लगभग एक साल बाद नेशनल टीम से जुड़े डेविड वॉर्नर,प्रैक्टिस सेशन से स्टीव स्मिथ रहे गायब, जानें वजह
Published on: May 3, 2019 3:38 pm IST|Updated on: May 3, 2019 6:06 pm IST
आईपीएल में धमाल मचाने के बाद डेविड वॉर्नर की ऑस्ट्रेलिया टीम में वापसी हो गयी है. जी हाँ, डेविड वॉर्नर को ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेते देखा गया. साथ ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी डेविड वॉर्नर की वापसी की खबर अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है.
टीम से जुड़े डेविड वॉर्नर
गौरतलब है कि ब्रिसबेन में एलन बॉर्डर मैदान पर विश्वकप की तैयारी के लिहाज से सभी खिलाड़ियों को एकजुट होना था.
जस्टिन लैंगर ने अपने स्क्वाड के साथ फील्डिंग सेशन में सभी खिलाड़ियों से बातें की और विश्वकप को लेकर अपने प्लान के बारे में भी बताया.
There were some notable absentees from the main action as Australia's World Cup squad held its first training session in Brisbane on Friday. https://t.co/uSfQoyepFw pic.twitter.com/LJ2j5YHn1s
— cricket.com.au (@cricketcomau) May 3, 2019
स्टीव स्मिथ को है वायरल फीवर
वहीं, स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई टीम से जरूर जुड़ चुके हैं. लेकिन, नेट सेशन में वह हिस्सा नहीं ले सके.
चूँकि, आईपीएल खेलने के बाद वतन लौटते ही स्टीव स्मिथ को वायरल बुखार हो गया. इस वजह से उन्हें होटल में ही टीम मैनेजमेंट ने आराम करने को कहा.
वहीं, डेविड वॉर्नर मार्कस स्टोइनिस के साथ दिखे. टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने भी इस सेशन में हिस्सा लिया था. और वह बहुत हल्के-फुल्के अंदाज में नजर आए.
CWC 2019 : चोट के कारण विश्वकप से बाहर हो सकता है ये खतरनाक गेंदबाज
विश्वकप की तैयारियां पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टीम ने जोर-शोर से शुरू कर दी है. पहला सेशन खत्म होने के बाद कोच जस्टिन लैंगर ने मीडिया को संबोधित भी किया.
विश्वकप में लीडरशिप के सवालों पर लैंगर ने सहजता से जवाब भी दिया. उन्होंने कहा, “मैंने हमेशा लीडरशिप के बारे में बातें की है. भले किसी को पद मिला हो या नहीं.
लेकिन, हमारी टीम के सभी खिलाड़ी लीडर हैं. स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर नेचुरल लीडर हैं. ऐसे में मैदान के अंदर और बाहर उनका अनुभव काम आएगा.”
KXIP vs KKR Dream11 Hindi Prediction
आपको बता दें, स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर लगभग एक साल बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी कर रहे हैं.
दोनों खिलाड़ियों को बॉल टेम्परिंग के मामले में दोषी पाया गया था. लिहाजा, स्टीव स्मिथ और वॉर्नर पर एक साल का बैन लगा था.
गजब फॉर्म में है डेविड वॉर्नर
हाल में ही डेविड वॉर्नर आईपीएल खेलकर लौटे हैं. और शानदार फॉर्म में भी हैं. वॉर्नर ने 12 मैचों में आठ अर्धशतक और एक शतक की मदद से 692 रन ठोके. जबकि स्टीव स्मिथ के बल्ले से 12 मैचों में 319 रन निकले.
इससे ज्यादा मजेदार वीडियो आपने कहीं नहीं देखा होगा :
https://www.youtube.com/watch?v=trsPPkDIRMw