KKR VS KXIP : 3 मैच विनर खिलाड़ी आपको दिला सकते हैं Dream 11 Team में सबसे ज्यादा फैंटसी अंक
Published on: Mar 27, 2019 1:00 am IST|Updated on: Mar 27, 2019 1:00 am IST
दुनिया की सबसे बड़ी रंगारंग लीग आईपीएल के 12 वें सीजन का खुमार भारतीयों के सर चढ़ बोल रहा है. जिसमें लीग का 6वां मैच Kolkata Knight Riders ( KKR ) और King XI Punjab के बीच कोलकाता के Eden Garden Stadium में खेला जायेगा.
दोनों ही टीमें 12वें सीजन के अपने पहले हारे हुए मैच को विरोधियों की हलक से छीन कर आई है. KKR की तरफ से जहाँ आंद्रे रसल ने तूफानी पारी खेलते हुए Sunrisers Hyderabad ( SRH ) को हार का स्वाद चखाया. वही, KXIP के कप्तान आर. आश्विन ने विवादित ‘Mankad’ अंदाज़ में जोस बटलर को रनआउट कर मैच का पासा पलट दिया.
इस तरह दोनों ही टीमें अपना विजयी अभियान जारी रखने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगी. हालाँकि देखा जाए तो मैच में घरेलू मैदान होने के कारण KKR का पलड़ा भारी दिख रहा है.
मगर इसी बीच हम आपको मैच के तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारें में बतायेंगे जो कभी भी बाज़ी पलट कर अपनी टीम को जीता सकते है. इसके साथ ही अगर आप इन्हें अपनी Dream 11 Team का हिस्सा बनायेंगे तो आपके Fantasy अंक भी बढ़ा सकते हैं.
1. ) आंद्रे रसल
कोलकाता के Eden Garden में होने वाले KKR के दूसरे मैच में आँख बंद करके रसल को अपनी टीम में शामिल कर लेना चाहिए. पहले मैच में रसल ने 19 गेंदों में 49 रन की पारी तो गेंदबाजी में 2 विकेट हासिल कर जता दिया कि वो अपनी टीम KKR को खिताब जीताने लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देंगे. जिससे आपके Fantasy अंक में इज़ाफा होगा.
2.) क्रिस गेल
क्रिकेट जगत में खुद को Universal Boss बताने वाले क्रिस गेल को आप भला अपनी टीम में लेना कैसे भूल सकते हैं. पहले मैच में Rajsthan Royals के खिलाफ गेल ने तूफानी 79 रनों की पारी खेल अपनी बेहतरीन फॉर्म का ट्रेलर दे दिया है. जिससे साफ़ जाहिर है की पूरे सीजन में उनकी बल्लेबाज़ी की फिल्म बनती रहेगी.
3.) नितीश राणा
भारत के घरेलू सर्किट में दिल्ली की टीम से खेलने वाले नितीश राणा का शानदार फॉर्म ipl के 12वें सीजन में भी जारी है. KKR के लिए पहले मैच में ओपनिंग करते हुए राणा ने शानदार 47 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली. जिसके चलते KKR को जीत भी मिली.
इस तरह आप दूसरे मैच में इस युवा बलेल्बाज़ को भी अपनी Dream 11 टीम का हिस्सा बनाकर Fantasy अंक बढ़ा सकते हैं.