महिला WT20 : इस मामले में मिताली राज ने छोड़ा रोहित शर्मा-विराट कोहली को काफी पीछे
Published on: Nov 16, 2018 6:25 pm IST|Updated on: Nov 16, 2018 6:38 pm IST
अमूमन, ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है जब कोई भी खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को पीछे छोड़े. वर्ल्ड क्रिकेट में विराट कोहली और रोहित शर्मा का इस समय दबदबा है. सीरीज दर सीरीज रोहित शर्मा और विराट कोहली रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाते और तोड़े जा रहे हैं. लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी कि रोहित-विराट को एक महिला बल्लेबाज ने पीछे छोड़ दिया है. जी हाँ, महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पछाड़ा है.
मिताली राज ने तोड़ा रोहित-विराट का रिकॉर्ड
35 साल की मिताली राज ने बीती रात आयरलैंड के खिलाफ 56 गेंदों में 51 रनों की बेहतरीन पारी खेली. मिताली की इस अर्धशतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया ने ये मैच आसानी से जीत लिया. लेकिन, मिताली ने टी20 क्रिकेट में एक अनोखा मुकाम हासिल किया. दरअसल, मिताली राज भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गयी है. मिताली के नाम इस समय 2283 रन है. इस दौरान मिताली ने 80 पारियां खेली है और 17 अर्धशतक भी लगाई हैं.
Mithali Raj tops an illustrious list of India's most prolific T20I run-scorers ???
1️⃣ @M_Raj03
2️⃣ @ImRo45
3️⃣ @imVkohli
4️⃣ @ImHarmanpreet
5️⃣ @ImRaina
6️⃣ @msdhoni pic.twitter.com/SmQt9LjLzu— ICC (@ICC) November 15, 2018
वहीं, रोहित शर्मा के नाम टी20 क्रिकेट में कुल 2207 रन है. इस दौरान रोहित ने भी 80 पारियों का सहारा लिया है. वहीं, कप्तान विराट कोहली ने महज 58 पारियों में 2102 रन बनाए हैं. जबकि चौथे नंबर पर हरमनप्रीत कौर हैं. जिन्होंने 80 पारियों में 1827 रन बनाए हैं.
मिताली ‘महिला क्रिकेट की सचिन’
आपको बता दें, मिताली राज को महिला क्रिकेट की सचिन तेंदुलकर कहा जाता है. उनके नाम वनडे इंटरनेशनल में भी सबसे ज्यादा रन और अर्धशतक है. मिताली राज ने 197 मैचों में 6550 रन बनाए हैं. इस दौरान वह सात शतक और 51 अर्धशतक लगा चुकी है. आज अगर भारतीय महिला टीम बुलंदियों को छू रही हैं. तो इसके पीछे मिताली का बड़ा हाथ है. साथ में झूलन गोस्वामी भी उतनी ही तारीफ़ की हकदार हैं.
India's record run-scorer in T20Is, @M_Raj03, was on top form again with a half-century to help her side into the @WorldT20 semi-finals!
Watch the highlights of her innings, delivered by @oppo #FlashCharge! ⚡️#WT20 #WatchThis pic.twitter.com/A4Tkj9BPJR
— ICC (@ICC) November 16, 2018
मिताली ने एक सिरे से महिला टीम को बनाया है. या यूँ कहिये कि चलना सिखाया है. फिलहाल, भारतीय टीम आयरलैंड को 51 रनों से हराकर सेमीफाइनल की टिकट कटा चुकी हैं. ऐसे में उम्मीद करते हैं कि मिताली राज संन्यास लेने से पहले एक विश्व कप भारत को जीताकर जरूर जाएं.
AUS VS SA DREAM11 एकमात्र टी20 मैच TEAM PREVIEW, MATCH PREDICTION, PLAYING 11