IND vs AUS 2018: मुकाबले से पहले रोहित शर्मा का बड़ा बयान, कहा-जंग के लिए तैयार हैं हम

Published on: Nov 19, 2018 3:08 pm IST|Updated on: Nov 19, 2018 3:10 pm IST

लिमिटेड ओवर के उपकप्तान रोहित शर्मा ने आगामी ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर काफी बातचीत की है. रोहित शर्मा का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया को हराना हमेशा से चैलेंजिंग रहा है. और यहाँ खेलना हमेशा स्पेशल होता है. लेकिन, इसके लिए वह पूरी तैयार भी हैं. गौरतलब है कि इस समय टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. जहाँ टीम को तीन टी20 मैच, चार टेस्ट मैच और तीन वनडे मैच भी खेलना है.

रोहित शर्मा को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

रोहित ने अपने बयान में कहा,”विदेशी टूर पर जाना हमेशा स्पेशल होता है. खासकर, ऑस्ट्रेलिया में. ये वो जगह है जहाँ आप बहुत कुछ हासिल कर सकते हो. मुझे याद है जब पिछली बार जब हमने यहाँ टेस्ट सीरीज खेली थी. तो दो मैच हमलोग हार गये थे और एक मैच ड्रा निकला था. लेकिन, मुझे लगता है हमलोग जीत के बेहद करीब थे, मुख्य तौर पर ब्रिसबेन में.”

 

ब्रिसबेन में सबसे बड़ा चैलेंज

आपको बता दें, 22 नवंबर को भारतीय टीम पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में खेलेगी. द गाबा स्टेडियम की पिच काफी उछाल लेती है. और यहाँ पेसरों को काफी मदद मिलती है. इस पर रोहित कहते हैं,” मेरे ख्याल से ब्रिसबेन की पिच ऑस्ट्रेलिया की सबसे तेज पिच है. मैंने पर्थ में नहीं खेला है. लेकिन, जब भी ब्रिसबेन हमारा मुकाबला हुआ है. वो बहुत ही संघर्षमय रहा है. इसलिए, बतौर बल्लेबाज हमलोग इस बार पूरी तरह तैयार हैं. लेकिन, ये आसान नहीं होने वाला है. फिर भी कुछ अद्भुत प्रदर्शन करने की उम्मीद से हमलोग उतरेंगे.”

 

इस साल चला है हिटमैन का बल्ला

 

गौर हो, उपकप्तान रोहित शर्मा का बल्ला इस साल लिमिटेड ओवर क्रिकेट खूब चला है. रोहित शर्मा ने पिछली 16 पारियों में 149 की स्ट्राइक रेट से 560 रन ठोके हैं. इसके अलावा रोहित साल 2018 में 1143 रन भी बना चुके हैं. हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा ने अपने टी20 करियर का चौथा शतक ठोका था.

छह महीने से बिना तनख्वाह लिए क्रिकेट खेल रही हैं पाकिस्तानी महिला खिलाड़ी, जानें इसके पीछे की वजह

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article