ICC CWC 2019, AFGH vs AUS : मैच से पहले बढ़ी ऑस्ट्रेलिया की परेशानी, ये खतरनाक बल्लेबाज हुआ चोटिल
Published on: May 31, 2019 1:38 pm IST|Updated on: May 31, 2019 3:01 pm IST
ICC CWC 2019 का शानदार आगाज हो चुका है. पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 104 रनों से हरा दिया. दूसरा मैच PAK vs WI के बीच खेला जाएगा. तो तीसरे मुकाबले में AFGH vs AUS की टीमें आमने-सामने होंगी.
डेविड वॉर्नर हुए चोटिल
हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के लिए फिलहाल बुरी खबर है. सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इस समय अनफिट हैं. और टीम मैनेजमेंट वॉर्नर की फिटनेस पर लगातार कर रहे हैं.
Aussie coach Justin Langer provides an update on the fitness of David Warner and the selection conundrum ahead of Australia's opening #CWC19 match against Afghanistan pic.twitter.com/u4ZX1S9QKZ
— cricket.com.au (@cricketcomau) May 31, 2019
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डेविड वॉर्नर के दाहिने पैर की मांसपेशी में दर्द है और थोड़ा सूजन भी है. लिहाजा, अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में उनके खेलने पर संशय है.
बीते गुरूवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कोच जस्टिन लैंगर ने डेविड वॉर्नर के चोटिल होने की जानकारी दी.
हर थ्रो को अचूक बनाने के लिए अलग तरीके की तैयारी कर रही टीम इंडिया, देखें वीडियो
कोच लैंगर ने दिया बयान
उन्होंने अपने बयान में कहा, ” बुधवार को डेविड वॉर्नर के पैर में सुजन था. लेकिन, वार्नर खेलने के लिए उत्सुक हैं. उसकी एनर्जी देखने लायक है. और प्रैक्टिस के दौरान खूब हंसी-मजाक भी कर रहे हैं. जो अच्छी बात है.
शुक्रवार को होगा फिटनेस टेस्ट
32 वर्षीय डेविड वॉर्नर का शुक्रवार (31 मई) को फिटनेस टेस्ट होना है. इसके बाद ही पता चल पाएगा कि वॉर्नर अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में वह उपलब्ध रहेंगे या नहीं? लैंगर ने कहा है कि मैच से पहले वॉर्नर के खेलने पर फैसला किया जाएगा.
Star batsman David Warner has undergone a rigorous fitness test two days out from Australia's World Cup clash against Afghanistan, writes @LouisDBCameron. https://t.co/ZwZ1MIpbTS pic.twitter.com/SApZKTTb0c
— cricket.com.au (@cricketcomau) May 30, 2019
लैंगर ने आगे कहा, “आज हमलोगों के लिए अच्छा दिन रहा. डेविड वॉर्नर ने अच्छा चल-फिर भी रहे थे. देखने वाली बता होगी कि कोई भी हमारा खिलाडी टूर्नामेंट की शुरूआत में ही चोटिल न हो. डेविड वॉर्नर पूरी तरह से फिट रहेंगे तो वह ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपन करेंगे. “
अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड में खेला जाएगा.
देखें वीडियो :
https://www.youtube.com/watch?v=3PLlv99BEeM&t=1s