AUS vs IND: विराट कोहली के समर्थन में उतरे पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान
Published on: Dec 19, 2018 10:43 pm IST|Updated on: May 20, 2021 1:43 pm IST
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच जारी टेस्ट में जिस तरह से भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली खेल रहे हैं. वहीं कंगारुओं को डराने के लिए काफी हैं. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तो यहां तक भी कह चुके हैं की,यदि विराट के बल्ले को नहीं थमा तो उन्हें रोक पाना नामुमकिन हैं.
ऐसे में भारत के तेज गेंदबाज जहीर खान ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए उनको सर्वश्रेष्ट खिलाड़ी बताया हैं.
जहीर ने कोहली को बताया आसान फार्मूला
प्रेस मीडिया से बात करते हुए जहीर ने कहा कि “विराट कोहली को जिस तरह से रहना चाहिए ये उनका मन हैं.आगे जहीर कहते हैं की “भारत के कप्तान को अपने आक्रामकता को कम करने की जरूरत नहीं है.
एक तरफ, कोहली को अपने क्षेत्रीय एंटीक्स के लिए व्यापक आलोचना का सामना करना पड़ा,वहीं हाल में वो अपने बेहतरीन खेल से सभी को चित किये हुए हैं. जहीर ने अपनी बात ख़त्म करते हुए कहा “कोहली आक्रामकता के बिना अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेल सकते हैं”.
जहीर ने कोहली ज्ञान देते हुए कहा “अपने सफल फॉर्मूला से दूर नहीं जा सकते हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि दूसरों क्या कह रहे हैं (कोहली के बारे में) “ऑस्ट्रेलिया में कोई भी मैच हो वो हमेशा इस तरह का रहा हैं.जहां विरोधी टीम हमें चारों तरफ से घेरी हुई हो.
कोहली के बिना खेल संभव नही
बुधवार को जहीर खान के साथ भारत के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार भी मौजूद थे. ऐसे में प्रवीण कुमार ने सहमति जताई और कहा, “कोहली ने यू -16, यू -19 और रणजी ट्रॉफी स्तर पर आक्रामकता के साथ खेला अगर वह भारत के लिए खेलते समय आक्रामकता दिखा रहे हैं तो क्या मुद्दा है?
मैंने उनके साथ बहुत सारे क्रिकेट खेले हैं और मैं सुरक्षित रूप से कह सकता हूं. कि वह बिना किसी आक्रामकता के अपने सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल सकते हैं”.
आगे उन्होंने कहा, “वे अपनी योजनाओं के निष्पादन के साथ स्पॉट पर हैं. बुमरा शामी बहुत ही अच्छे फॉर्म में हैं, ईशांत ने अपने अनुभव का बहुत अच्छा इस्तेमाल किया है, भुवनेश्वर अपनी बारी का इंतजार कर रहा है.