CWC 2019: 1975 के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके है भारतीय बल्लेबाज,बेहद चौंकानें वाले है आंकड़ें
Published on: Jul 9, 2019 12:12 pm IST|Updated on: Jul 9, 2019 12:12 pm IST
भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की टीम अबतक वर्ल्ड कप में भारत पर हावी रही है। दोनों ही टीमें विश्व कप में 8 बार भिड़ी है जिसमे 4 बार जीत कीवी टीम के हाथ लगी है। चौकानें वाली बात ये है की मैनचेस्टर के मैदान पर 1975 के बाद किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने अर्धशतक तक नहीं जड़ा है।
1975 के बाद से अर्धशतक का सूखा
भारत और न्यूजीलैंड की विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में एक दूसरे के आमने सामने होगी। हालिया प्रदर्शन पर गौर किय जाए तो भारत की टीम न्यूजीलैंड के मुकाबले बेहतर नजर आती है।
Semi-final on his mind ??#TeamIndia #CWC19 pic.twitter.com/LvROtWShva
— BCCI (@BCCI) July 8, 2019
लेकिन हैरान करने वाली बात ये है की विश्व कप में मैनचेस्टर के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ कोई भी भारतीय बल्लेबाज 1975 के बाद अर्धशतकीय पारी तक नहीं खेल सका है। आखिरी अर्धशतकीय पारी भारत की तरफ से आबिद अली ने साल 1975 में खेली थी, जिसमे उन्होंने 70 रन बनाए थे। हालांकि इस मैच में भी भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
विश्व कप 2019 में मैनचेस्टर में किया है भारत ने कमाल
विश्व कप 2019 में भारतीय टीम का प्रदर्शन मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर बेहद शानदार रहा है। टीम ने अबतक इस मैदान पर कुल दो मैच खेले है, जिसमे टीम ने दोनों में ही जीत दर्ज की है।
"It's a big day in everybody's life."
Simon Doull heads to the nets and talks to Dinesh Karthik as India and New Zealand get ready for their #CWC19 semi-final clash.#INDvNZ | #TeamIndia | #BackTheBlackCaps pic.twitter.com/JbkxgMBCnD
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 9, 2019
आखिरी मैच में टीम ने विंडीज को 125 रनों से रौंदा था। उस मैच में मोहम्मद शमी ने गेंद से कहर बरपाते हुए महज 16 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे।
यह भी पढ़े – CWC 2019: भारत और न्यूजीलैंड मैच का मजा किरकिरा कर सकती है बारिश, जानें रद्द होने पर क्या होगा नतीजा
टॉस पर निर्भर कर सकता है मैच का नतीजा
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले पहले सेमफाइनल मैच का नतीजा काफी हद तक टॉस पर निर्भर करेगा। मैच के दिन बारिश होने के आसार है और पिछले दो दिन से मैनचेस्टर के मैदान पर बादल छाए हुए है। ऐसे में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को यकीनन इस बात का फायदा मिलेगा।
देखें विश्व कप पर हमारी खास पेशकश…