IPL 2019, CSK vs KXIP : अपनी Dream 11 Team चुनने से पहले देखें ये 5 दिलचस्प आंकड़ें, फैंटसी टीम बनाने में होगी आसानी
Published on: Apr 6, 2019 2:44 pm IST|Updated on: Apr 6, 2019 2:49 pm IST
शनिवार को IPL 2019 में CSK vs KXIP के बीच मैच खेला जाएगा. चेन्नई की टीम ये मैच चेपक स्टेडियम में खेलेगी. बता दें, सीजन का ये पहला मौका है, जब दोनों टीमें आपस में भिड़ेंगी. प्रदर्शन के लिहाज से चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब इस समय बराबरी पर है.
Perfect start to your weekend. ?
It's the clash of the Kings at Chepauk. Time to back our boys!#SaddaPunjab #CSKvKXIP #CSK #VIVOIPL pic.twitter.com/sZdrion6vG
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 6, 2019
CSK vs KXIP में होगी जोरदार भिड़ंत
दोनों टीमों ने चार मुकाबलों में तीन-तीन मैच अपने नाम किये हैं. अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पंजाब की टीम है. तो चौथे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स है. ये मैच जो भी टीम जीतेगी, वह अंक तालिका में नंबर 1 स्थान पर आ जाएगी.
Set your whistle clocks makkale! It's a 4 PM matchday and we take on the the Kings XI Punjab at our very own #AnbuDen! #WhistlePodu #Yellove #CSKvKXIP ?? pic.twitter.com/eNvs2M8vvn
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 6, 2019
बहरहाल, CSK vs KXIP से पहले हम आपको बताने जा रहे हैं उन 5 दिलचस्प आंकड़ों के बारे में जिससे Dream 11 Team बनाने में आसानी होगी.
1) पिछले 15 आईपीएल मैचों में सिर्फ एक बार चेन्नई सुपर किंग्स को चेपक स्टेडियम में हार का सामना करना पड़ा है. आखिरी बार, साल 2015 में इस मैदान पर मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था.
Jr. Watto – Today's super mascot for the lions as they head to the #AnbuDen! #WhistlePodu #Yellove #CSKvKXIP ?? pic.twitter.com/8mkaHZlm0H
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 6, 2019
2) किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इमरान ताहिर ने पिछले छह मुकाबलों में 11 विकेट हासिल किये हैं. इस दौरान ताहिर की गेंदबाजी औसत लगभग 18 की रही है. यानी हर 18 गेंदों के बाद ताहिर पंजाब के बल्लेबाज को आउट करते हैं.
3) किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ एमएस धोनी का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. धोनी ने लगभग 55 की औसत से पंजाब के खिलाफ रन बनाए हैं. 19 पारियों में धोनी के बल्ले से कुल 548 रन निकले हैं. इस दौरान धोनी ने पांच पचासे लगाए हैं.
#Thala – Battle Ready! Roar #AnbuDen! #WhistlePodu #Yellove ?? pic.twitter.com/WX5HkPe6sA
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 6, 2019
4) चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एमएस धोनी का ये 150वां आईपीएल मैच होगा. वहीं, चेपक स्टेडियम में 50वीं बार धोनी चेन्नई के लिए मैच खेलने उतरेंगे.
5) सुरेश रैना ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 744 रन बनाए हैं. सुरेश रैना ने 21 पारियों में एक शतक और तीन अर्धशतक भी पंजाब के खिलाफ लगाए हैं.