IND vs AUS : फिंच ने जीता टॉस, भारत को बल्लेबाजी का न्यौता, टीम में हुआ बड़ा फेरबदल

Published on: Mar 5, 2019 1:21 pm IST|Updated on: Mar 5, 2019 1:27 pm IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे में भारत पहले बल्लेबाजी करने उतरेगा. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को बल्लेबाजी का न्यौता दिया है.

वैसे ये लगातार दूसरा मौका इस वनडे सीरीज का, जब भारतीय कप्तान ने टॉस हारे है. बहरहाल, मैच से पहले उम्मीद थी कि भारतीय टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ है.

विराट कोहली ने नहीं किया बदलाव

विराट कोहली ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. यानी खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय सलामी जोड़ी शिखर धवन और रोहित शर्मा पारी की शुरूआत करेंगे. जबकि तीसरे नंबर पर विराट कोहली हमेशा की तरह बल्लेबाजी करेंगे. आपको बता दें, नागपुर के जामठा क्रिकेट स्टेडियम में ये मैच खेला जा रहा है.

इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली ने 61 गेंदों पर शतक लगाया था. जबकि धोनी का भी नागपुर में अच्छा रिकॉर्ड है. लिहाजा, भारतीय बल्लेबाज अपने होमग्राउंड में एक बार फिर दबदबा कायम करने के इरादे से मैदान में उतरेगी.

शॉन मार्श की हुई वापसी

दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में दो बड़े बदलाव किये हैं. बल्लेबाज एश्टन टर्नर की जगह अनुभवी शॉन मार्श को जगह मिली है. जबकि तेज गेंदबाज जेसन बेहरोनडोर्फ को बाहर कर नाथन लियोन को टीम में बुलाया गया है.

इसका मतलब ये हुआ कि ऑस्ट्रेलिया इस मैच में दो स्पिनर और दो तेज गेंदबाज के साथ खेल रहे हैं. पांचवें गेंदबाज के रूप में मेहमान टीम के पास ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस के रूप में विकल्प मौजूद है.

 

भारत ने ली है 1-0 की बढ़त

बता दें, पांच मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम इस समय 1-0 से आगे चल रही है. हैदराबाद में खेले गये पहले वनडे में भारत को छह विकेटों से जीत मिली थी. इस मैच में पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने 59 और केदार जाधव ने 81 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी.

 

टीम इस प्रकार है :-

India (Playing XI):

Rohit Sharma, Shikhar Dhawan, Virat Kohli(c), Ambati Rayudu, MS Dhoni(w), Kedar Jadhav, Vijay Shankar, Ravindra Jadeja, Kuldeep Yadav, Mohammed Shami, Jasprit Bumrah

 

 

Australia (Playing XI):

Usman Khawaja, Aaron Finch(c), Shaun Marsh, Marcus Stoinis, Peter Handscomb, Glenn Maxwell, Alex Carey(w), Nathan Coulter-Nile, Pat Cummins, Nathan Lyon, Adam Zampa

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article