकेट के जनक’ इंग्लैंड टीम इस बार 50 ओवर क्रिकेट विश्वकप जीत सकती है. लेकिन, ये इतना आसान नहीं होने वाला है. वहीं, साउथ अफ्रीका की कप्तानी फाफ डू प्लेसिस के हाथों में है. साउथ अफ्रीका में अनुभवी खिलाड़ी और युवा जोश का मिश्रण है.

हाशिम अमला, डेल स्टेन, जेपी डुमिनी, डू प्लेसिस के रूप में अनुभवी खिलाड़ी टीम में हैं. कगिसो रबाडा, लुंगी एंगीडी, मार्करम, क्विंटन डी कॉक जैसे युवा खिलाड़ियों की टीम में भरमार है.

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड में कड़ी टक्कर

खैर, विश्वकप इतिहास में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम कुल छह बार भिड़ चुकी है. इस दौरान दोनों टीमों ने तीन-तीन मैच जीते हैं. यानी कि रिकॉर्ड इस समय बराबरी पर है.

साल 1992 विश्वकप में पहली बार साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने हुई थी. ये मैच इंग्लैंड ने तीन विकेट से जीता था. इसके बाद उसी विश्वकप के सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड ने अफ़्रीकी टीम को 19 रनों से मात दी थी.

फिर, विश्वकप 1996, 1999 और 2007 में लगातार तीन मौकों पर साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराकर हिसाब चुकता किया.

पिछली बार साल 2011 के क्रिकेट विश्वकप में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में भिड़ंत हुई थी. जहाँ, इंग्लैंड ने छह विकेटों से जीत हासिल की थी.

ENG vs SA Team News

Dale Steyn कंधे की चोट की वजह से ये मैच नहीं खेल पाएंगे.

Mark Wood पूरी तरह से फिट नहीं हैं. उन्हें चलने में अभी भी परेशानी हो रही है. वुड शायद ही खेलें. 

T shamsi के खेलने की उम्मीद न के बराबर है. 

C Morris/ D Pretorius में से किसी एक को मौका मिल सकता है.

Liam Dawson, James Vince को शुरुआती मैचों में मौके मिलने की उम्मीद कम है. 

Liam Plunkett/ T Curran में से किसी एक को चुना जाएगा. 

Pitch Report 

केनिंगटन ओवल की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है. 300 प्लस रन ही सेफ स्कोर माना जा सकता है. अगर बादल छाए रहते हैं तो तेज गेंदबाजों की शुरुआती ओवरों में मदद मिल सकती हैं.

इस मैदान पर स्पिनर्स का रोल सबसे अहम होने वाला है. इमरान ताहिर और आदिल राशिद मैच का रूख बदल सकते हैं. चूँकि, 1999 क्रिकेट विश्वकप में ओवल में ही सकलैन मुश्ताक ने हैट्रिक विकेट लेने का कारनामा किया था.

ENG vs SA Squad

England :

Eoin Morgan (captain), Moeen Ali, Jonny Bairstow, Jos Buttler, Tom Curran, Liam Plunkett, Adil Rashid, Joe Root, Jason Roy, Ben Stokes, Chris Woakes, Mark Wood, Jofra Archer, James Vince, Liam Dawson

 

South Africa :

Faf du Plessis (captain), Aiden Markram, Quinton de Kock (wk), Hashim Amla, Rassie van der Dussen, David Miller, Andile Phehlukwayo, JP Duminy, Dwaine Pretorius, Dale Steyn, Kagiso Rabada, Lungi Ngidi, Imran Tahir, Tabraiz Shamsi, Chris Morris

 

इन कारणों से विराट कोहली की सेना जीत सकती है विश्वकप खिताब

ENG vs SA Playing 11

England :

Jason Roy, J  Bairstow, J Root, E Morgan, BStokes, J Buttler, M Ali, CWoakes, Jofra Archer, Liam Plunkett/ T Curran, Adil Rashid

 

South Africa :

Hashim Amla, QDK, A Markram, Faf du Plessis, JP Duminy, D Miller, Chris Morris/D Pretorius, A Phehlukwayo, K Rabada, L Ngidi, I Tahir

ENG vs SA Dream 11 Fantasy Tips

QDK

साउथ अफ्रीका के  मैच विनर हैं. डी कॉक ने इस साल 8 मुकाबलों में 469 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल है.

इंग्लैंड के खिलाफ 8 वनडे मैचों में 463 रन ठोके हैं. डी कॉक को तवज्जो देना इसलिए भी सही रहेगा क्योंकि वह लेफ्ट हैंड बल्लेबाज हैं.

J Bairstow/J Buttler

किसी एक को चुनना सही रहेगा. चूँकि, आंकड़ों के लिहाज से बेयरस्टो का प्रदर्शन केनिंगटन ओवल में निराशाजनक रहा है. चार मैचों में सिर्फ 96 रन ही दर्ज है.

वहीं, बटलर ने भी 6 छह पारियों में सिर्फ 136 रन ही बना सके हैं. अगर इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करता है तो बेयरस्टो को चुने. वहीं, इंग्लैंड चेज करता है तो बटलर को.

J Root

Root को इस मैच में कप्तान बनाना सही रहेगा. इस मैदान पर रूट का रिकॉर्ड शानदार है. आठ पारियों में लगभग 61 की औसत से 429 रन ठोके हैं. एक शतक और तीन अर्धशतक भी शामिल है.

अगर, गेंद लहराती है तो फिर रूट एक बढिया स्कोर बना सकते हैं. ध्यान में ये भी रखना होगा कि अफ्रीका की पेस अटैक सबसे खतरनाक है. ऐसे में शुरूआती झटके इंग्लैंड के तो लगेंगे.

Jason Roy

पोपुलर चॉइस हैं. जेसन रॉय लगातार रन बना रहे हैं. इस मैदान पर वह श्रीलंका के खिलाफ 162 रनों की पारी भी खेल चुके हैं. जेसन रॉय को ग्रैंड लीग में कप्तान बनाया जा सकता है. और  Small League में उपकप्तान.

Hashim amla

अमला का फॉर्म जरूर खराब रहा है. लेकिन, वह बड़े मैच के प्लेयर हैं. ओवल में उनके नाम एक शतक भी दर्ज है. इंग्लैंड की कमजोर गेंदबाजी के सामने अमला खूब रन जोड़ सकते हैं.

वार्मअप गेम में अमला ने दोनों मैच में अर्धशतक लगाए हैं. इससे उनका मनोबल भी बढ़ा है. ग्रैंड लीग में अमला को उपकप्तान बनाया जा सकता है. लेकिन, ये रिस्क होगा.

 

 

नोट :

J Bairstow हिट और मिस हैं.

Faf Du Plessis का रिकॉर्ड इंग्लैंड में कुछ ख़ास नहीं है. और क्रेडिट पॉइंट्स भी 10 है. लेना सही नहीं रहेगा.

इंग्लैंड चेज करता है तो E Morgan बढ़िया विकल्प होंगे.

देखें वीडियो :

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article