पांचवें वनडे में रोहित शर्मा अपने नाम कर सकते हैं ये 3 बड़े रिकॉर्ड्स

Published on: Oct 31, 2018 4:16 pm IST|Updated on: Oct 31, 2018 4:22 pm IST

टीम इंडिया के हिटमैन Rohit Sharma इस समय अपने करियर के सबसे शानदार दौर से गुजर रहे हैं. मैच दर मैच रोहित मैदान में लगातार रन बना रहे हैं और वनडे क्रिकेट में ढेरों रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 162 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. और कई बड़े रिकॉर्ड्स उन्होंने ध्वस्त भी किये थे. पांचवां वनडे तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. और इस मैच में भी हिटमैन कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. आइये जानते हैं ऐसे ही उन 3 बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में :

 

 

पांचवें एकदिवसीय मुकाबले में विंडीज के इस गेंदबाज का खेलना मुश्किल

1) एक सीरीज में 3 बार 150+ से ज्यादा रन :

रोहित शर्मा इस सीरीज में दो बार 150 से ज्यादा रनों की पारी खेल चुके हैं. वहीं, वनडे क्रिकेट में उन्होंने ये कारनामा सबसे ज्यादा सात बार किया है. अगर पांचवें और आखिरी वनडे में रोहित एक और 150+ रनों की पारी खेलते हैं. तो एक सीरीज में तीन बार ये मुकाम हासिल करने वाले वह पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.

(Pic Credit : BCCI)

2) 200 वनडे छक्के :

बता दें, रोहित के नाम इस समय वनडे क्रिकेट में 198 छक्के दर्ज है. दो छक्के लगाते ही रोहित शर्मा वनडे में 200 का आंकड़ा छू लेंगे. उनसे ज्यादा भारत के एमएस धोनी हैं जिनके नाम 217 छक्के दर्ज हैं. वहीं, वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा छक्का मारने का रिकॉर्ड शाहिद अफरीदी (351) के नाम है. हालांकि, रोहित सबसे तेज 200 छक्के मारने वाले बल्लेबाज जरूर बन जाएंगे. पाकिस्तान के अफरीदी ने ये कारनामा 205वें वनडे किया था. जबकि भारत के इस सलामी बल्लेबाज ने अब तक 192 वनडे ही खेले हैं.

(Pic Credit : BCCI)

3) 11 हजारी बनेंगे रोहित :

भारतीय टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा अपने 11000 इंटरनेशनल रनों से सिर्फ 44 रन दूर हैं. रोहित भारत के लिए अब तक तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 10956 रन बना चुके हैं.

(Pic Credit : BCCI)
For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article