MI vs RCB : हिटमैन शर्मा और किंग कोहली होंगे आमने-सामने, एक नजर 7 दिलचस्प रिकॉर्ड पर
Published on: Mar 27, 2019 2:11 pm IST|Updated on: Mar 27, 2019 2:50 pm IST
IPL 2019 के सातवें मैच में RCB का मुकाबला MI से होने वाला है. ये मैच बेंगलुरू टीम अपने होमग्राउंड एमचिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगी. चेन्नई सुपर किंग्स से पहले मुकाबले में हारने के बाद विराट ब्रिगेड जीत की कवायद में उतरेगा.
MI vs RCB में होगी टक्कर
वहीं, मुंबई इंडियंस की टीम भी हमेशा की तरफ पहला मैच हारी है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई को 37 रनों की अपने घर में करारी शिकस्त मिली है.
✈ Boys are ready for the Bengaluru challenge ?#CricketMeriJaan #MumbaiIndians #OneFamily #RCBvMI @Mitch_Savage @Cuttsy31 pic.twitter.com/27cmYFHAfI
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 26, 2019
लिहाजा, ये मैच किसी न किसी कप्तान के चेहरे पर खुशी लाने वाला है. खैर, इसी सिलसिले में आज हम आपके लिए लाए हैं MI vs RCB के बीच बने कुछ दिलचस्प आंकड़ें:
1) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक 25 आईपीएल मुकाबले खेले गये हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस ने 16 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. जबकि 9 मैचों में बेंगलुरू टीम ने बाजी मारी है.
???#CricketMeriJaan #MumbaiIndians @ImRo45 pic.twitter.com/zd5E7uAmZv
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 27, 2019
2) एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमों का रिकॉर्ड देखें तो मुंबई इंडियंस ने सात मुकाबले अपने नाम किये हैं. वहीं, दो मैचों में मेजबान बेंगलुरू टीम को जीत मिली है.
3) मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले दस मुकाबलों में विराट कोहली की टीम को सिर्फ तीन में जीत मिली है. हालांकि, पिछली बार जब चिन्नास्वामी में दोनों टीमें भिड़ी थी. तो कोहली सेना को 14 रनों से जीत मिली थी.
Our Bold Squad getting ready to take on Mumbai Indians before their first home match of the season! Download the official RCB app for more behind-the-scenes of your favourite team. #PlayBold pic.twitter.com/ewvDhumTVG
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 27, 2019
4) मुंबई इंडियंस के खिलाफ विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 629 रन बनाए हैं. उधर, मुंबई से कीरोन पोलार्ड ने सबसे ज्यादा 470 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा के नाम बेंगलुरू के खिलाफ 394 रन दर्ज है.
5) दिलचस्प बात ये है कि रोहित शर्मा ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ चार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते हैं. ये किसी भी खिलाड़ी का कोहली की टीम के खिलाफ एक आईपीएल रिकॉर्ड है.
https://www.instagram.com/p/BvbjQW2AP4i/?utm_source=ig_web_copy_link
6) एबी डीविलियर्स ने मुंबई के खिलाफ नाबाद 133 रनों की पारी खेली थी. ये दोनों टीमों के मैच में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है.
7) हरभजन सिंह ने सबसे ज्यादा 22 विकेट आरसीबी के खिलाफ लिए हैं. हालाँकि, भज्जी अब मुंबई टीम के हिस्सा नहीं हैं. उधर, बेंगलुरू की तरफ से युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्याद 12 विकेट हासिल किये हैं.