AUS vs IND : हार से बौखलाए टिम पेन का फूटा स्टार्क पर गुस्सा, सुनाई खरी-खोटी
Published on: Dec 11, 2018 1:59 pm IST|Updated on: Dec 11, 2018 2:00 pm IST
ऑस्ट्रेलिया के अब तक के सबसे कमजोर टेस्ट कप्तान टिम पेन हार से बेहद हताश हैं. यही वजह है कि टिम पेन अपनी फ्लॉप बल्लेबाजी से कहीं ज्यादा बाकी खिलाड़ियों पर हार का ठिकरा फोड़ रहे हैं. हार से बौखलाए टिम पेन का गुस्सा तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर फूट पड़ा है. पेन का मानना है कि मिचेल स्टार्क की खराब फॉर्म टीम की नैया डुबो दी है.
मिचेल स्टार्क पर बोले टिम पेन
टिम पेन ने अपने बयान में कहा,”हमलोग ने सोचा था कि इंडिया को पहली पारी में 200-210 के अंदर पैक कर देंगे. लेकिन, मौका हाथ से निकल गया. मिचेल स्टार्क से टीम को बहुत उम्मीदें थी. हमें लगा था कि वह भारतीय बैटिंग लाइन-अप की धज्जियां उड़ा देंगे. लेकिन, अब बेस्ट स्टार्क और खराब फॉर्म से जूझ रहे स्टार्क में एक लंबी गैप आ गयी है. हालांकि, ये अब ये फासला कम जरूर हो रहा है. लेकिन, मेरे ख्याल से पहली पारी में वह अपने चरम फॉर्म में नहीं थे. ”
#TimPaine criticises #MitchellStarc, reveals reasons for Australia's Adelaide Test loss#INDvAUS
READ: https://t.co/SEqnkyRPRX pic.twitter.com/0ldpLdricO
— CricketNDTV (@CricketNDTV) December 11, 2018
शेन वॉर्न का ऑस्ट्रेलिया को गुरूमंत्र
हालांकि, कप्तान टिम पेन ने टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को भी जमकर लताड़ा. उधर, महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने भी आगामी पर्थ टेस्ट को लेकर बात की. वॉर्न ने कहा,”पर्थ की पिच उछाल देती है. ऐसे में हम एक बदलाव कर सकते हैं.
सुना है मार्कस स्टोइनिस ने इसी मैदान पर पिछले मैच में 85 और 60 रनों की शानदार पारी खेली है. ऐसे में बल्लेबाज पीटर हैंड्सकोंब की जगह स्टोइनिस को टीम में लेना सही रहेगा.”
Warne backs Hazlewood to lead if injury rules Paine out of second Test.
MORE: https://t.co/mQaBqdkD9C pic.twitter.com/PAAL4wxCWu
— Fox Cricket (@FoxCricket) December 10, 2018
आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया को भारत ने पहले टेस्ट मैच में 31 रनों से मात दी. ये मुकाबला बेहद करीबी था. लेकिन, अंत में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और कई मौकों को उन्होंने बनाया.
लिहाजा, एडिलेड में 15 सालों बाद टीम को जीत मिली. अब अगला टेस्ट मैच 14 तारीख से पर्थ में शुरू हो रहा है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि मेजबान टीम इस टेस्ट में वापसी करते हैं या फिर नतीजा ज्यों का त्यों रहेगा.