बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बने शिखर धवन के लिए सिरदर्द, हो चुके हैं इतनी बार आउट
Published on: Feb 4, 2019 12:02 pm IST|Updated on: Feb 4, 2019 12:49 pm IST
भारत ने दस साल बाद न्यूजीलैंड को उसी के घर में 4-1 से हरा वनडे सीरीज पर कब्जा कर लिया। वही, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के बल्ले से निकले रन ने टीम को राहत भी जरुर दी होगी।
???#TeamIndia pic.twitter.com/zSF8q1YBED
— BCCI (@BCCI) February 3, 2019
लेकिन इसी सीरीज के दौरान एक बार फिर शिखर धवन की बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों को ना खेल पाने की कमजोरी खुल कर सामने आयी। पांच मैचों की वनडे सीरीज के दौरान ट्रेंट बोल्ट ने चार दफा शिखर धवन को पविलियन की राह दिखाई।
बाएं हाथ के गेंदबाज बने कमजोरी
भारत ने न्यूजीलैंड को आखिरी वनडे मुकाबलें में 35 रनों से मात देकर दस साल बाद न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज पर कब्जा कर लिया। भारत ने न्यूजीलैंड में आखिरी बार एकदिवसीय सीरीज साल 2009 में अपने नाम की थी। लेकिन इस सीरीज के दौरान भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को ट्रेंट बोल्ट ने चार बार अपने शिकार बनाया।
The taste of victory always leaves a smile on the face.
Thank you for always encouraging us.
Rab rakha?#TeamIndia #Winning pic.twitter.com/NZa5lKCA2t— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) January 23, 2019
बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों ने पिछले एक साल में शिखर धवन को बेहद परेशान किया है। इंग्लैंड दौरे पर भी शिखर धवन को डेविड विली ने चार दफा आउट किया था।
बोल्ट के आगे पस्त धवन
न्यीजीलैंड सीरीज के दौरान शिखर धवन के बल्ले से रन जरुर निकले, लेकिन बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के आगे वह एक बार फिर बेबस नजर आए। पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज में बोल्ट ने धवन को चार दफा आउट किया।
The series now heads to the capital! There's still time to win the ultimate cricket experience with @Wellington_NZ. Enter here | https://t.co/2OktUEKpf9 #NZvIND pic.twitter.com/6HnLNDG6Ez
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 31, 2019
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के आगे शिखर अंदर आती गेंदों पर बेहद असहज नजर आए है। इंग्लैंड दौरे पर भी शिखर बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के आगे घुटने टेकते नजर आए थें।
वर्ल्ड कप में हो सकता है काम खराब
शिखर धवन के बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के आगे पस्त होने की कमजोरी विश्व कप में भारत को काफी महंगी पड़ सकती है। खासतौर पर इंग्लैंड की कंडिशन में जहां तेज गेंदबाजों को बेहद मदद मिलती है।
Boult again! ⚡️⚡️ and it is Sharma. Looking to drive but he can only pop it back to Boult in his follow through. India 23-2 as Rayudu joins Gill. LIVE scoring | https://t.co/GB9AZdmmkL #NZvIND ? = @PhotosportNZ pic.twitter.com/3LQQWGFGM5
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 31, 2019
ट्रेंट बोल्ट जैसे गेंदबाज पिच से मदद मिलने पर क्या कर सकते है उसका नमूना उन्होनें चौथे वनडे में दिखाया था। ऐसे में गब्बर को अगर अपनी दहाड़ से विपक्षी खेमे में खलबली मचानी है, तो इस कमजोरी से जल्द से जल्द पार पाना होगा।