AUS vs IND: विराट कोहली और टिम पेन के झगड़े पर खुश ऑस्ट्रेलियाई कोच,कह दी ये बड़ी बात
Published on: Dec 19, 2018 5:02 pm IST|Updated on: Dec 19, 2018 5:03 pm IST
पर्थ के मैदान पर हुई भारतीय कप्तान विराट कोहली और टिम पेन के बीच जुबानी जंग ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर को बेहद पसंद आयी है। लैंगर ने कहा की दोनों कप्तानों के बीच हुई जुबानी जंग किसी भी तरीके से अपमानजनक नहीं थी, और दोनों ही कप्तान मैच पर अपना दबदबा जताने का प्रयास कर रहें थें।
"I think he brings out the competitive spirit in a lot of people"
The two skippers have their say on the Perth verbals #AUSvIND pic.twitter.com/Axs17biHyz
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 18, 2018
कोहली-पेन की भिड़ंत जायज
ऑस्ट्रेलिया टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने विराट कोहली और टिम पेन के बीच हुई नोकझोंक को जायज बताया है। लैंगर ने कहा की दोनों ही कप्तान मैच में अपना दबदबा जमाने का प्रयास कर रहें थे। लैंगर ने फॉक्स क्रिकेट से बातचीत में कहा की दोनों के बीच हुई झड़प हास्यपूर्ण थी, उसमें कुछ भी अपमानजनक नहीं था।
Test legend and former skipper Ricky Ponting has his say on the exchanges between rival captains Tim Paine and Virat Kohli: https://t.co/YwVwtc523J #AUSvIND pic.twitter.com/scXZeQB7aA
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 18, 2018
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कहा की इस तरह की घटना टेस्ट मैच का हिस्सा है, इसमें मुझे कुछ भी गलत नजर नहीं आता है। वही लैंगर ने कहा की उन्हे खुशी है की उनकी टीम ने भारत के इस आक्रामक रवैये का मैदान पर डट कर सामना किया।
More cheeky banter caught on the TV stump mic! #AUSvIND pic.twitter.com/pDbuJIfJJI
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 17, 2018
गौरतलब है पर्थ टेस्ट मैच के दौरान दोनों कप्तानों के बीच मैदान पर काफी गहमागहमी वाला माहौल देखने को मिला था। विराट कोहली और टिम पेन लगातार एक दूसरे पर लगातार तंज कसते हुए नजर आए थे।
रोमांचक हुई टेस्ट सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की श्रखंला 1-1 से बराबर हो चुकी है। एडिलेड टेस्ट मैच में जहां भारतीय टीम ने कंगारुओं को 31 रन से मात दी थी। वही पर्थ के मैदान पर खेलें गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 146 रनों से मात दी थी।
Mitchell Johnson has declared star off-spinner Nathan Lyon should be first picked in Australia's Test side: https://t.co/env0zwqO9Q pic.twitter.com/EFU0XL5CT8
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 19, 2018
गौरतलब है की पर्थ टेस्ट मैच में भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम बुरी तरह से फ्लॉप रहा था। 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की पूरी टीम महज 140 रनों पर ढ़ेर हो गई थी। चार मैचों की सीरीज का तीसरा मैच बुधवार से मेलबर्न में खेला जाएगा।