बीसीसीआई ने किया 2019-20 के अंतरराष्टीय घरेलू सीजन का ऐलान, साउथ अफ्रीका समेत ये टीमें करेगी दौरा
Published on: Jun 4, 2019 11:50 am IST|Updated on: Jun 4, 2019 11:50 am IST
इंग्लैंड में खेले जा रहे विश्व कप के दौरान ही बीसीसीआई ने आगामी घरेलू सीजन कर दिया है। भारतीय टीम आने वाले एक साल में कुल 26 मैच खेलेंगी। जिसमे 5 टेस्ट, 9 वनडे और 12 टी20 मैच होंगे। साउथ अफ्रीका समेत कुल पांच टीमें भारत का दौरा करेंगी। जिसमे जिम्बाब्वे की टीम भी शामिल होगी।
बीसीसीआई ने किया घरेलू सीजन का ऐलान
इंग्लैंड में खेले जा रहे क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ विश्व कप में भारत टीम अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को 5 जून को भिड़ेंगी। लेकन इस मैच से पहले बीसीसीआई ने आगामी सत्र के घरेलू सीजन का ऐलान कर दिया है।
ANNOUNCEMENT ?? – BCCI announces Home season for 2019-20 #TeamIndia
Full details here ➡️➡️ https://t.co/vyPQ2s0JVi pic.twitter.com/qbKwad4P0p
— BCCI (@BCCI) June 3, 2019
विश्व कप के बाद सितंबर में साउथ अफ्रीका की टीम सबसे पहले भारत दौरे पर आएंगी। दोनों टीम तीन टेस्ट और 3 टी20 मैच की सीरीज खेलेंगी। जिसका आगाज 15 सितंबर से टी20 श्रंखला से होगा। साउथ अफ्रीका के बाद बांग्लादेश की टीम भारतीय दौरे पर पहुंचेगी, जो 3 टी20 मैच और 2 टेस्ट मैचों की श्रंखला खेलेंगी।
विंडीज और जिम्बाब्वे भी करेगी दौरा
बांग्लादेश के जाने के बाद विंडीज की टीम साल 2019 के अंत में भारत दौरे पर आएंगी। विंडीज के साथ भारत को 3 टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है।
India will be hosting South Africa, Bangladesh, West Indies, Zimbabwe and Australia in a bumper 2019-20 home season.
Details inside ?https://t.co/eaWjaLtXkQ
— Cricbuzz (@cricbuzz) June 4, 2019
वही, 2020 की शुरुआत में जिम्बाब्वे की टीम भारतीय दौरे पर पहुंचेगी। जिनके साथ भारत को 3 टी20 मैचों की श्रंखला में भाग लेना है। सीरीज का आगाज 5 जनवरी से गुवाहाटी में होगा।
यह भी पढ़े – ICC CWC 2019: वर्ल्ड कप के इतिहास के तीन सबसे महंगे ओवर, जिसने पलट दिया था मैच का रुख
ऑस्ट्रेलिया खेलेंगी वनडे सीरीज
जनवरी के महीने में ही ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर पहुंचेगी। जिनके साथ भारतीय टीम को 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इस साल भारतीय दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत को उसी की सरजर्मी पर एकदिवीसीय सीरीज मे 3-2 से मात दी थी।
इसके बाद मार्च में साउथ अफ्रीका की टीम एक बार फिर भारतीय दौरे पर आएंगी। इस दौरान दोनों टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लेगी। सीरीज का पहला मैच 12 मार्च को धर्मशाला के मैदान पर खेला जाएगा।
देखें विश्व कप पर हमारी खास पेशकश….
https://www.youtube.com/watch?v=Iargu94fFdw