टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली की बादशाहत कायम, नाथन लियोन-बुमराह को हुआ बड़ा फायदा
Published on: Dec 20, 2018 4:26 pm IST|Updated on: Dec 20, 2018 4:36 pm IST
गुरूवार को आईसीसी ने टेस्ट की ताजा रैंकिंग जारी की है. जिसमें विराट कोहली ने एक बार फिर अपनी बादशाहत कायम रखी है. बल्लेबाजी में 934 अंकों के साथ विराट कोहली पहले स्थान पर बने हुए हैं. गौर हो, अभी हाल ही में पर्थ टेस्ट मैच में विराट कोहली ने पहली पारी में 123 रनों की शानदार पारी खेली थी.
विराट कोहली की बादशाहत कायम
हालांकि, कोहली टीम इंडिया को मैच जिताने में नाकामयाब रहे थे. लेकिन, उन्हें बल्लेबाजी में 14 अंकों का फायदा हुआ है. इससे पहले कोहली को 920 अंक हासिल थे. वहीं, श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में 92 रन बनाने वाले केन विलियम्सन को सिर्फ दो अंक का फायदा हुआ.
ICC Rankings – @imVkohli consolidates his position at the top.
Fast bowlers Mohammad Shami and Jasprit Bumrah also move up in the list for bowlers.
Full details here – https://t.co/g0VBTNDPgd pic.twitter.com/X7sRHTNIB5
— BCCI (@BCCI) December 20, 2018
विलियम्सन कोहली के बाद दूसरे नंबर पर हैं. उनके 915 अंक है. वहीं, तीसरे नंबर पर स्टीव स्मिथ बने हुए हैं. जबकि चौथे नंबर पर भारत के टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा काबिज हैं.
नाथन लियोन ने टॉप-10 में की एंट्री
गेंदबाजी में नाथन लियोन का बड़ा फायदा हुआ है. दाएं हाथ के इस ऑफ स्पिनर ने पर्थ में आठ विकेट हासिल किये थे. और ऑस्ट्रेलिया को 146 रनों की जीत दिलाने में मदद की थी. लिहाजा, अब वह रैंकिंग सातवें नंबर पर आ गये हैं. जबकि जोश हेजलवुड ने भी दो स्थानों का छलांग लगाया है. और अब रैंकिग में नौंवें स्थान पर आ गये हैं.
Breaking: Nathan Lyon storms into the ?10!
Find out who else has made significant gains in the latest @MRFWorldwide ICC Men's Test Player Rankings!
➡️ https://t.co/1K7gchedET pic.twitter.com/eNFDlP5CwU
— ICC (@ICC) December 20, 2018
बुमराह-हेजलवुड को भी हुआ फायदा
बता दें, हेजलवुड ने पर्थ में चार विकेट हासिल किये थे. टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने जब से टेस्ट में डेब्यू किया है. वह लगातार विकेट निकाल रहे हैं. पर्थ टेस्ट में बुमराह ने पांच विकेट चटकाए. हालिया रैंकिंग में उन्होंने पांच स्थानों का छलांग लगाया है. और अब वह 28वें स्थान पर आ गये हैं.
ख्वाजा टॉप-10 के करीब
उधर, ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने दूसरी पारी में 72 रन बनाए थे. अब वह रैंकिंग में 12वें नंबर पर हैं. और अगले मेलबर्न टेस्ट में ख्वाजा शतक बनाते हैं. तो टेस्ट मैच खत्म होते-होते वह टॉप-10 में आ जाएंगे. उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को भी तीन स्थानों का फायदा मिला है. और अब वह 15वें नंबर हैं.
पांड्या ब्रदर्स के बाद आईपीएल में ‘सिंह ब्रदर्स’ मचाएंगे धूम, नीलामी में हुई करोड़ों की बरसात