IPL Auction 2019 : इन तीन धाकड़ बल्लेबाजों पर लग सकती है सबसे महंगी बोली
Published on: Dec 17, 2018 1:56 pm IST|Updated on: Dec 17, 2018 1:59 pm IST
आईपीएल सीजन 12 की नीलामी में अब एक दिन से भी कम का समय बाकी रह गया है. 18 दिसंबर को जयपुर में होने वाले इस नीलामी में कुल 346 खिलाड़ियों की किस्मत दाँव पर लगेगी. इससे पहले आईपीएल में नीलामी के लिए कुल 1003 खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया था.
जयपुर में होगी आईपीएल नीलामी
लेकिन, फ्रेंचाइजियों ने छांट कर इसे 346 कर दिया. इस बार ऑक्शन में कुल नौ खिलाड़ी ऐसे हैं. जिन्होंने अपनी रकम दो करोड़ रूपये रखा है. ब्रेंडन मैकुलम, क्रिस वोक्स, लसिथ मलिंगा, शॉन मार्श. कॉलिन इनग्राम, मैथ्यूज, डार्सी शोर्ट और कोरी एंडरसन का नाम शामिल है.
खैर, ये तो हो गये उन स्टार खिलाड़ियों के नाम जिन्हें मोटी रकम इस नीलामी में मिल सकती है. लेकिन, कुछ ऐसे अंजाने चेहरे भी हैं. जो महंगे खिलाड़ी के रूप में उभर आ सकते हैं.
1) शिमरोन हेटमेयर : वेस्टइंडीज के इस तूफानी बल्लेबाज पर हर फ्रेंचाइजियों की नजर होगी. भारत आकर जिस तरह हेटमेयर ने भारतीय गेंदबाजों की हेकड़ी निकाली थी. वो वाकई काबिल-ए-तारीफ था. अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए हेटमेयर जाने जाते हैं. मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज हैं. और चौके-छक्के लगाने पर विश्वास रखते हैं.
टीम इंडिया के खिलाफ शिमरोन हेटमेयर ने पहले मैच में ही 106 रनों की विस्फोटक इनिंग खेली थी. कुल पांच मैचों में उन्होंने 140 की स्ट्राइक रेट से 259 रन ठोके थे. इसके अलावा सीपीएल में भी हेटमेयर ने महज 12 मैचों में 148 की लाजवाब स्ट्राइक रेट से 440 रन बनाए थे.
2) निकोलस पूरन : वेस्टइंडीज के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने टी10 लीग में धमाल मचाने के बाद सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. नॉदर्न वॉरियर्स के लिए खेलते हुए टी10 लीग में निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 324 रन बनाए थे.
इस दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा 34 छक्के भी लगाए. यहीं नहीं, भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में निकोलस पूरन ने महज 25 गेंदों में 53 रन ठोके थे.
3) जॉनी बेयरस्टो : शुरूआती समय में जॉनी बेयरस्टो को हर कोई टेस्ट स्पेशलिस्ट समझते थे. लेकिन, लिमिटेड ओवर में बेयरस्टो ने खुद को अच्छी तरह से ढाला है. इस साल वनडे में उन्होंने 22 मैच खेले हैं. इस दौरान चार शतकों की मदद से 1025 रन ठोके हैं.
हाल ही में हुए टी10 लीग के एक मैच में बेयरस्टो ने महज 24 गेंदों में ही नाबाद 84 रन ठोक डाले. सबसे महंगे न सही लेकिन बेयरस्टो ऐसे खिलाड़ी हैं. जिन्हें कोई भी टीम नजरअंदाज नहीं कर सकती है.
HB-W vs PS-W Dream 11 Team विमेंस बिग बैश लीग 2018-19 Match Prediction, Team News, Playing 11