बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बने शिखर धवन के लिए सिरदर्द, हो चुके हैं इतनी बार आउट

Published on: Feb 4, 2019 12:02 pm IST|Updated on: Feb 4, 2019 12:49 pm IST

भारत ने दस साल बाद न्यूजीलैंड को उसी के घर में 4-1 से हरा वनडे सीरीज पर कब्जा कर लिया। वही, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के बल्ले से निकले रन ने टीम को राहत भी जरुर दी होगी।

लेकिन इसी सीरीज के दौरान एक बार फिर शिखर धवन की बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों को ना खेल पाने की कमजोरी खुल कर सामने आयी। पांच मैचों की वनडे सीरीज के दौरान ट्रेंट बोल्ट ने चार दफा शिखर धवन को पविलियन की राह दिखाई।

 

बाएं हाथ के गेंदबाज बने कमजोरी

भारत ने न्यूजीलैंड को आखिरी वनडे मुकाबलें में 35 रनों से मात देकर दस साल बाद न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज पर कब्जा कर लिया। भारत ने न्यूजीलैंड में आखिरी बार एकदिवसीय सीरीज साल 2009 में अपने नाम की थी। लेकिन इस सीरीज के दौरान भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को ट्रेंट बोल्ट ने चार बार अपने शिकार बनाया।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों ने पिछले एक साल में शिखर धवन को बेहद परेशान किया है। इंग्लैंड दौरे पर भी शिखर धवन को डेविड विली ने चार दफा आउट किया था।

बोल्ट के आगे पस्त धवन

न्यीजीलैंड सीरीज के दौरान शिखर धवन के बल्ले से रन जरुर निकले, लेकिन बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के आगे वह एक बार फिर बेबस नजर आए। पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज में बोल्ट ने धवन को चार दफा आउट किया।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के आगे शिखर अंदर आती गेंदों पर बेहद असहज नजर आए है। इंग्लैंड दौरे पर भी शिखर बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के आगे घुटने टेकते नजर आए थें।

 

वर्ल्ड कप में हो सकता है काम खराब

शिखर धवन के बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के आगे पस्त होने की कमजोरी विश्व कप में भारत को काफी महंगी पड़ सकती है। खासतौर पर इंग्लैंड की कंडिशन में जहां तेज गेंदबाजों को बेहद मदद मिलती है।

ट्रेंट बोल्ट जैसे गेंदबाज पिच से मदद मिलने पर क्या कर सकते है उसका नमूना उन्होनें चौथे वनडे में दिखाया था। ऐसे में गब्बर को अगर अपनी दहाड़ से विपक्षी खेमे में खलबली मचानी है, तो इस कमजोरी से जल्द से जल्द पार पाना होगा।

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article